भारतीय जीवन बीमा निगम ने बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए LIC New Children’s Money Back Plan नयी पॉलिसी लॉन्च की है इस स्कीम में रोजाना 150 रुपये निवेश करके आपके पास 19 लाख रुपये का फंड इकट्ठा हो जाएगा |
न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक स्कीम को बच्चों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है और इस पॉलिसी का लाभ न्यूनतम 0 वर्ष आयु के बच्चे और अधिकतम 12 वर्ष के बच्चे इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं |
इस न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक स्किम के मुताबिक बच्चों के पैरेंट या ग्रैंड पैरेंट में से कोई भी बच्चों के लिए यह पॉलिसी ले सकता है और इसमें न्यूनतम एक लाख रुपये निवेश की जा सकती है ओर अधिकतम बीमा राशि की सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
LIC New Children’s Money Back Plan
एलआईसी के न्यू चिल्ड्रेन्स मनी बैक प्लान का कुल टर्म 25 साल का होता है ओर स्कीम के तहत पॉलिसी लेने वाले पॉलिसीधारक को सम एश्योर्ड का 20-20 फीसदी रकम मनी बैक इंस्टॉलमेंट के रूप में मिलती है ओर मनी बैक की रकम पॉलिसीधारक को 18, 20, 22 वर्ष की उम्र पूरी होने पर मिलती है साथ हि शेष 40 फीसद मैच्युरिटी बेनिफिट राशि का भुगतान पॉलिसी होल्डर के 25 साल पूरे होने पर किया जाता है |
अगर आप ग्रेस पीरियड के अंदर प्रीमियम का भुगतान नहीं करेंगे तो पॉलिसी लैप्स हो जाएगी लेकिन किसी भी लैप्स पॉलिसी को प्रीमियम का भुगतान नहीं होने की तारीख से दो साल के भीतर रिवाइव किया जा सकता है |
न्यू चिल्ड्रेन्स स्किम से 150 रुपए निवेश करके 14 लाख कैसे
मान लीजिए आपने 5 साल के बच्चे के लिए 20 साल का टर्म वाला प्लान लेता है यानी कि 150 रुपए रोज के हिसाब से महीने में 4500 रुपए देना होगा ओर इस प्लान में आपके बच्चे की उम्र 25 वर्ष पूरे होने पर ही पूरा पैसा मिलेगा।
5 साल के बच्चे के लिए ये प्लान लेता है तो 25 साल की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते उसे 19 लाख रुपए की रकम हासिल होगी। यह 19 लाख रुपए की कुल रकम आपको 10 लाख रुपये के टर्म प्लान पर मिलेगी।
वार्षिक: 54049 (52860 + 1189)
अर्धवार्षिक: 27316 (26715 + 601)
त्रैमासिक: 13804 (13500 + 304)
मंथली: 4601 (4500 + 101)
वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 150
मनी बैक –
18वें साल पर: 200000
20वें साल पर: 200000
22वें साल पर: 200000
बोनस: 840000
एफ.ए.बी : 70000
25वें साल पर अनुमानित रिटर्न (40 % एसए + बोनस + एफएबी): 1310000
कुल अनुमानित रिटर्न: 1910000
एलआईसी न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक प्लान के जरुरी दस्तावेज
- आपका आधार कार्ड /पैन कार्ड एव एड्रेस प्रूफ के लिए राशन कार्ड लाइट बिल।
- बिमाधारक की मेडिकल दस्तावेज पहले और अभी के सारे।
- आवेदन का फॉर्म भरना होगा उसके माता पिता भी प्रपोजल फॉर्म भर सकते है।
- अगर बच्चे की उम्र कम हो या फिर पालिसी की अंकित राशि ज्यादा हो तो इसके लिए लीछ मेडिकल टेस्ट भी ले सकती है।
यहाँ भी पढ़े :-
- Personal Loan Apply Process : पैसों की तुरंत जरूरत है तो ले सकते हैं पर्सनल लोन, ऐसे करें अप्लाई
- SBI Debit / ATM Card Block : डेबिट या एटीएम कार्ड खो गया है तो घर बैठे कराएं ब्लॉक !
- Top 5 Investment Idea : PPF, SCSS, NSC, सुकन्या समृद्धि और KVP स्किम, अच्छे रिटर्न के साथ पैसा 100% सेफ !
Ñpहमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –Ñp
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |