MahaBank Credit Card – बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र ने नए साल के अवसर पर लांच किया “महाबैंक क्रेडिट कार्ड” ऐसे बनवाये यह क्रेडिट कार्ड !

  • Comments Off on MahaBank Credit Card – बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र ने नए साल के अवसर पर लांच किया “महाबैंक क्रेडिट कार्ड” ऐसे बनवाये यह क्रेडिट कार्ड !
  • Bank Banking

अगर आपका अकाउंट महाराष्ट्र बैंक में है, तो आपके लिए बैंक की तरफ से एक अच्छी खबर आयी है, और वह यह है की हॉल ही में बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र ने एक क्रेडिट कार्ड लांच किया है, जिसका नाम महाबैंक क्रेडिट कार्ड” है।

MahaBank Credit Card

MahaBank Credit Card, MahaBank Credit Card, New mahabank credit card, bank of maharashtra Launch mahabank credit card,  apply bank of maharashtra credit card, apply for mahabank credit card, how to get bank of maharashtra credit card, bank of maharashtra credit card features, mahabank credit card features, Bank, Banking,

Bank – दिनों दिन देश की कई बड़ी बैंक जैसे SBI, HDFC एवं ICICI अपने ग्राहकों को कई प्रकार की सुविधाएँ एवं फैसिलिटी दे रही है ! जिससे उनके ग्राहक बैंकिंग कार्य को काफी कम समय में और अच्छे से कर सके और ज्यादा से ज्यादा बैंकिंग सेवाए का लाभ ले सके !

और इसी को देखते हुए बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने भी अपने ग्राहकों के लिए नए वर्ष के अवसर पर एक उपहार दिया है, और वह उपहार क्रेडिट कार्ड है, इस कार्ड का नाम “MahaBank Credit Card” रखा गया है। आइये जानते है, इस क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषताएं के बारे में !

महाबैंक क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषताएं –

  • शून्य जारीकरण शुल्क।
  • नगद आहरण सुविधा उपलब्ध।
  • 24 माह तक फ्लेक्सी पे उपलब्ध।
  • EMI के साथ शेष अंतरण सुविधा उपलब्ध।
  • निःशुल्क एंड-ऑन कार्ड।
  • 45 दिनों तक की ब्याज मुक्त अवधि।
  • संपर्करहित कार्ड सुविधा।

महाबैंक क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये –

इस क्रेडिट कार्ड को बनवाने के लिए आपको अपने नजदीकी महाराष्ट्र बैंक की शाखा से संपर्क करना होगा। और वहा से ही आप इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। तो इस तरह आप यह MahaBank Credit Card “महाबैंक क्रेडिट कार्ड” बनवा सकते है।

MahaBank Credit Card Official Notification –

यह उपयोगी लेख भी पड़े –

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !