Slipper Making Business Idea – नए साल में शुरू करें हवाई चप्पल बनाने का व्यवसाय, होगी लाखों की कमाई, जानिए पूरा बिजनेस प्लान !

यदि आप किसी व्यापार की शुरुआत करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आप चप्पल बनाने के व्यापार की शुरुआत कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं । क्योंकि शहर हों या ग्रामीण क्षेत्र चप्पल का इस्तेमाल सभी करते है। लोग अपने पैरो को पत्थर और कंकर से बचाने के लिए चप्पल का इस्तेमाल करते है । 

यहाँ भी पढ़े :– अब पूरे एक वर्ष तक उठा सकते है OTT प्लेटफॉर्म का लाभ,

Slipper Making Business Idea

Small Business Idea, Small Budget Business, Small Business, Business, Business Idea, Slipper Making Business Idea, How To Start Slipper Making Business
Slipper Making Business Idea

ग्रामीण क्षेत्र हो या शहर हर जगह मार्केट में चप्पल की डिमांड अधिक होती हैं । इस लिए चप्पल बनाने के व्यापार में व्यापारियों को नुकसान का सामना नहीं करना पड़ता हैं । आज हम आपको अपने लेख के द्वारा चप्पल बनाने के व्यवसाय को कैसे शुरू करें इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं । 

कैसे शुरू करें यह व्यापार

सभी व्यापार की शुरुआत करने से पहले योजना बनानी होती है ठीक उसी प्रकार आपको भी इस चप्पल बनाने के व्यापार की शुरुआत करने से पहले एक अच्छी योजना बनानी होती है । उदाहरण स्वरूप जैसे लागत कितना होगा, हवाई चप्पल बनाने के लिए रॉ मटेरियल, पैकेजिंग के लिए वस्तुए, मशीन कहा से खरीदें इत्यादि सब की योजना तैयार करनी होगी । ये सब की योजना बनाने के बाद ही आपको अगला कदम बढ़ाना होगा । 

यहाँ भी पढ़े :– हर महीने 50 हजार रुपए कमाना चाहते है तो शुरू करें ब्यूटी पार्लर का व्यवसाय

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

हवाई चप्पल बनाने के व्यवसाय के लिए आवश्यक लाइसेंस 

आप ये बखूबी जानते हैं कि किसी भी बिज़नेस या व्यापार की शुरुआत करने के लिए उसका पंजीकरण बहुत जरूरी होता है । यदि आप इसके बगैर व्यापार को शुरू करते है तो आपको व्यापार के लिए उत्पादन में बहुत सारे कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है । इसलिए आपको अपने व्यापार का पंजीकरण अवश्य करवा लेना चाहिए । पंजीकरण करवाने से आप सरकार के माध्यम से दी गई सभी सुविधाओं का भोग कर सकते है । 

हवाई चप्पल बनाने के व्यवसाय को शुरू करने के लिए कई मशीनों की आवश्यकता होती है जो कि इस प्रकार है 

  • हवाई चप्पल सोल कटिंग मशीन 

इस उपकरण के माध्यम से चप्पल निर्माण करने के लिए जो रबर की शीट उपयोग होती हैं, उस रबर की शीट को कटिंग उपकरण die के सहायता से बहुत ही सरलता के साथ हर आकार में काटने के लिए उपयोग में लाई जाती है । इस उपकरण की सहायता से आप किसी भी प्रकार का हवाई चप्पल निर्माण कर सकते है । कटिंग उपकरण को बिजली की मदद से चलाया जाता है । इस मशीन को चलाने के लिए तीन फेज बिजली की आवश्यकता होती है। इस मशीन को आप ऑनलाइन के माध्यम से या फिर मार्केट से भी खरीद सकते हैं । यह मशीन आपको मार्केट में एक लाख रुपए तक प्राप्त हो जाएगी । 

  • हवाई चप्पल ग्राइंडिंग उपकरण 

इस मशीन के सहायता से आप चप्पल के सोल को घिसकर प्लेन कर सकते हैं । ऐसा करने से चप्पल और सुंदर दिखने लगता है । इस मशीन को आप 1 से 3 फैज में चला सकते हैं । यह मशीन आपको मार्केट में 6 से 7 हज़ार रुपए में प्राप्त हो जाएगी । आप बहुत आसानी से मार्केट या फिर ऑनलाइन के माध्यम से इस मशीन को खरीद सकते हैं । 

यहाँ भी पढ़े :– 1 जनवरी को अकाउंट अवश्य जांच लें, होगी पैसों में बढ़ोतरी, जानिए पूरी खबर !

  • स्क्रीन प्रिंटिंग मशीन

स्क्रीन प्रिंटिंग की सहायता से आप चप्पल के ऊपर के भाग में खूबसूरत सा डिजाइन बना सकते हैं । इससे चप्पल की खूबसूरती और बढ़ जाती है । यह मशीन आपको मार्केट में दो से तीन हज़ार रुपए में आसानी से प्राप्त हो जाएगा । इसे आप ऑनलाइन के माध्यम से भी खरीद सकते हैं । 

  • ड्रिल मशीन

इस ड्रिल उपकरण के उपयोग से आप चप्पल के सोल में आसानी से होल कर सकते हैं । उसके बाद उसमें स्ट्रैप लगाया जाता है । जब आप स्टार्टिंग में हवाई चप्पल की शोल की करते हैं, उसी समय तीन छोटे छोटे होल किए जाते हैं, उसी होल को आप ड्रिल मशीन के माध्यम से बड़ा किया जाता है ताकि स्ट्रैप सरलता से घुस सकें । इस मशीन को आप मार्केट और ऑनलाइन के माध्यम से भी खरीद सकते हैं । ड्रिल मशीन आपको मार्केट में 12 से 14 हज़ार रुपए प्राप्त हो जाएगी । 

  • हवाई चप्पल स्ट्राप मशीन

स्ट्राप मशीन के माध्यम से आप चप्पल के सोल में स्ट्राप लगा सकते हैं । इस मशीन को भी आप मार्केट या फिर ऑनलाइन के माध्यम से मंगवा सकते हैं । यह मशीन आपको 4 से 5 हज़ार रुपए तक प्राप्त हो जाएगी । 

यहाँ भी पढ़े :– अब 2021 में शुरू करें यह पार्ट टाईम बिजनेस, होगी अच्छी खासी कमाई !

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !