शुरू करे जूते-चप्पल बेचने का Business। हर बिक्री पर होगा 200 से 300 रू तक मुनाफा ! ऐसे करे यह व्यवसाय प्रारम्भ !
Shoes Business Idea
Business Idea – यदि आप भी शुरू करना चाहते है Shoes (जूते-चप्पल) का व्यापार, तो आप इसे कम से कम लागत में शुरू कर सकते है। यह बिजनेस मात्र 10,000 रूपये की न्यूनतम लागत से शुरू कर सकते है, और इस के माध्यम से दिन के 2 हजार रूपये तक इनकम कमा सकते हैं। आइये जानते है, आप Shoes व्यापार कैसे आरम्भ कर सकते है।
जूते-चप्पल व्यवसाय के लिए सही जगह का चुनाव –
कोई भी व्यापार सफल होगा या नहीं यह बहुत हद तक उसके जगह (Location) पर निर्भर करता है। व्यवसाय की अच्छी जगह व्यवसाय को सफल बनाने में बहुत सहायता कर सकती है। जूते-चप्पल का व्यवसाय यह ऐसा व्यवसाय है, जिसे भीड़ वाली जगह में शुरू करना सही रहेगा।
जूते-चप्पल की जरुरत कई लोगो को होती है, और ज्यादातर लोग पब्लिक एरिया से सी इसे खरीदना पसंद करते है। तो पब्लिक की इसी डिमांड को देखते हुए, यह बिज़नेस पब्लिक एरिया में शुरू करना सही रहेगा। अगर आपके एरिया में समय-समय पर मेले या इवेंट्स होते रहते है, तो आप यह व्यवसाय समय के हिसाब से वहा भी शुरू कर सकते है, क्यूंकि देखा जाता है। मेले या इवेंट्स में जूते-चप्पल काफी ख़रीदे जाते है।
यह भी पड़े – वोडा आईडिया ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका ! Vi ने की अपनी ये सेवा सभी ग्राहकों के लिए बंद की।
ऐसे ख़रीदे Shoes (जूते-चप्पल) –
कई बड़े शहरो में Shoes के मॉल या दुकाने होती है, जहा पर थोक रेट में जूते-चप्पल बेचे जाते है। आप अपने नजदीकी शहर जहा पर थोक रेट में जूते-चप्पल बेचे जाते है, वहा से थोक में जूते-चप्पल (Shoes) खरीद सकते है। और इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है।
अगर आप लोकल (बिना ब्रांड) के शूज का व्यापार नहीं करना चाहते है, तो फिर आप ब्रांड्स के एजेंट्स से संपर्क कर सकते है, और उनसे Branded Shoes खरीद कर इस व्यवसाय को शुरू कर सकते है ! ब्रांड्स के एजेंट्स के संपर्क नंबर आप ब्रांड्स की ऑफिसियल वेबसाइट से ले सकते है।
Shoes व्यवसाय शुरू करने के लिए लागत –
अगर आप लोकल (बिना ब्रांड) के शूज का व्यापार करते है, तो इसे आप मात्र न्यूनतम 10 हजार रूपये की लागत से (बिना दुकान या फर्नीचर) के लोकल लेवल में आरम्भ कर सकते है, वही अगर आप ब्रांडेड शूज का बिज़नेस करते है, तो दुकान, फर्नीचर आदि व्यय को मिलाकर देखे तो 1 लाख रूपये तक की रकम लग सकती है।
यह भी पड़े – वोडा आईडिया ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका ! Vi ने की अपनी ये सेवा सभी ग्राहकों के लिए बंद की।
2000 हजार रूपये तक प्रतिदिन हो सकती है, कमाई –
एक लोकल शूज की कीमत थोक में 150 से लेकर 200 रूपये तक होती है, जिसे आप 400 से लेकर 500 रूपये तक में बेच सकते है। अगर आप दिन में 8-10 भी शूज बेच देते है, तो सीधा आप 2000 रु तक प्रतिदिन कमा सकते है। अगर ब्रांडेड शूज व्यवसाय की बात करे तो आप वहा भी अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है।