Paper Glass Making Business Idea – पेपर ग्लास बनाने का व्यवसाय चालू करें और कमाए हजारों रुपए महीने में, जानिए कैसे चालू करें यह व्यवसाय !

अभी के समय मे यदि आप किसी व्यापार की शुरुआत करने के बारे मे विचार कर रहे हैं तो आप पेपर ग्लास के व्यापार की शुरुआत कर अच्छा खासा लाभ प्राप्त करने के पात्र बन सकते हैं । पेपर ग्लास या कप का निर्माण स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए हानिकारक भी नहीं है । ऐसा इसलिए क्योंकि पेपर ग्लास को हम नष्ट कर सकते हैं लेकिन प्लास्टिक के बने कप या ग्लास को हम नष्ट नहीं कर सकते हैं ।

यहाँ भी पढ़े :– नहीं देना होगा किसी तरह का चार्ज ऐसे बने पतंजलि दिव्य जल के वितरक, 

Paper Glass Making Business Idea

Small Business Idea, Small Budget Business, Small Business, Business, Business Idea, Paper Glass Making Business Idea, How To Start Paper Glass Making Business, Business Plan 2020
Paper Glass Making Business Idea

इससे स्वास्थ्य और पर्यावरण को क्षति भी पहुंचती है । आज के वर्तमान समय में पेपर ग्लास का इस्तेमाल सुपर मार्केट, भोजन कैन्टीन में, होटलो में, शैक्षिक संस्थान में, चाय, कॉफ़ी के दूकानो में और इसके साथ ही किसी शादी की पार्टियो में भी इस्तेमाल में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है । इस वजह से आप इस व्यापार को करने के बारे मे विचार कर सकते हैं ।

पेपर ग्लास बनाने का व्यवसाय चालू करने के लिए बनानी होगी वित्तीय योजना ! 

कोई भी बिजनेस की शुरुआत करने से पहले उसके कामयाबी के लिए स्कीम बनाना बेहद जरूरी होता है । उदाहरण के तौर पर जैसे कि व्यापार में होने वाले इन्वेस्टमेंट, व्यापार की मार्केटिंग पर होने वाले खर्च, कर्मचारियों पर खर्च इत्यादि सभी स्कीम के लिए आपको एक रोड मैप रेडी करना चाहिए । ताकि बिजनेस की शुरुआत करने में किसी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े ।

यहाँ भी पढ़े :– अब आप भी लोगों को क्रिसमस की बधाई स्टिकर के जरिए दे सकते है,

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

मशीन एवं उसकी कीमत ! 

पेपर ग्लास बनाने के लिए दो प्रकार के उपकरण का इस्तेमाल किया जाता है । पहला है पूर्ण ऑटोमेटीक मशीन, इसकी मदद से आप 60 स्केल्ड में 50 से 60 ग्लास का निर्माण बहुत ही आसानी से कर सकते हैं और इसकी कीमत 9 लाख रुपए है । अब दूसरी मशीन की चर्चा करते हैं तो ये है अर्ध स्वाचालित उपकरण । ये मशीन आपको मार्केट में 5 लाख 55 हजार रुपए तक प्राप्त हो जाएगा । हालांकि, आप जिस भी कंपनी का मशीन खरीदते है तो उसकी कीमत कंपनी पर डिपेन्ड करता है ।

पेपर ग्लास निर्माण करने के व्यापार की शुरुआत करने के लिए जगह की जरूरत !

आपको इस व्यापार की शुरुआत करने के लिए 500 Sq फ़ीट जगह में बिजली कनेक्शन की आवश्यकता होगी । यदि आपका मकान बड़ा है और आपके मकान में बहुत खाली जगह है तो इस व्यापार को आप अपने घर से भी शुरुआत कर अच्छा खासा लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।

यहाँ भी पढ़े :– जिओ के इस प्लान को अपनाएं और पाएं एक रिचार्ज प्लान में पूरे वर्ष की वैधता और 740 जीबी डाटा !

पेपर ग्लास बनाने की विधि ! 

पेपर ग्लास का निर्माण तीन स्टेप में होता है : नीचे इन्ही स्टेप्स का वर्णन किया गया है ।

  • पहले स्टेप में ग्लास के साइज के मुताबिक कटिन्ग पाली कोटेड पेपर मशीन में लगाया जाता है और ये थोड़ा गीला जैसा होता है, इसका गोल आकार बनाया जाता है ।
  • इसके बाद दुसरे स्टेप में आपको कोन के नीचे कागज का गोल तली को लगाना होता है ।
  • उसके बाद तीसरे और आखरी स्टेप में ग्लास की जांच विधि को पूरा कर इसको एक सुरक्षित स्थान पर रखा जाता है ।

पेपर ग्लास निर्माण के व्यापार में लगने वाला खर्च ! 

आपको पेपर ग्लास बनाने के बिजनेस की शुरुआत करने में कम से कम 10 लाख से 15 लाख रुपए तक का खर्च करना होता है । आप 2.2 करोड़ पेपर ग्लास बना कर 66 लाख रुपए की कमाई कर सकते हैं ।

  • जगह का कीमत – शहर और स्थान के मुताबिक कीमत लगती है ।
  • मशीन का कीमत – 5 लाख 50 हजार रुपए मे प्राप्त हो जाएगा । कर्मचारियों पर होने वाली मुल्य – इसमे आपको 11 हजार रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं ।
  • पोली कोटेड पेपर की कीमत – 80 हजार रुपए मे प्राप्त हो जाएगा ।
  • पेपर छपाई इत्यादि पर लगने वाली लागत – 1 लाख 60 हजार का खर्च होता है ।
  • पैकिंग सामग्री पर खर्च – 20 हजार रुपए खर्च होता है ।

पेपर ग्लास निर्माण करने में प्रोफ़िट ! 

पेपर ग्लास की रेट उसकी आकार, रचना इत्यादि पर डिपेन्ड करता है । यदि आप प्रिन्टेड ग्लास की निर्माण करते हैं तो इसकी एक ग्लास की रेट लगभग 60 पैसे तक होता है तो आप इसे बढ़ा कर मार्केट में 1 रुपए प्रति ग्लास बेच कर अच्छा खासा लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।

यहाँ भी पढ़े :– Axis बैंक ने जारी किया Freecharge Credit Card, ऐसे बनवाए यह कार्ड !

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !