Mobile Cover Printing Business Idea – मोबाइल बैक कवर प्रिंटिंग का व्यवसाय चालू करके कमाएं, हजारों रुपए महीने में, ऐसे शुरू करे इस बिजनेस को!

मोबाइल की चर्चा करे तो वर्तमान समय में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है । अभी के समय में बहुत बड़ी बड़ी कंपनी कई फीचर्स और लुक के साथ मोबाइल का निर्माण कर रहे हैं । बहुत ऐसे व्यक्ति को देखते है जो अपने मोबाइल को न्यू और फ़ेन्सी लुक देने के लिए अनेको प्रकार के मोबाइल कवर का उपयोग करते हैं । क्योंकि बार बार मोबाइल तो नहीं खरीदा जा सकता है इसलिए कवर को चेन्ज कर के मोबाइल का लुक बदला जा सकता है ।

यहाँ भी पढ़े :–  कम खर्च में शुरू करें नहाने का साबुन का व्यवसाय। हर घर में पड़ती है जरुरत, होगी

Mobile Cover printing Business

Mobile Cover printing Business Idea,  Mobile Cover printing Business, printing Business Idea, Business Idea, Business, New Business Ideas, Business Ideas in hindi,
Mobile Cover printing Business

मार्केट में मोबाइल बिक्री करने के साथ ही साथ मोबाइल कवर निर्माण करके बिक्री करना भी एक प्रकार का बहुत स्थायी बिज़नेस हो गया है । आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से मोबाइल बैक कवर प्रिंटिंग करने के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं । जिससे आप कवर निर्माण करने से लेकर सामग्री तक की सभी जरूरी जानकारियाँ प्राप्त कर पाएंगे ।

यहाँ भी पढ़े :– जीन्स मैनुफैक्चरिंग का व्यवसाय चालू करके कमाएं हजारों रुपए महीने में, ऐसे शुरू करें

आवश्यक मशीनरी एवं रॉ मटेरियल मोबाइल बैक कवर प्रिंटिंग के लिए ! 

आपको मोबाइल बैक कवर प्रिंटिंग करने के कार्य करने के लिए कुछ मशीनों की आवश्यकता होगी जैसे – सबलिमेशन पेपर्स, एक कंप्यूटर, एक सबलिमेशन प्रिंटर, मोड्ल के लिए डाई, एक सबलिमेशन उपकरण, सबलिमेशन टेप और 99 सबलिमेशन सॉफ्टवेयर इत्यादि जरूरी रॉ मटेरियल और उपकरण की आवश्यकता पड़ती है ।

यहाँ भी पढ़े :– शुरू करें रीसाइक्लिंग का व्यवसाय होगी अच्छी कमाई, जानिए कौन – कौन से है

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

इसकी कीमत की बात की जाए तो सबलिमेशन टेप आपको 200 रुपए प्रति पीस के हिसाब से प्राप्त हो जाएगा, sublimation पेपर आपको 230 रुपए मे 20 पीस प्राप्त हो जाएगा, सब्लिमेशन प्रिंटर को खरीदने के लिए आपको 30 हजार रुपए की आवश्यकता होगी, सब्लिमेशन मशीन खरीदने के लिए भी आपको 30 हजार रुपए की आवश्यकता होगी इत्यादि ।

 यहाँ भी पढ़े :– कम बजट में ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं, शुरू करें ये कम बजट बिजनेस !

मोबाइल बैक कवर प्रिंटिंग व्यापार के लिए कुल लागत !

यदि आपको मोबाइल बैक कवर प्रिंटिंग का व्यापार की शुरुआत करना है तो आप 70 हजार रुपए से 80 हजार रुपए तक के लागत के साथ बहुत आसानी से इस बिज़नेस की शुरुआत कर अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं ।

मोबाइल बैक कवर प्रिंटिंग में कितना वक्त लगता है ? 

मोबाइल कवर निर्माण करने के लिए उपयोग होने वाले सब्लिमेशन उपकरण में आप चाहे तो एक बार में 3 से 4 कवर प्रिंट करने के लिए डाल सकते हैं । इसमें  वाइट मोबाइल कवर पर आपकी बनाई गई डिजाईन प्रिंट कम से कम 8 से 10 मिनट में रेडी हो जाती है । इस प्रकार से आप चाहें तो पूरे 15 से 20 मिनट के भीतर में 3 से 4 कवर पूरी तरह से उपयोग करने के लिए रेडी कर सकते है ।

यहाँ भी पढ़े :– महिलाओं को व्यवसाय चालू करके कमाने का बेहतरीन अवसर, पीएनबी ने जारी की

मोबाइल बैक कवर प्रिंटिंग की विधि ! 

  • मोबाइल बैक कवर प्रिंटिंग की विधि के सबसे पहले भाग में आपको कंप्यूटर की आवश्यकता पड़ती है । जैसा कि आप जिस भी कंप्यूटर का इस्तेमाल करेंगे उसमे 99 सबलिमेशन सॉफ्टवेयर का होना बहुत जरूरी है, और इस कंप्यूटर के साथ ही साथ एक सबलिमेशन प्रिंटर भी लगा होना बहुत आवश्यक है ।
  • उसके बाद आपको अपने कंप्यूटर से जिस डिज़ाइन का बैक कवर निर्माण करना है, उसे आप प्रिंट करके निकाल ले. इसके बाद इस सॉफ्टवेयर की मदद से आपने जिस प्रिंट का चयन किया है उसी डिज़ाइन से मिरर इमेज निकलता है ।
  • आप इस प्रिंटेड विषय को अब मोबाइल कवर पर सही ढंग से बैठा दे और उसकेसबाद आपको इसे बलिमेशन टेप से चिप्काना होगा । ये एक प्रकार का खास टेप है, जो कि 200 डिग्री गर्मी पर  पर भी नहीं पिघलता है ।
  • इस वाइट मोबाइल कवर मोबाइल पेपर के भीतर की ओर सामान से जुड़े बार कोड लगा कर रखें. इस बार कोड और मॉडल डिस्क्रिप्शन को भी आपको इसी सबलिमेशन टेप से चिपका होता है ।
  • उसके बाद उपकरण को सही तरीके से सेट किये गये टाइमिंग को चालू कर दे । इसमे 8 मिनट की टाइमिंग होती है. इस दौर में उपकरण का तापमान लगभग 200 डिग्री सेंटीग्रेड पर रहता है । इस तरह आप मोबाइल बैक कवर प्रिंटिंग को तैयार कर सकते हैं ।

यहाँ भी पढ़े :– पेंट का व्यवसाय चालू करके कमाएं महीने में 50 हजार रुपए, ऐसे शुरू करें यह व्यवसाय

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !