Paint Business Idea 2021 – पेंट का व्यवसाय चालू करके कमाएं महीने में 50 हजार रुपए, ऐसे शुरू करें यह व्यवसाय !

यदि आप पेंट का व्यापार की शुरुआत करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले एक दूकान की आवश्यकता होती हैं । यदि आपके पास पहले से दुकान है तो ठिक, नहीं है तो आप दुकान भारा पर प्राप्त कर इस बिज़नेस की शुरुआत कर अच्छा खासा लाभ प्राप्त कर सकते हैं । परंतु आपको एक बात का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होगी कि आप जहां पर भी दुकान ले वहां पर सबसे ज्यादा लोगों का आना जाना लगा हो । ऐसा इसलिए ताकि आपके दूकान में ज्यादा से ज्यादा व्यक्ति आए जिससे आपको बहुत मुनाफा हो सकता है ।

यहाँ भी पढ़े :– अब बिना चैट खोले भी पढ़ सकते है पूरी मैसेज, जानिए क्या है प्रक्रिया !

Paint Business Idea 2021

Small Business Idea, Small Budget Business, Small Business, Business, Business Idea, Paint Business Idea 2021, Profitable Business Idea 2021, How To Start Paint Business
Paint Business Idea 2021

इसलिए आपको ये प्रयास करना होगा कि आपकी दुकान मार्केट में ऐसी जगह हो जहां व्यक्तियों को आसानी से आपकी दुकान दिखाई दे सके । यदि आपको ऐसे स्थान में अपने दूकान की शुरुआत करने के लिए जगह नहीं मिलती है तो आप चाहें तो किसी बड़े सड़क के सामने भी इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं । 

उसके बाद आपको कुछ राशि की आवश्यकता होती है । पैसे के जरिए आप इस बिजनेस में उपयोग होने वाले सामग्री को खरीद सकते हैं । आपके दुकान में हर तरह के कलर्स उपलब्ध होनी चाहिए ताकि जब भी आपके दूकान में ग्राहक आए उन्हें उनके पसंद के कलर के पेंट प्राप्त हो जाए ।

इसके अलावा आप चाहें तो पेंटिंग से संबंधित बाकी आवश्यक सामग्री को भी अपने दूकान में रख सकते हैं । जैसे कि आप टच वुड, ब्रश, प्राइमर, रेगमार, पीओके जैसी सामग्री जिनकी पेंट में काफ़ी अधिक आवश्यकता पड़ती है । ये सब सामग्री को भी  अपने दूकान में रखना आवश्यक होता है ताकि कस्टमर्स को पेंट के साथ ही साथ इससे जुड़े सभी सामग्री प्राप्त हो जाए ।

यहाँ भी पढ़े :– महिलाएं मात्र 5 हजार रुपए निवेश करके शुरू कर सकती है गिफ्ट बास्केट का बिजनेस,

पेंट की दुकान की शुरुआत करने में कितनी लागत की आवश्यकता होती है ? 

पेंट की दुकान शुरू करने में आपको सबसे ज्यादा लागत अपने दूकान पर ही लगता है । यदि आपके पास खुद का दूकान मौजूद है तो ठिक, नहीं तो आपको भाड़ा पर दूकान लेना पड़ता है और जिसकी दुकान आप भाड़ा पर ले रहे है उसको हर महीने रेंट देना होगा । यदि आप किसी बड़ी सड़क पर दुकान भाड़े पर लेते हैं तो आपको इसकी रेंट कुछ ज्यादा देना होगा । 

रेंट की बात करें तो आपको महीने में कम से कम 10 से 15 हजार रुपए रेंट का देना होगा । इसके अलावा आपको क्रेडिट पर सामग्री प्राप्त करना पड़ेगा । आपको इसमे कुल 5 से 7 लाख रुपए तक का लागत लग सकता है । इसके साथ ही आपको मशीन खरीदने के लिए  3 लाख रुपए की आवश्यकता होगी ।

यहाँ भी पढ़े :–  इस तरीके को अपनाकर, आप अपने पसंदीदा स्टेटस को कर सकते है डाउनलोड

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

पेंट की दुकान से लाभ कितना होगा ! 

आप पेंट का व्यापार की शुरुआत करते हैं तो आपको इसमे 5 फ़ीसदी से लेकर 20 फ़ीसदी तक का मार्जिन सामग्री में प्राप्त हो जाता है जो कि डिस्ट्रीब्यूटर के कीमत में और रिटेल में रहता है । आप ऐसे करके इस हिसाब से 40 हजार से 50 हजार रुपए तक की कमाई कर सकते हैं । परंतु ये सब आपकी मार्केटिंग स्किल पर डिपेंड करता है । यदि आप कम सामान की बिक्री करते हैं तो आपको कम लाभ प्राप्त होगा । यदि आप ज्यादा से ज्यादा माल सेल करते हैं तो आपको अधिक मुनाफ़ा प्राप्त होगा ।

एशियन पेंट्स की डीलरशिप के लिए अधिकारी से कैसे संपर्क करें ? 

सबसे पहले आपको एशियन पेंट्स की डीलरशिप प्राप्त करने के लिए अपने इलाके के क्षेत्र या शहर के सेल्स अधिकारी से संपर्क करना होता है और उनसे इस विषय में बात करनी होगी । आप उनकी वेबसाइट के माध्यम से कस्टमर केयर से बात कर नंबर प्राप्त कर सकते हैं । आपको सेल्स अधिकारी आम तौर पर 5 लाख रुपए की लागत लगाने की बात कहेगा जिसमे कलर्स को मिलाने वाली उपकरण भी शामिल है । परंतु आप अधिकारी से मोलभाव करके 1.5 लाख रुपए तय कर सकते हैं ।

यहाँ भी पढ़े :– कॉफी शॉप खोलकर कमाएं हजारों रुपए प्रतिदिन, 

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !