ATM Update – अब एटीएम से पैसा निकालने समय भूलकर भी ना करें यह गलती, नहीं तो देना होगा भारी जुर्माना ! जानिए पूरी खबर !

ग्राहक बैंक से पैसे निकालने जाए तो एक बार अपने अकाउंट में कितने पैसे है यह चेक अवश्य कर ले । ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि यदि आप बगैर बैलेंस की जांच किए अपने अकाउंट से राशि निकालते है और आपके अकाउंट में कम पैसे रहने के वजह से आपका ट्रान्जेक्शन फ़ेल जो जाता है तो आपको इसके लिए बैंक को जुर्माना राशि देना पड़ सकता है। 

यहाँ भी पढ़े :– कमाना चाहते है साइड इनकम तो शुरू करें यह व्यवसाय, होगी अच्छी कमाई !

ATM Update

ATM Update, ATM News, ATM Transaction Rule, ATM Transaction Fail Charge, ATM Latest News
ATM Update

दरअसल, ऐसा रूल्स इसलिए बनाया गया है क्योंकि कई दफा उपभोक्ता के अकाउंट में पैसे कम रहने पर भी वे निकासी करने लगते है और इसलिए निकासी फेल होने पर उपभोक्ता को बैंक में चार्ज भरना होता है। बैंक कम बैलेंस की वजह से फेल हुए एटीएम निकासी पर फ़ीस वसूलती है ।

यहाँ भी पढ़े :– कम खर्च में शुरू करें यह व्यवसाय, कमा सकते है अच्छा इनकम !

सारे बैंक वसूलते है अलग अलग चार्ज 

दरअसल, बहुत बार ऐसा भी होता है की उपभोक्ता को इसकी जानकारी नही होती है और उपभोक्ता को तब जानकारी होती है जब वे एटीएम से निकासी कर लेते है या फिर एटीएम के स्क्रीन पर insufficient funds का एसएमएस नजर आता है । अगर देखा जाए तो सारे बैंको का चार्ज एक जैसा नहीं होता है, सारे बैंक अलग अलग जुर्माना लेती है ।

यहाँ भी पढ़े :– शुरु करें यह 7 व्यवसाय होगी अच्छी कमाई,जानिए क्या है व्यापारिक प्लान !

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

ये सभी बैंक लेते है चार्ज 

अब हम आपको अपने लेख के माध्यम से उन सभी बैंक का नाम बताने जा रहे है जो ग्राहकों से जुर्माना वसूली करते है । जैसे की आईसीआईसीआई बैंक, Kotak Mahindra Bank, state Bank Of India, HDFC Bank, Yes Bank और अन्य टॉप बैंक कस्टमर के अकाउंट में कम बैलेंस होने के वजह से निकासी फेल लेन देन पर जुर्माना वसुलता है । आइए आपको जानकारी देते है की एटीएम निकासी पर बैंक कितना चार्ज लेते है ।

निकासी फेल होने पर इतना देना होगा चार्ज 

  • आईसीआईसीआई बैंक 

बाकी बैंक के प्वाइंट ऑफ़ सेल या फिर एटीएम पर कम बैलेंस की वजह से निकासी Fail होने पर आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों से प्रति लेन देन पर 25 रूपए का जुर्माना के तौर पर लेता है ।

यहाँ भी पढ़े :– 80 प्रतिशत का डिस्काउंट पाएं एसबीआई के इस कार्ड पर, जानिए कैसे उठा सकते है

  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

देश के सबसे प्रसिद्ध बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया निकासी fail होने पर अपने ग्राहकों से प्रति लेन देन पर 20 रूपए का चार्ज वसूलती है । इस भुगतान को आपको जीएसटी के साथ जमा करना होता है ।

  • एचडीएफसी बैंक 

एचडीएफसी बैंक निकासी फेल होने पर अपने ग्राहकों से प्रति लेन देन पर 25 रूपए जुर्माना के रूप में वसूलती है । आपके जानकारी लिए बता दे की इसके साथ आपको जीएसटी भी देना होता है ।

  • YES बैंक

यस बैंक के अकाउंट होल्डर को निकासी Fail होने पर 25 रूपए जुर्माना के रूप में देना पड़ता है।

यहाँ भी पढ़े :–  वर्ष 2021 में शुरू करें किड्स प्ले स्कूल, कमाई होगी लाखों में, जानिए स्कूल खोलने

  • आईडीबीआई बैंक

सरकारी से अब प्राइवेट हुए आईडीबीआई बैंक का कोई खाताधारक दूसरे बैंक के एटीएम से निकासी है और कम बैलेंस की वजह से निकासी फेल जो जाता है तो ग्राहक को प्रति लेन देन पर 20 रूपए का जुर्माना देना होता है ।

  • Axis बैंक

Axis बैंक के भी खाताधारकों को निकासी fail होने पर 25 रूपए का चार्ज देना होता है ।

यहाँ भी पढ़े :–  सर्दी के मौसम से शुरू करें यह व्यवसाय, होगी हजारों रुपए की कमाई, जानिए व्यवसाय

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !