Ball Pen Making Business Idea – बॉल पेन बनाने का व्यवसाय चालू करके कमाएं हजारों रुपए महीने में, ऐसे शुरू करें यह व्यवसाय !

पेन एक ऐसा चीज है जिसका इस्तेमाल लगभग हर जगह होता है । जैसे कि घर से स्कूल और स्कूल से ऑफ़िस तक इसकी जरूरत होती है । आप बहुत कम लागत में और आसानी से इस पेन बनाने के बिजनेस की शुरुआत कर सकते है और अच्छा खासा मुनाफ़ा प्राप्त कर सकते हैं । विशेष रुप से बाॅल पेन का उपयोग लगभग हर जगह के व्यक्ति करते हैं । 

यहाँ भी पढ़े :– मोबाइल बैक कवर प्रिंटिंग का व्यवसाय चालू करके कमाएं, हजारों रुपए महीने में

Ball Pen Making Business Idea

Small Business Idea, Small Budget Business, Small Business, Business, Business Idea, Ball Pen Making Business Idea, Ball Pen Business, New Business Idea
Ball Pen Making Business Idea

बाॅल पेन की ख़ासियत यह है कि इसकी स्याही बहुत जल्द ही सुख जाता है । वर्तमान समय में ‘यूज़ एंड थ्रो’ पेन का भी बहुत अधिक उपयोग किया जा रहा है । आप बहुत आसानी से अपने घर से ही यूज एंड थ्रो पेन या बॉल पेन का व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं ।

पेन बनाने के लिए जरूरी सामान !

बाॅल पेन बनाने के लिए कई तरह के सामानों की जरूरत होती है जो कि इस प्रकार हैं ।

  • आपको बैरल की आवश्यकता होगी – बैरल की बात करें तो यह पेन का वह भाग है, जिसमे आप स्याही भरते है । यह आपको मार्केट मे 140 रूपये हर 250 पीस में प्राप्त हो सकता है ।
  • आपको एडाप्टर की भी जरूरत होगी – एडाप्टर बैरल और टिप के बिचला भाग होता है । ये आपको 4.5 रूपये हर 144 पीस प्राप्त हो सकता है ।
  • आपको टिप की जरूरत होती है – टिप की बात करें तो यह पेन का वह भाग है, जहाँ से लिखते वक्त स्याही से बाहर आती है । टिप आपको मार्केट मे 28 से 35 रूपये हर 144 पीस में प्राप्त हो सकता है ।
  • आपको ढक्कन की आवश्यकता होगी – इसका उपयोग पेन को ढ़कने के लिए किया जाता है । यह ढक्कन आपको 25 रूपये हर 100 पीस मे प्राप्त हो जाएगा ।
  • आपको स्याही की आवश्यकता होगी – यह सबसे महत्वपूर्ण सामान है पेन बनाने के लिए जोकि आपको मार्केट मे 120 से 400 रूपये तक प्रति लीटर में प्राप्त हो सकता है। 

यहाँ भी पढ़े :– कम खर्च में शुरू करें नहाने का साबुन का व्यवसाय। हर घर में पड़ती है जरुरत, 

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

पेन बनाने के लिए जरूरी मशीन ! 

पेन बनाने का व्यापार की शुरुआत करने के लिए आपको कम से कम 200 वर्ग फ़िट स्थान की जरूरत होती है । इस स्थान मे आप कम से कम पांच उपकरण को रख सकते हैं । जिन मशीन की हम चर्चा कर रहे हैं वो कुछ इस प्रकार है – 

  • आपको चार मशीन की आवश्यकता होगी पहले आपको पंचिंग मशीन की जरूरत होती है । पंचिंग एक ऐसा उपकरण है जिसकी मदद से आप बैरल में एडाप्टर सेट कर सकते हैं ।
  • दुसरा है इंक फिलिंग उपकरण आप इस फिलिंग उपकरण की मदद से बैरल में स्याही भरने का काम कर सकते हैं ।
  • तीसरा है टिप फिक्सिंग उपकरण आप टिप फिक्सिंग उपकरण की मदद से पेन के एडाप्टर में टिप लगा सकते हैं जो की लिखने में सहायक होता है ।
  • सबसे आखिरी में आपको सेण्ट्रीफ्यूगिंग मशीन की आवश्यकता होती है आप इस मशीन की मदद से पेन के भीतर स्याही भरते समय अतिरिक्त हवा को पेन से निकाल सकते हैं ।

यहाँ भी पढ़े :– जीन्स मैनुफैक्चरिंग का व्यवसाय चालू करके कमाएं हजारों रुपए महीने में

पेन बनाने के बिजनेस के लिए कुल खर्च ! 

यदि आपको छोटा बिजनेस की शुरुआत करना है तो आपको किफ़ायती मशीन कम से कम 25 हजार रुपए में प्राप्त हो जाएगा । आप इस मशीन को हार्डवेयर दुकान से खरीद सकते हैं । आप इस मशीन को ऑनलाइन के माध्यम से ऑर्डर कर घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं । दिया गया सभी सामानों को लेकर पहली बार पेन निर्माण करने के बिजनेस की शुरुआत करने के लिए 30 से 40 हज़ार रूपए तक लागत लग सकता हैं । इन 40 हज़ार रुपये में आपको केवल 25 हज़ार रुपए का मशीन प्राप्त जाएगा ।

हालांकि ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर एक बार उपकरण खरीद लिया जाए तो, आप न्यूनतम लागत लगा कर इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है । इसके अलावा अगर आप बड़े पैमाने पर बिज़नेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑटोमेटिक उपकरण की जरूरत होती है । इसकी कीमत की चर्चा करे तो यह मशीन आपको 4 लाख रूपये में प्राप्त हो सकता है. इसके लिए पूरा खर्च इससे अधिक भी हो सकता है । ये पेन बनाने का व्यापार आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है ।

यहाँ भी पढ़े :– कम खर्च में शुरू कर सकते है यह प्रॉफिटेबल बिजनेस, कमा सकते है बेहतर इनकम

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !