Top 5 Investment Idea : PPF, SCSS, NSC, सुकन्या समृद्धि और KVP स्किम, अच्छे रिटर्न के साथ पैसा 100% सेफ !

  • Comments Off on Top 5 Investment Idea : PPF, SCSS, NSC, सुकन्या समृद्धि और KVP स्किम, अच्छे रिटर्न के साथ पैसा 100% सेफ !

Top 5 Investment Idea भारत सरकार द्वारा बचत को बढ़ावा देने के लिए कई लघु बचत योजनाओं को चलाया जा रहा है और इसकेे लिए इन स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर मिलने वाले ब्‍याज दर में प्रत्‍येक तिमाही मैं बदलाव भी किया जाता है |

भारत सरकार की ओर से चल रहि पांच ऐसे स्मॉल सेविंग्स स्कीम के विकल्प के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें निवेश करके आप गारंटीड रिटर्न हासिल कर सकते हैं और इन स्किम में आपका पैसा हंड्रेड परसेंट सेफ रहेगा |

इन 5 निवेश आइडिया में सीनियर सिटीजन बचत योजना (एससीएसएस), किसान विकास पत्र (केवीपी),सुकन्या समृद्धि योजना, पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ), और नेशलन सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी) और 5 साल के लिए पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट शामिल हैं। 

Top 5 Investment Idea

Top 5 Investment Idea,Investment schemes,नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट,NSC,किसान विकास पत्र, KVP,सुकन्या समृद्धि योजना,SSY,सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम,SCSS,पब्लिक प्रोविडेंट फंड,PPF,
Top 5 Investment Idea

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (एनएससी) पोस्ट ऑफिस का पांच साल का सेविंग स्कीम है जिसमें मौजूदा तिमाही में 6.8 फीसदी रिटर्न मिलता है और इसमें किए गए निवेश पर इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट भी मिलता है साथ हि इसमें किया गए इन्वेस्टमेंट पर 5 साल का लॉकइन पीरियड होता है यानी कि 5 साल की मेच्योरिटी डेट से पहले पैसा नहीं निकाल सकते हैं लेकिन इमरजेंसी में एनएससी को गिरवी रखकर बैंक से लोन लिया जा सकता है।

किसान विकास पत्र (केवीपी)

पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र (केवीपी) स्किम में मिनिमम 1000 रुपए से खाता खुलवाया जा सकता है और इसमें फिलहाल 6.9 फीसदी सालाना रिटर्न मिलता है और इस स्कीम में आपका किया गया इन्वेस्टमेंट 10 साल 4 महीनों यानी 124 महीनों में डबल हो जाता है |

सुकन्या समृद्धि योजना

इस योजना का लाभ सिर्फ बेटियां ही ले सकते हैं और किस पर फिलहाल 7.6 फीसदी ब्याज मिलता है और इस स्कीम में कोई शख्स अपनी दो बेटियों के लिए अकाउंट खुलवा सकता है साथ हि 21 साल की उम्र पूरा हो जाने के बाद इसमें से पैसे निकाल सकते हैं और इस इन्वेस्टमेंट स्कीम में 9 साल 4 महीने में पैसा डबल हो जाता है |

सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम (SCSS)

सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम (एससीएसएस) ये एक सीनियर स‍िट‍िजन इन्वेस्टमेंट स्कीम है जिसमें जिन लोगों की उम्र 60 साल से ज्यादा है वो अपने लाइफ टाइम में 15 लाख रुपए तक निवेश करके रेगुलर इनकम हासिल कर सकते हैं और पति-पत्नी मिलकर 30 लाख रुपए तक इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं और इस स्कीम में फिलहाल 7.4 फ़ीसदी का सालाना रिटर्न मिलता है साथ ही इसमें 5 साल का लॉकइन पीरियड होता है यानी 5 साल तक इसमें से पैसा नहीं निकाल सकते हैं।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

पब्लिक प्रोविडेंट फंड सबसे लोकप्रिय टैक्स सेविंग्स स्कीम है और इसमें इन्वेस्टमेंट पीरियड 15 साल में मेच्योर होता है और 5 साल का लॉकइन पीरियड होता है साथ हि इसमें मिनिमम 500 रुपए तक का निवेश कर सकते है और अभी इसमें 7.1 फीसदी का रिटर्न मिलता हे |

यहाँ भी पढ़े :-

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !