वर्तमान समय में कपड़े धोने के लिए व्यक्ति कई तरह के चीज़ों का इस्तेमाल करते है और बाजार में भी कई तरह के सामग्री मौजूद है । जैसे :- कपड़े धोने के लिए साबुन, डिटर्जेंट पाउडर इत्यादि । अगर देखा जाए तो बहुत से ऐसे आदमी है जो कपड़े धोने के लिए ज्यादातर साबुन का इस्तेमाल करते है । ऐसे में डिटर्जेंट साबुन की मांग मार्केट में बनी हुई है, अगर आप डिटर्जेंट साबुन बनाने का व्यवसाय चालू करना चाहते है तो आप इस लेख में बताए गए विधि का पालन करके कर सकते है ।
यहाँ भी पढ़े :– ऐसे शुरू करें घर के मसालों का व्यवसाय, होगी दुगुनी कमाई, जाने पूरी प्रक्रिया !
Detergent Soap Making Business
कपड़े धोने के साबुन बनाने के लिए आवश्यक कच्ची सामग्री ?
- सोडा पाउडर (दाम) 21 रुपए प्रति किलो ।
- डोलोमाइट पाउडर (दाम) 3 रुपए प्रति किलो ।
- एसिड घोल (दाम) 84 रुपए लीटर ।
- सोडियम सिलिकेट (दाम) 33 रुपए प्रति किलो ।
- रंग (दाम) 6 रुपए प्रति किलो ।
- परफ्यूम (दाम) 600 रुपए प्रति किलो ।
- पॉलिमर (दाम) 58 रुपए किलो ।
- एओएस (दाम) 45 रुपए किलो ।
यहाँ भी पढ़े :– पानी पूरी का व्यवसाय चालू करके कमाएं हजारों रुपए प्रतिदिन, जानिए व्यवसाय चालू
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
कपड़े धोने के साबुन बनाने के लिए मशीन ?
- सोप मेकिंग डाई
- मिक्सर मशीन
अगर आप सोप मेकिंग एवं मिक्सर मशीन कि खरीदारी करना चाहते है तो आप ऑफलाइन और ऑनलाइन के तहत भी कर सकते है ।
यहाँ भी पढ़े :– इन ऐप से रहे सतर्क नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान, आरबीआई ने दी ग्राहकों को
साबुन बनाने के व्यवसाय में लगने वाली लागत ?
कपड़े धोने के साबुन बनाने का व्यवसाय स्थापित करते है और सोप मेकिंग मशीन कि खरीदारी करते है तो आपको करीब 3 लाख रुपए का निवेश करना होगा ।
कपड़े धोने के साबुन बनाने की विधि ?
हर आदमी डिटर्जेंट सोप बनाने का व्यवसाय चालू कर सकते है । क्योंकि, इसमें ना पढ़ाई से लेना देना है और ना डिग्री से लेना देना है, बस आदमी को साबुन बनाने की विधि आनी चाहिए ।
- सर्वप्रथम मिक्सर मशीन को चालू कर लें और जरूरत के हिसाब से डोलोमाइट पाउडर को डाल दें ।
- अब आप कम से कम 3 किलो सोडा पाउडर उसमें मिला दें ।
- इसके अलावा जब डोलोमाइट पाउडर एवं सोडा पाउडर मिक्स हो रहा तो उसमें आप 20 किलो एसिड डाल दें । इसके बाद आपको 4 किलो के करीब एओएस डालना होगा ।
- अब आपको कम से कम 30 मिनट तक मशीन को चालू करके छोड़ देना है, ताकि मशीन में डाले गए सभी चीजें आपस में मिश्रित हो जाए ।
- इसके बाद आपको 10 किलो के तकरीबन सोडियम सीलिकेट मिलानी होगी ।
- अब बारी आती है रंग की, आप जिस भी रंग के कपड़े धोने का साबुन बनाना चाहते है, उस रंग को मशीन में डाल दें ।
- फिर आपको पॉलिमर डालने की जरूरत होती है और वो भी 5 किलो के करीब, ऐसा इसलिए क्योंकि इससे लोगों को हांथ में इन्फेंक्शन नहीं होगा ।
- अब साबुन को सेंटेड बनाने के लिए परफ्यूम का इस्तेमाल किया जाता है । इसके लिए 150 मीली परफ्यूम डालनी होती है ।
- ऊपर दिए गए विधि को पालन करने के बाद आपका डिटर्जेंट सोप बनकर तैयार हो जाता है, अब आप इसे पैक करके मार्केट में बेच सकते है ।
यहाँ भी पढ़े :– कम खर्च में आरंभ करें गुड़ बनाने का व्यवसाय, होगी कम खर्च में अच्छी कमाई, जानिए
डिटर्जेंट सोप बनाने के लिए जगह का चुनाव ?
डिटर्जेंट सोप बनाने का व्यवसाय चालू करने के लिए ज्यादा जगह का प्रबंध नहीं करना होगा, केवल आपको 200 वर्ग फीट का जगह चाहिए होता है और इतने जगह में मशीन इत्यादि को स्थापित करके सरल तरीके से व्यवसाय चालू किया जा सकता है ।
डिटर्जेंट सोप बनाने का व्यवसाय चालू करने के लिए आवश्यक लाइसेंस ?
व्यापारिक क्षेत्र में चाहें किसी भी तरह का व्यवसाय चालू किया जाए, लाइसेंस लेना काफी महत्वपूर्ण होता है और ये व्यापारी को भली – भांति समझ में आती है । यही कारण है कि आपको भी लाइसेंस लेना कानूनी रूप से जरूरी है । सर्वप्रथम आपको डिटर्जेंट सोप मेकिंग बिजनेस को पंजीकरण करवाना होगा । इसके अलावा पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के तहत कंसेंट टू ऑपरेट’ एवं कंसेंट टू ईस्टेब्लिश’ का लाइसेंस हासिल करना होगा । इसके साथ ही आपको ट्रेडमार्क का पंजीयन करवाना जरूरी होता है ।
यहाँ भी पढ़े :– जल्द करवा लें यह काम, 5 दिनों तक बंद रहेगी बैंक, फिर नहीं हो पाएगा काम !
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |