अगर आपका अकाउंट महाराष्ट्र बैंक में है, तो आपके लिए बैंक की तरफ से एक अच्छी खबर आयी है, और वह यह है की हॉल ही में बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र ने एक क्रेडिट कार्ड लांच किया है, जिसका नाम “महाबैंक क्रेडिट कार्ड” है।
MahaBank Credit Card
Table of Contents
Bank – दिनों दिन देश की कई बड़ी बैंक जैसे SBI, HDFC एवं ICICI अपने ग्राहकों को कई प्रकार की सुविधाएँ एवं फैसिलिटी दे रही है ! जिससे उनके ग्राहक बैंकिंग कार्य को काफी कम समय में और अच्छे से कर सके और ज्यादा से ज्यादा बैंकिंग सेवाए का लाभ ले सके !
और इसी को देखते हुए बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने भी अपने ग्राहकों के लिए नए वर्ष के अवसर पर एक उपहार दिया है, और वह उपहार क्रेडिट कार्ड है, इस कार्ड का नाम “MahaBank Credit Card” रखा गया है। आइये जानते है, इस क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषताएं के बारे में !
महाबैंक क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषताएं –
- शून्य जारीकरण शुल्क।
- नगद आहरण सुविधा उपलब्ध।
- 24 माह तक फ्लेक्सी पे उपलब्ध।
- EMI के साथ शेष अंतरण सुविधा उपलब्ध।
- निःशुल्क एंड-ऑन कार्ड।
- 45 दिनों तक की ब्याज मुक्त अवधि।
- संपर्करहित कार्ड सुविधा।
महाबैंक क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये –
इस क्रेडिट कार्ड को बनवाने के लिए आपको अपने नजदीकी महाराष्ट्र बैंक की शाखा से संपर्क करना होगा। और वहा से ही आप इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। तो इस तरह आप यह MahaBank Credit Card “महाबैंक क्रेडिट कार्ड” बनवा सकते है।
MahaBank Credit Card Official Notification –
यह उपयोगी लेख भी पड़े –
- Whatsapp – सभी Jio यूजर को 555 रू का फ्री रिचार्ज। क्या सच में मिल रहा है, फ्री रिचार्ज? Whatsapp Viral Message 2021
- WhatsApp Tricks – बिना मोबाइल नंबर Save किये, WhatsApp पर मैसेज करे ! ये है, सेक्रेट ट्रिक्स !
- Whatsapp Service (Bijli Bill) – अब व्हाट्सप्प पर मगाये बिजली बिल, ये है बिजली बिल मगाने का तरीका !