EPFO Provident Fund Money : एक हफ्ते में आ जाएगा पीएफ खाते में पैसा, ऐसे चेक करें बैलेंस !

  • Comments Off on EPFO Provident Fund Money : एक हफ्ते में आ जाएगा पीएफ खाते में पैसा, ऐसे चेक करें बैलेंस !
  • EPFO

EPFO Provident Fund Money भारत सरकार द्वारा एक हफ्ते के अंदर 6 करोड़ से अधिक अंशधारकों के खाते में एकमुश्त 8.5 फीसदी ब्याज का पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा और इसके लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने सारी तैयारी कर ली है |

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) वित्त वर्ष 2019-20 के लिए करीब छह करोड़ अंशधारकों के कर्मचारी के खातों में अगल सात दिन के अंदर यानी 31 दिसंबर तक एकमुश्त 8.5 प्रतिशत का ब्याज डाल दिया जायेगा |

पीएफ का पैसा खाते में तभी क्रेडिट होगा जब सही अकाउंट नंबर EPFO के रिकॉर्ड में होगा अगर अकाउंट नंबर गलत है तो आपको पैसा नहीं मिलेगा और केवाईसी पूरी न होने या वेरीफाई नहीं होने पर भी पैसा नहीं मिल सकता है ।

EPFO Provident Fund Money

EPFO Provident Fund Money,ईपीएफओ,PF enquiry Toll free number,How to check PF balance using UAN, ईपीएफओ बैलेंस चेक मिस कॉल नंबर,ईपीएफओ बैलेंस चेक,Provident Fund Money,EPFO,
EPFO Provident Fund Money

एक रिपोर्ट के मुताबिक श्रम मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय को इस सिलसिले में एक प्रस्ताव भी भेजा है इसलिए उम्मीद की जा रही है कि आने वाले सप्ताह मे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन जल्द ही पीएफ सब्सक्राइबर्स के खाते में ब्याज का पैसा भेजने वाली है दिसंबर के आखिरी हफ्ते तक खाताधारकों के अकाउंट में 8.15 फीसदी ब्याज की रकम जमा की जाएगी और 0.35 फीसदी की बाद में भेजी जाएगी |

यूएएन नंबर– ईपीएफओ यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) की सर्विस देता है जिसके जरिए खाता धारक अपने पीएफ अकाउंट बैलेंस देख सकते हैं ये नंबर बैंक अकाउंट की तरह ही होता है। 

ईपीएफओ प्रोविडेंट फंड का पैसा खाते में आए हैं या नहीं ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कि आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वेबसाइट पर जाने के बाद लॉगिन करें और ई-पासबुक के विकल्प पर क्लिक करें |
  • फिर आपको अपना नाम UAN नंबर , पासवर्ड और कैप्चा भरना होगा।
  • सभी डिटेल्स भरने के बाद मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा।
  • फिर ई-पासबुक पर आपको ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा।

उमंग ऐप से चेक करें पीएफ बैलेंस

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से उमंग ऐप को डाउनलोड करें |
  • एप डाउनलोड करने के बाद (Unified Mobile Application for New-age Governance) खोलें और ईपीएफओ पर क्लिक करें।
  • फिर व्यू पासबुक पर क्लिक करें |
  • इसके बाद अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड (ओटीपी) नंबर भरें।
  • इसके बाद फिर आपको पीएफ का बैलेंस चेक दिख जाएगा ।

मिस्ड कॉल के जरिए जानें PF बैलेंस

  • सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें।
  • इसके बाद ईपीएफओ के संदेश के जरिए पीएफ की डिटेल भेज दिया जाएगा |
  • और याद रहे कि आपका यूएएन, पैन और आधार लिंक होना जरूरी है |

यह भी पढ़े :-

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !