Airtel Offer – Jio के बाद Airtel ने दि अपने यूजर को खुशखबरी, एयरटेल ने अपने इस प्लान में की कटौती !

  • Comments Off on Airtel Offer – Jio के बाद Airtel ने दि अपने यूजर को खुशखबरी, एयरटेल ने अपने इस प्लान में की कटौती !

एयरटेल ने अपने यूजरस को खुशखबरी दी है, Airtel ने अपने 249 रू के रिचार्ज प्लान में कटौती की है, आइये जानते है, इस प्लान में कितनी कटौती की है?

Airtel Recharge Plan Offer

Airtel Offer, Airtel Recharge Plan Offer, Airtel VS Jio, Aritel, Jio, airtel offer check, airtel new plan, unlimited calls, Airtel Free Offer,

Airtel Offer – सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान में ज्यादा डाटा की बात करे तो Jio पहले नंबर पर है। Jio बाकि सिम की तुलना में कम कीमत के प्लान में ज्यादा डाटा देती है। Jio का 199 का प्लान में 1.5 GB डाटा मिलता है, वही बाकि की सिम 1 GB डाटा मिलता है।

इसी अंतर के कारण Jio के ग्राहक ज्यादा मात्रा में रिचार्ज कराते है, बाकि दूसरी टेलीकॉम कंपनी की तुलना में ! इसी को ध्यान में रखते हुए, Airtel ने एक बड़ा कदम उठाया है, जिसमें एयरटेल ने भी अपने एक प्लान में कटौती की हैं। आइये जानते है, एयरटेल ने अपने कौन से प्लान में कटौती की है।

यह भी पड़े – वोडा आईडिया ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका ! Vi ने की अपनी ये सेवा सभी ग्राहकों के लिए बंद की।

Airtel ने दी Jio को बड़ी टक्कर –

1 जनवरी को Jio की तरफ से Jio यूजरर्स के लिए एक अच्छी अपडेट आई थी, जिसमे बताया गया था, कंपनी अब अपने ग्राहकों से IUC चार्ज नहीं लेगी। तो इसी को देखते हुए airtel ने भी अपने एक प्लान में बदलाव किया है, एयरटेल ने अपना अनलिमिटेड रिचार्ज प्लान जिसकी कीमत 249 रू रखी थी, अब उसकी कीमत 50 रूपये घटाकर 199 रू कर दी है।

हालांकि यह कीमत अभी सभी यूजरस के लिए नहीं घटायी गयी है, Airtel ने कल ही एनाउंस किया है, और कहा है, कई सर्कल में कई सिलेक्टेड यूजर को 249रु प्लान केवल 199रू में मिल जाएगा, और वह सभी चीजे भी 199 रू के प्लान में मिलेंगी, जो 249रु के प्लान में मिलती थी।

अगर आप जानना चाहते है, आपको 249रु का प्लान 199 रू में मिल रहा है, या नहीं ! तो आप Airtel Thanks App डौन्लोड कर ले इस एप्प के माध्यम से आप जान पाएंगे, आपको यह ऑफर मिल रहा है, या नहीं।

यह भी पड़े – इस तरीके से करे हर महीने कोई भी सिम में ₹30 रुपए कम में रिचार्ज 

249 रिचार्ज प्लान में ये सभी चीजे मिलती है –

Airtel का 249 रूपये का अनलिमिटेड रिचार्ज प्लान में 1.5GB डाटा + अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 मैसेज प्रतिदिन मिलता है। और इसके साथ ही Airtel Xstream Premium, Free Hello Tunes, Wynk Music आदि सब्सक्रिप्शन भी इस रिचार्ज में मिलते है !

यह भी पड़े – बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र ने नए साल के अवसर पर लांच किया “महाबैंक क्रेडिट कार्ड” ऐसे बनवाये यह क्रेडिट कार्ड !

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !