Part Time Job Idea : अमेजॉन फ्लेक्स से पार्ट टाइम काम करके कमाए महीने के हजारों रुपए , Amazon Flex !

ई-कामर्स कंपनी ऐमजॉन ने दुनिया के अन्य देशों की तरह भारत में भी Amazon flex प्रोग्राम शुरुआत कर दिया है अमेजॉन फ्लेक्स से अपने हिसाब से समय चुन कर पार्ट टाइम काम करके महीने के हजारों रुपए कमा सकते हैं |

अमेजॉन फ्लेक्स प्रोग्राम को शुरुआत में सिर्फ 3 शहरों मैं लांच किया गया था लेकिन अब इसे बढ़ा कर 35 शहरों तक कर दिया गया है और इससे उन शहरों में रहने वाले हजारों लोगों को पार्ट टाइम रोजगार मिलेगा |

इस प्रोग्राम के जरिए मेट्रो शहरों और नॉन-मेट्रो शहरों, जैसे गाजिाबाद, पटना, कानपुर, लखनऊ,रायपुर, हुबली, ग्वालियर, और नासिक जैसे शहरों में पार्ट टाइम यानी कि आप एक घंटे काम कर के 120 से 140 रुपये तक कमा सकते है |

Amazon Flex

Amazon Flex,Part Time Job Idea,पार्ट टाइम जॉब,Amazon flex ज्वाइन कैसे करे,Amazon flex kya hai,Amazon Flex App,Amazon Flex Delivery Program,Amazon Flex in hindi,Amazon Flex से पैसे कैसे कमाये,
Amazon Flex

ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन Part Time Job का विकल्प लेकर आया है कंपनी ने ‘अमेजन फ्लेक्स डिलीवरी प्रोग्राम शुरू किया है जिसमें कोई भी व्यक्ति पार्ट टाइम काम करके हर घंटे 140 रुपए तक कमा सकता है

फ्लेक्स डिलीवरी प्रोग्राम यूजर्स को कंपनी के साथ नामांकन करने और फ्रीलांस जॉब की तरह, पैकेजों की डिलीवरी में मदद करता है यानि की अमेजॉन के प्रोडक्ट्स लोगों के घर तक डिलीवर करो और उसके बदले में घंटे के हिसाब से अमेजॉन आपको पैसे देगी |

अमेजन के इस खास प्रोग्राम से स्टूडेंट्स को भी पार्ट टाइम कर पैसे कमाने का ​मौका मिलता है ताकि वो अपना खर्च उठा सकें इच्छुक व्यक्ति आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर साइन-अप कर अपना शेड्यूल चुन सकते हैं और पैकेजेस डिलीवर कर सकते हैं |

अमेज़न फ्लेक्स Join करने के लिए आवश्यकताएँ

  • इस पार्ट टाइम जॉब प्रोगाम को ज्वाइन करने के लिए उम्र 18 से अधिक होना चाहिए |
  • आपके पास Two Wheeler या कोई दूसरा वाहन होना चाहिए |
  • ओर आपके पास Driving License, (RC) Registration Certificate , Insurance Certificate और Pollution (PUC) certificate होना चाहिए |
  • पेमेंट प्रोसेसिंग के लिए PAN Card होना चाहिए |
  • पेमेंट रिसीव करने के लिए Saving Bank Account या Current Bank Account होना चाहिए |
  • एंड्रॉयड स्मार्टफोन होना चाहिए |

अमेज़न फ्लेक्स को ज्वाइन कैसे करें

  • सबसे पहले आवेदक को अमेजॉन फ्लेक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको एक फॉर्म दिखाई देगा जिसमें कुछ पर्सनल डिटेल को भढ़ना होगा |
  • इसके बाद अमेजॉन फ्लेक्स की ऑफिशियल ऐप को डाउनलोड कर ले |
  • ऐप में लॉग इन करने के लिए आप अपने अमेजॉन अकाउंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं या नया आईडी भी क्रिएट कर सकते हैं
  • इसके बाद पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस और बैंक खाते के विकल्प को भरना होगा |
  • इसक प्रकार Amazon Flex पर आपका आवेदन पूरा हो जाएगा

नोट : आवेदन करने के बाद आपका third-party background verification agency के माध्यम से, जिसमें address, driving license, और criminal records को चेक किया जाएगा सब कुछ ठीक होने पर आप इस पर ज्वाइन हो सकते हैं |

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !