वर्तमान समय में मैसेजिंग ऐप whatsapp उपभोक्ता के बीच विडीयो कॉलिंग और चैटिन्ग का सबसे महत्वपूर्ण माध्यम बन गया है । मौजूदा समय कोरोना महामारी में तालाबंदी के दौरान इंस्टैन्ट मैसेजिंग ऐप whatsapp का वीडियो कॉलिंग के लिए सबसे अधिक उपयोग किया गया ।
हालांकि, इसका अधिक उपयोग इसलिए किया गया है क्योंकि महामारी के ऐसे समय में दोस्तों एवं परिवारों से दूरी के अहसास को कम करने के लिए वीडियो कॉलिंग सरल तरीका है । यदि हम चैटिन्ग की बात करते हैं तो सबसे पहले whatsapp का ही नाम आता है । हमारे whatsapp पर कई कंटैक्ट होते है जिनसे हम हमेशा चैटिन्ग करते हैं यदि आप ये जानना चाहते हैं कि आप whatsapp पर सबसे अधिक किससे चैटिन्ग करते हैं तो यह जानने का तरीका बहुत सरल है । आप बहुत आसानी से इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
यहाँ भी पढ़े :– आइसक्रीम कोन बनाने का व्यवसाय चालू करें और कमाए अच्छा लाभ
WhatsApp Update
परंतु उसके लिए आपको whatsapp के कुछ टिप्स की जानकारी प्राप्त कर लेना बेहद आवश्यक है । तो आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से यह जानकारी देने जा रहे हैं कि आप कैसे यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि whatsapp पर सबसे अधिक चैटिन्ग किससे करते हैं और क्या है इसका तरीका ।
यहाँ भी पढ़े :– अगर आप नॉन एयरटेल यूजर है तो भी आप एयरटेल xstream का लाभ उठा सकते है
whatsapp पर सबसे अधिक किससे होती है बात, इसकी जानकारी हासिल करने के लिए इस स्टेप्स को फ़ाॅलो करे !
- इसके लिए आपको सबसे पहले खुद का whatsapp अकाउंट को खोलना होगा । आपके राइट साइड में तीन डाॅट्स दिखाई देंगे आपको उसपे क्लिक करना है फ़िर आपको सेटिंग के ऑप्शन का चयन करना है ।
- जैसे आप सेटिंग के विकल्प का चयन करते हैं उसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन आयेंगे । ये सब में आपको डाटा एंड स्टोरेज Usage पर क्लिक करना है ।
- आपको डाटा एंड स्टोरेज usage पर क्लिक करने के बाद manage स्टोरेज का विकल्प प्राप्त होगा । इसपर आपको क्लिक करना होता है ।
- जैसे ही आप manage स्टोरेज पर टैप करते है वैसे ही आपके सामाने एक सूची खुल जाएगा । इसमे यह डिटेल्स दी गई होगी कि किस whatsapp उपभोक्ता ने कितना स्टोरेज स्पेस लिया है ।
- उसके बाद काॅन्टेक्ट के नाम पर टैप कर आप यह जानकारी हासिल कर पाएंगे कि आपने किसको कितना टेक्स्ट एसएमएस, वीडियो, पिक्चर सेंड की है । गौर करने वाली बात यह है कि आपके सूची में सबसे फ़स्ट में जिस भी व्यक्ति का नाम होगा इसका मतलब यह है कि आपने सबसे अधिक उसी व्यक्ति को टेक्स्ट एसएमएस, वीडियो एवं फ़ोटो सेंड करी है । यदि आप डाटा स्टोरेज को खाली करना चाहते हैं तो आप उस नाम पर टैप करके डाटा को डिलीट कर सकते हैं जिसकी वजह से आपका स्टोरेज बिल्कुल खाली हो जाएगा ।
यहाँ भी पढ़े :– ऐसे शुरू करें दाल बनाने के मिल का व्यवसाय, खेलेंगे हजारों में !
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |