साबुन एक ऐसा चीज है जिसे हर व्यक्ति प्रतिदिन इस्तेमाल करता है । मार्केट में कई प्रकार के साबुन कई दामों में बेचे जाते हैं । मार्केट में कुछ ऐसे भी ब्रांडेड कंपनियां है जिसके साबुन का कीमत एक आम इस्तेमाल में आने वाले साबुन से बहुत ज्यादा होता है, जिनसे कि इन सब ब्रांडेड कंपनियों को बहुत मुनाफा होता है । आप भी कम लागत के साथ साबुन की फैक्ट्री खोल अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं । यदि आप भी साबुन बनाने के बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक जरूर फ़ाॅलो करे ।
यहाँ भी पढ़े :– जीन्स मैनुफैक्चरिंग का व्यवसाय चालू करके कमाएं हजारों रुपए महीने में, ऐसे शुरू करें
Soap Making Business Idea
नहाने का साबुन निर्माण करने के लिए जरूरी सामग्री !
नहाने का साबुन निर्माण करने के लिए आपको कुछ कच्चे माल की आवश्यकता होगी । जो कि इस प्रकार हैं –
- आपको सोप नूडल्स की आवश्यकता होगी : सोप नूडल्स कोकोनट तेल और पाम तेल से बनाया जाता है ।
- आपको स्टोन पाउडर की आवश्यकता होगी : साबुन बनाने के लिए स्टोन पाउडर भी की भी जरूरत होती है ।
- रंग भी जरूरी : जरूरत के मुताबिक ।
- परफ्यूम की भी जरूरत : जिस फ्लेवर का साबुन निर्माण किया जा रहा है ।
यहाँ भी पढ़े :– शुरू करें रीसाइक्लिंग का व्यवसाय होगी अच्छी कमाई, जानिए कौन – कौन से है
साबुन निर्माण करने के सामग्री की कीमत !
आपको मार्केट में सोप नूडल्स 75 रुपए प्रति किलोग्राम में प्राप्त हो जाएगा । यदि आप कुल 50 किलोग्राम के राॅ मटेरियल के साथ साबुन निर्माण करना चाहते हैं तो आपको कुल 3500 रुपए की खर्च आएगी ।
यहाँ भी पढ़े :– कम बजट में ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं, शुरू करें ये कम बजट बिजनेस !
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
कहाँ से खरीदारी कर सकते हैं ?
आप ये सब सामग्री किसी होलसेल बाजार से खरीदारी कर सकते हैं वहा पर आपको सामग्री उचित कीमत मे प्राप्त हो जाएगा । यदि आपको ये सब सामग्री घर बैठे प्राप्त करना है तो आप ऑनलाइन के माध्यम से भी ये सब सामग्री प्राप्त कर सकते हैं ।
यहाँ भी पढ़े :– महिलाओं को व्यवसाय चालू करके कमाने का बेहतरीन अवसर, पीएनबी ने जारी की
नहाने का साबुन निर्माण करने के लिए कुछ आवश्यक मशीनरी !
साबुन निर्माण करने की विधि में मूलतः तीन प्रकार की उपकरणों से काम किया जाता है । ये तीनों के नाम कुछ इस प्रकार है –
- पहला जिस मशीन की जरूरत है वो राॅमटेरीयल मक्सिन्ग मशीन है ।
- दुसरा का नाम मिलर मशीन है ।
- और आखिरी जिस मशीन की जरूरत है उसका नाम सोप प्रिंटिंग मशीन है ।
कहाँ से खरीदे ये मशीन – आप ये तीनों मशीन को होलसेल हार्डवेयर स्टोर से प्राप्त कर सकते हैं । आप चाहें तो घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से भी इसे प्राप्त कर सकते हैं । आपके जानकारी के लिए बता दें कि इन सभी मशीन की कीमत लगभग 65 हजार रुपए से स्टार्ट होता है ।
यहाँ भी पढ़े :– पेंट का व्यवसाय चालू करके कमाएं महीने में 50 हजार रुपए, ऐसे शुरू करें यह व्यवसाय
नहाने का साबुन निर्माण करने की विधि कुछ इस प्रकार है –
- साबुन निर्माण करने के लिए आपको सबसे पहले 50 किलोग्राम सोप नूडल्स को मिक्सर मे डालना होता है ताकि नूडल आसानी से टूट जाए।
- कुछ वक्त के बाद इसको मिक्सर से निकाने के बाद आपको इसमे स्टोन पाउडर को डालना होगा । ये स्टोन पाउडर आप नूडल्स की मात्रा के अनुसार जी डाले । 50 किलोग्राम नूडल्स में कम से कम डेढ़ किलोग्राम स्टोन पाउडर डालना होता है ।
- स्टोन पाउडर डालने के बाद आपको साबुन में जरूरत के अनुसार रंग और परफ़्यूम डालना होता है । अंदाज के मुताबिक यदि आप 50 किलोग्राम नूडल्स में कम से कम आधा किलो रंग और परफ़्यूम डाले ।
- उसके आप स्टोन पाउडर और सोप नूडल्स को अच्छे से मिला ले । मिलाने के बाद आप इसको मशीन मे डाल दे ।
- इस मशीन के मदद से इस मिश्रण को बारीक करना होता है । अपने सामान को और बेहतर बनाने के लिए इस मिश्रण को मशीन में 5 से 6 बार बारीक किया जा सकता है । इस दौरान आपको इसमे करीबन आधा लीटर पानी की भी आवश्यकता होगी ।
- केवल 15 मिनट के भीतर 50 किलोग्राम राॅ मटेरीयल की मदद से आपका 100 ग्राम का 500 पीस साबुन का निर्माण हो जाता है ।
यहाँ भी पढ़े :– आप भी गैस बुकिंग पर 500 रुपए का कैशबैक प्राप्त करना चाहते है तो जल्द करें यह
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |