PNB Mahila Udyam Nidhi scheme : महिलाओं को बिजनेस शुरू करने का सुनहरा मौका बैंक देगी 10 लाख रुपए तक का लोन !

  • Comments Off on PNB Mahila Udyam Nidhi scheme : महिलाओं को बिजनेस शुरू करने का सुनहरा मौका बैंक देगी 10 लाख रुपए तक का लोन !

भारत सरकार उद्यम मंत्रालय ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए PNB Mahila Udyam Nidhi scheme की शुरुआत की है योजना के तहत महिलाओं को खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी |

देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक देश की महिलाओं को इस स्कीम के तहत अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए पीएनबी उन्हें 10 लाख रूप्ये तक का लोन देगी |

महिला उद्योग निधि योजना स्मॉल इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक (SIDBI) के तहत महिला उद्यमियों को व्यवसाय करने के लिए प्रोत्साहित करने और उन्हें कम ब्याज दरों पर आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई है |

PNB Mahila Udyam Nidhi scheme

PNB Mahila Udyam Nidhi scheme,Mahila Udyam Nidhi scheme,Mahila Udyam Nidhi yojana,महिला उद्यम निधि,महिला उदयम निधि,Mahila Udyam Nidhi Portal,Mahila Udyam Nidhi Yojana Kya Hai,
PNB Mahila Udyam Nidhi scheme

महिला उद्यम निधि स्किम के तहत बैंकों की ओर से महिला उध्मी को बिना गारंटी के 10 लाख तक का लोन मुहैया मुहैया कराया जाता है साथ हि लोन चुकाने के लिए 5 से 10 साल का समय दिया जाता है

पंजाब नेशनल बैंक ने इस स्कीम के तहत बैंक की ओर से महिलाओं को खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए आर्थिक तौर पर सहायता की जाएगी, जिससे वो अपना बिजनेस बिना कोई परेशानी के सेटअप कर सकें |

महिला उद्यम निधि योजना के तहत इन बिजनेस पर मिलेगा लोन

इस स्कीम के तहत महिलाओं को दी जाने वाली रकम का उपयोग आप छोटे व्यवसाय (MSME) द्वारा सर्विस, मैन्चुफैक्चरिंग और प्रॉडक्शन से जुड़ी गतिविधियों में कर सकती हैं, महिलाएं इन बिजनेस के लिए लोन ले सकती हैं |

  • ब्यूटी पार्लर, सैलून, सिलाई,
  • कृषि और कृषि उपकरणों की सेवा,
  • कैंटीन और रेस्टोरेंट,
  • नर्सरी, लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनिंग,
  • ऑटोरिक्शा, टू-व्हीलर, कारों की खरीद
  • डे केयर सेंटर, कम्प्यूटराइज़्ड डेस्क टॉप पब्लिशिंग,
  • केबल टीवी नेटवर्क, फोटोकॉपी (ज़ेरॉक्स) सेंटर,
  • सड़क परिवहन ऑपरेटर, प्रशिक्षण संस्थान,
  • वॉशिंग मशीन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक
  • जैम—जेली व मुरब्बा

पीएनबी माहिला उदयम निधि स्कीम के लिए पात्र एवं जरूरी दस्तावेज

  • इस स्कीम के तहत महिलाओं को लोन छोटे व्यवसाय या अति-छोटे व्यवसाय शुरू करने के लिए दी जाएगी |
  • बिजनेस में महिला उद्यमी का मालिकाना हक़ 51% से कम नहीं होनी चाहिए।
  • महिला उद्यमी का मालिकाना हक़ 51% से कम नहीं होनी चाहिए।
  • प्रोजेक्ट खर्च के 25% तक का लोन अधिकतम 2.5 लाख रु. प्रति प्रोजक्ट महिला उद्यमियों के लिए पेशकश की जाती है।
  • लोन भुगतान करने के लिए 10 वर्ष का समय मिलता है जिसमें 5 वर्ष की मोरेटोरियम अवधि शामिल है |
  • योजना के तहत दिए जाने वाले लोन पर लगने वाली ब्याज दरें SIDBI की ओर से तय की जाती है |

दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक स्टेटमेंट पिछले 6 महीने का
  • फाइल की गई आईटीआर की कॉपी
  • घर या बिजनेस की जगह से में किसी एक के मालिकाना हक़ का प्रूफ (यह माता – पिता, भाई – बहन, पति – पत्नी, पुत्र – पुत्री के नाम पर भी है, तब भी मान्य किय जाता है।)

माहिला उद्यम निधि योजना के लिए आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आपको पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वेबसाइट पर जाने के बाद सर्च बॉक्स में PNB Mahila Udyam Nidhi scheme लिखे |
  • इसके बाद सबसे ऊपर महिला उद्यम निधि स्कीम के ऊपर क्लिक करें |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना है
  • फॉर्म में पहला पेज एक्नॉलेजमेंट के लिए है आपको दूसरे पेज से एप्लीकेशन फॉर्म को भरना है
  • फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी को सही सही भरना है
  • एप्लीकेशन फॉर्म के साथ डाक्यूमेंट्स अटैच कर देने हैं |
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को नजदीकी पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में जाकर जमा कर देना है |
  • इस प्रकार आपका Mahila Udyam Nidhi Yojana के तहतके तहत आवेदन पूरा हो जाएगा |

यहाँ भी पढ़े :-

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !