Vodafone Idea (Vi) Update – वोडा आईडिया ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका ! Vi ने की अपनी ये सेवा सभी ग्राहकों के लिए बंद।

  • Comments Off on Vodafone Idea (Vi) Update – वोडा आईडिया ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका ! Vi ने की अपनी ये सेवा सभी ग्राहकों के लिए बंद।

Vi ने दिया अपने यूजर को बड़ा झटका, अगर आप भी Vi की सिम का उपयोग करते है, तो इस अपडेट को पूरी पड़े !

Vodafone Idea (Vi) Update

Vodafone Idea Vi Update, Vodafone, Idea, Vi, Vodafone Idea News, voda-idea, voda idea latest news, voda idea, vodafone idea, vodafone idea Latest Update,

Vi – दिनों दिन टेलीकॉम कंपनियां जैसे Jio, Airtel, BSNL और Vodafone Idea (Vi) के बीच कॉन्पिटिशन बढ़ता जा रहा है। अभी कुछ दिन पहले ही Jio ने अपनी प्लान में लगने वाले एक्स्ट्रा UIC चार्ज को खत्म कर दिया है, और इसी को देखते हुए Voda-Idea ने भी एक बड़ा फैसला लिया है।

VI जल्द ही कर सकती है, 3G सेवाएं बंद –

VI ने दिया अपने ग्राहकों को बड़ा झटका, VI कंपनी एक बड़ा बदलाव करने जा रही है, यदि आप की सिम 3G है, तो आप इसे 4G में अपडेट करा ले, क्यूंकि ऐसा सुनने में आ रहा है, की Voda-Idea जल्द ही अपनी 3G सेवा बंद करने का निर्णय ले सकती है।

जिससे आपको 3G सिम चलाने में समस्या आ सकती है, तो आप समय रहते अपने नजदीकी Vi सेण्टर चले जाये और वहा से अपनी 3जी सिम को 4जी में अपग्रेड करा ले। VI के तरफ से देखा जा रहा है कंपनी ग्राहकों को मौजूदा सिम को 4G में अपग्रेड करने के लिए मैसेज द्वारा भी बता रही है।

यह भी पड़े – Books पढ़ कर कमा सकते है, महीने के 2 Lakh रू तक ! ऐसे करे यह बिज़नेस शुरू !

33 करोड़ से ज्यादा VI के USER है –

पूरे देश में लगभग 33 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ता VI का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें से कई उपभोक्ता 3g सिम का इस्तेमाल करते हैं। जिसमे से दिल्ली सर्किल में VI के उपभोक्ताओं की संख्या 1.62 करोड़ है, हाल ही में यह खबर सुनने में आई है। कि 15 जनवरी से VODA – IDEA दिल्ली में अपनी 3G सेवाएं बंद करने का निर्णय ले सकती है।

यह भी पड़े – इस तरीके से करे हर महीने कोई भी सिम में ₹30 रुपए कम में रिचार्ज !

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !