PSB Loans in 59 Minutes : SBI, PNB समेत ये बैंक 59 मिनट में घर बैठे दे रहे 5 करोड़ तक का लोन, जानिए कैसे !

  • Comments Off on PSB Loans in 59 Minutes : SBI, PNB समेत ये बैंक 59 मिनट में घर बैठे दे रहे 5 करोड़ तक का लोन, जानिए कैसे !
  • MSME Loan

भारत सरकार द्वारा छोटे और मध्यम उद्योग यानी एमएसएमई लोन के लिए PSB Loans in 59 Minutes बिज़नस लोन पोर्टल के तहत MSME लोन केवल 59 मिनट में एक लाख से लेकर 5 करोड़ तक का ऋण ले सकते हैं |

पीएसबी लोन इन 59 मिनिट्स के तहत पहले आप सिर्फ एमएसएमई के तहत लोन ले सकते थे लेकिन अब आप बिजनेस लोन ,होम लोन और पर्सनल लोन सार्वजनिक और प्राइवेट बैंक और गैर-बैंकिंग फाइनेंनशियल कंपनियों (NBFC) से ले सकते हैं |

59 मिनट में पीएसबी लोन के अंतर्गत एमएसएमई लोन, होम लोन और पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने वाले ग्राहकों को मात्र 59 मिनट में लोन की अप्रूवल मिल जाएगी इसके लिए ग्राहक एसबीआई, पीएनबी, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया समेत सभी 19 पीएसयू बैंकों के जरिए अप्रूवल ले सकता है |

PSB Loans in 59 Minutes

PSB Loans in 59 Minutes,msme loan in 59 minutes,59 minutes loan portal,how to apply for msme loan,PSB 59 minutes loan eligibility,MSME Loan, 59 मिनट में पीएसबी ऋण,59 मिनट में लोन कैसे मिलेगा,एमएसएमई बिजनेस लोन,पीएसबी लोन इन 59 मिनिट्स,
PSB Loans in 59 Minutes

इस पीएसबी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ग्राहक एसबीआई पीएनबी समेत 19 बैंक में लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं और 1 घंटे से भी कम समय मैं लोन की प्रोसेसिंग हो जाती है और अप्रूवल होने के बाद आप किसी भी पसंदीदा बैंक में लोन ले सकते हैं आपके अकाउंट में पैसा 7 से 8 दिन के भीतर ट्रांसफर कर दिया जाता है |

लघु और मध्यम उद्योगों की स्थापना करने के लिए कोई भी नागरिक आसानी से लोन ले सकता है एक बार जब आप लोन लेने के लिए सारी जानकारियां वेबसाइट पर अपलोड कर देते हैं उसके बाद पीएसबी लॉन्स की एल्गोरिथ्म किसी सोर्स के जरिए इनकम टैक्स रिटर्न, बैंक स्टेटमेंट आदि से आंकड़ों का एनालिसेस करता है उसके बाद लोन की रकम तय करता है फिर उसे अप्रूव करता है इसके बाद बाद आवेदक को बैंक ब्रांच में कनेक्ट कर दिया जाता है |

59 मिनट में पीएसबी एमएसएमई लोन से जुड़े मुख्य बातें

  • इसके तहत आप 1लाख से लेकर 5 करोर तक का लोन ले सकते हैं |
  • लोन को अप्रूव करवाना के लिए कम से कम दस्तावेजों की जरुरत होती है |
  • PSB लोन में एडवांस टैक्नोलॉजी है, लोन की मंज़ूरी से लेकर मिलने तक सभी प्रोसेस को बिना किसी व्यक्ति के हस्तक्षेप के होती है और आवेदन का विश्लेषण आवेदक की फाइनेंनशियल प्रोफ़ाइल पर किया जाता है |
  • लोन के लिए ब्याज दर 4% से शुरू होती है
  • आवेदक को लोन के लिए सुरक्षा या कोलेटरल देना की आवश्यकता नहीं है |

पीएसबी एमएसएमई लोन लेने के लिए आवश्यक जानकारी

  • GST आइडेंटीफिकेशन नंबर (GSTIN)
  • XML फोर्मेट में तीन सालों का इनकम टैक्स रिटर्न रिकॉर्ड देना होगा
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट PDF फॉर्मेट में
  • डायरेक्टर/पार्टनर/प्रोपराइटर डिटेल्स: बेसिक, पर्सनल, KYC, एजुकेशनल डिटेल्स और फर्म की ओनरशिप डिटेल्स
  • कितना लोन चाहिए इसकी जानकारी
  • E-KYC दस्तावेज
  • आवेदन मंजूर होने पर कन्वीनिएंस फीस 1000 रुपये+GST

एमएसएमई पीएसबी लोन इन 59 मिनिट्स के लिये आवेदन कैसे करें

  • लोन लेने के लिए सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वेबसाइट बनाने के बाद सबसे पहले रजिस्टर करना होगा इसके लिए Register या Apply Now के ऊपर क्लिक कर सकते हैं
  • उसके बाद आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर भरकर गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा।
  • फिर नीचे दिए गए बॉक्स में ओटीपी भरकर प्रोसीड बटन पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपका अकाउंट इस पोर्टल पर बन जाएगा।
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा |
  • सबसे पहले आपको अपनी इनकम टैक्स, जीएसटी आदि के बारे में जानकारी देनी होगी।
  • इसके बाद दूसरे स्टेप में सबसे पहले आपको अपनी पसंद बैंक का चयन करने का विकल्प मिलेगा हर बैंक की ब्याज दर वहां पर लिखी होगी |
  • इसके बाद आपको कन्वेनेंस फि को जमा करना होगा |
  • भुगतान के बाद, आपको PSB Loan in 59 Minutes अप्रूवल संदेश दिखाई देगा |
  • नोट : लोन की मंज़ूरी के बाद उसको मिलने में 7-8 दिन लगते हैं |

यहाँ भी पढ़े :-

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !