PNB One App : पीएनबी के कस्टमर्स मोबाइल से एटीएम कार्ड को कर सकेंगे लॉक व अनलॉक ओर पिन सेट या रीसेट !

  • Comments Off on PNB One App : पीएनबी के कस्टमर्स मोबाइल से एटीएम कार्ड को कर सकेंगे लॉक व अनलॉक ओर पिन सेट या रीसेट !
  • Punjab National Bank

देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए PNB One App को लॉन्च किया है जिसकी मदद से कस्टमर अपने डेबिट कार्ड को बंद या चालू कर सकते हैं और एटीएम कार्ड कि पिन सेट या रीसेट कर सकते हैं इसके अलावा और भी कई सारी सुविधाएं उठा सकते हैं |

पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों के पैसे सुरक्षित रखने के लिए यह खास फीचर लॉन्च किया है जिसकी मदद से एटीएम या डेबिट कार्ड खोने पर ग्राहक तुरंत पीएनबी वन ऐप के माध्यम से अपने एटीएम कार्ड को बंद कर सकते हैं |

पंजाब नेशनल बैंक ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडिल पर ट्वीट करते हुए बताया कि पीएनबी वन ऐप के जरिए ग्राहक अपने एटीएम डेबिट कार्ड को ऑन/ऑफ कर सकते हैं अगर डेबिट कार्ड को यूज नहीं कर रहे तो ऑफ कर सकते हैं |

PNB One App

PNB One App, पीएनबी वन ऐप,punjab national bank,pnb news, PNB mobile banking, PNB ATM pin set or reset, PNB ATM lock or unlock,
PNB One App

पीएनबी वन ऐप के जरिए ग्राहक टीडीएस / फॉर्म 16 प्रमाण पत्र जेनरेट कर सकता है साथ हि उपयोग करके डुप्लिकेट चालान बनवा सकता है इस ऐप के माध्यम से सुकन्या समृद्धि खाते को भी पीएनबी से लिंक करके पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं

पंजाब नेशनल बैंक की पीएनबीवन ऐप मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन है जिसकी मदद से बैंकिंग संबंधित साड़ी सुविधाएं मिलती है इस ऐप के जरिए कस्टमर्स बिना बैंक जाए लगभग सभी कामों को कर सकते हैं और आपकी पर्सनल डिटेल की सेफ्टी के नजर से MPIN के साथ बायोमेट्रिक का भी इस्तेमाल ऐप मैं किया जाता है और कोई भी ट्रांजैक्शन आप बिना पासवर्ड डाले नहीं कर सकते हैं |

पीएनबी वन ऐप पर रजिस्टर कैसे करें

  • सबसे पहले ग्राहक को गुगल प्ले स्टोर पर जाकर पीएनबी वन ऐप को डाउनलोड करना होगा |
  • इसके बाद ऐप खोलें फिर New User के विकल्प पर क्लिक करें
  • इसके बाद फिर अपना अकाउंट नंबर और मोबाइल एंटर करना होगा |
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे वेरीफाई करें |
  • इसके बाद आपको आधार कार्ड और पैन नंबर एंटर करना होगा.
  • फिर अपना लॉगइन आईडी और पासवर्ड सेट करें
  • इसके बाद आपका एप्प रजिस्ट्रेशन हो जाएगा |
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर लॉगइन करने के लिए यूजरआईडी का मैसेज आ जाएगा |
  • उसके बाद लोग इस पेज पर अपना user-id इंटर करे
  • फिर अपना MPIN कर ले
  • इसके बाद आप PNB One App के जरिए अपने एटीएम कार्ड के पिन को सेट और रिसेट या ओन ओर ऑफ कर सकते हैं |

यहाँ भी पढ़े :-

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !