Bank Holidays in January 2021: जल्द निपटा लें बैंकिंग से जुड़े काम जनवरी में बंद रहेंगे 14 दिन बैंक, चेक करें लिस्ट !

  • Comments Off on Bank Holidays in January 2021: जल्द निपटा लें बैंकिंग से जुड़े काम जनवरी में बंद रहेंगे 14 दिन बैंक, चेक करें लिस्ट !

Bank Holidays in January 2021 अगर आप नए साल मे बैंकिंग से जूड़े किसी भी काम की प्लानिंग कर रहे हैं, तो अपने जरूरी कामों को तुरंत निपटालें क्योंकि एक रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक जनवरी 2021 में बैंक 14 दिनों के लिए बंद रहेंगे |

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जनवरी की छुट्टियों के लिए लिस्ट जारी कर दी है खाताधारक बैंक जाने से पहले से कैलेंडर देखकर निकले यह पता कर ले कि उस दिन बैंक खुला होगा या नहीं क्योंकि आने वाले महीने यानी जनवरी 2021 में बैंकों में 14 दिन का अवकाश रहेगा |

RBI रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार, बैंकों का बंद रहना राज्यों के अनुसार अलग-अलग हो सकता है लेकिन बैंकों के अवकाश के बावजूद इन दिनों में मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग जैसी सुविधा जारी रहेगी |

Bank Holidays in January 2021

Bank Holidays in January 2021,Bank Holiday 2021,Bank Holidays in January,bank holidays in january 2021 in bihar,bank holidays,बैंक हॉलीडेज इन जनवरी 2021,
Bank Holidays in January 2021

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया हर साल बैंकों में अवकाश की सूची जारी करता है लेकिन कई बार, स्थानीय कारणों से अवकाश में मामूली बदलाव हो सकता है जनवरी की बैंक हॉलिडे की लिस्ट जो आरबीआई ने जारी की है उसमें चार रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार और 1 राष्ट्रीय अवकाश शामिल है।

जनवरी में इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक

  • 1 जनवरी 2021: शुक्रवार (New Year)
  • 2 जनवरी 2021: शनिवार ( मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे)
  • 3 जनवरी 2021: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 9 जनवरी 2021: शनिवार (दूसरा शनिवार)
  • 10 जनवरी 2021: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 14 जनवरी 2021: गुरुवार (मकर संक्रांति/पोंगल/माघ संक्रांति) गुजरात, तमिलनाडु, सिक्किम और तेलंगाना में छुट्टी होगी)
  • 15 जनवरी 2021: शुक्रवार ( तिरुवल्लुवर दिवस/माघ बिहू और टुसू पूजा के अवसर पर तमिलनाडु और असम में बैंक मे अवकाश रहेगा )
  • 16 जनवरी 2021: शनिवार (मिजोरम में उझावर थिरुनल)
  • 17 जनवरी 2021: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 23 जनवरी 2021: शनिवार (चौथा शनिवार)
  • 24 जनवरी 2021: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 25 जनवरी 2021: सोमवार (मणिपुर में इमोइनु इरात्पा मनाया जाएगा)
  • 26 जनवरी 2021: मंगलवार (गणतंत्र दिवस) 
  • 31 जनवरी 2021: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

जनवरी 14 दिन बैंक हॉलिडे लिस्ट

तारीखअवकाशराज्य
1 जनवरीन्यू ईयरपूरा देश
2 जनवरीन्यू ईयर सेलिब्रेशनन्यू ईयर हॉलिडे (सिर्फ आइजॉल जोन में)
3 जनवरीरविवारसाप्ताहिक होलीडे (पूरा देश मे)
9 जनवरीदूसरा शनिवारपूरा देश
10 जनवरीरविवारपूरा देश
14 जनवरीमकर संक्रांति और पोंगलअहमदाबाद, चेन्नई, गंगटोक और हैदराबाद
15 जनवरीतिरुवल्लूर डे/माघ बिहू/तूसू पूजाचेन्नई और गुवाहाटी
16 जनवरीउजहवर तिरूनलआइजोल
17 जनवरीरविवारपूरा देश
23 जनवरीचौथा शनिवार/ नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंतीअगरतला
24 जनवरीरविवारपूरा देश
25 जनवरीइमोनू इरित्पाइंफाल
26 जनवरीगणतंत्र दिवस/ गान-नगाईपूरा देश
31 जनवरीरविवारपूरा देश

नोट : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2021 मे सप्ताहिक छुट्टियों को छोड़कर बैंक 40 दिनों से ज्यादा के लिए बंद रहेंगे और इन तारीखों में बैंक शाखाएँ तो बंद रहेगी लेकिन मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग जैसी सुविधाएं चालू रहेंगे |

यहाँ भी पढ़े :-

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !