Flower Shop Business Idea – फूल का शॉप खोलकर कर सकते अच्छा इनकम, ऐसे खोलें फूलों की दुकान !

  • Comments Off on Flower Shop Business Idea – फूल का शॉप खोलकर कर सकते अच्छा इनकम, ऐसे खोलें फूलों की दुकान !

फ़ूल का इस्तेमाल कई कामों में किया जाता है । किसी भी तरह के त्यौहार हो या पर्व इसमे फूलों का काफ़ी इस्तेमाल किया जाता है । इसके अलावा शादी की सालगिरह, बर्थ डे पार्टी इत्यादि के वक्त भी फ़्रेस फूल का इस्तेमाल कई प्रकार से किया जाता है । इंडिया में लगभग प्रति माह कोई न कोई भगवान की पूजा अर्चना इत्यादि होती रहती है, अतः इंडिया में फूल का बिज़नेस भी मुनाफ़े वाला बिज़नेस में से एक माना जाता है ।

यहाँ भी पढ़े :– महिला पढ़ी लिखी नहीं है फिर भी कमा सकती है लाखों रुपए, यह है तरीका !

Flower Shop Business Idea

Small Business Idea, Small Budget Business, Small Business, Business, Business Idea, Flower Shop Business Idea, Flower Shop Business, New Business Idea 2021
Flower Shop Business Idea

अपने मित्र रिश्तेदार को कई तरह के अवसर पर फूलों के बुके भी प्रदान किए जाते है, जिसके लिए काफ़ी महंगे फूलों का उपयोग होता है । इसलिए मार्केट में फ़ूल की दुकान का डिमांड अधिक होता है और आप भी फूल की मदद से अच्छा बिज़नेस करके अच्छा खासा लाभ प्राप्त कर सकते हैं । आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से फ़ूल की दुकान का बिज़नेस कैसे शुरू करें इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं ।

यहाँ भी पढ़े :– इस यूनिक व्यवसाय को शुरू करके कमा सकते है हजारों रुपए महीने में,

फूलों की दुकान की मदद से बिज़नेस कैसे करें ? 

फूलों का बिज़नेस की शुरुआत करते वक्त कई बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है ।

  • फ़ूल की बिज़नेस की शुरुआत करने से पहले आपको अपने इलाके के बेहतर फूल सप्लायर और बड़े पैमाने के माली से बात करने की जरूरत होती है ।
  • आपको इन व्यक्तियों से बिज़नेस के लिए अच्छे प्रकार के फूल लेने होते हैं ।
  • उसके बाद आपको उन जगहों पर जाकर बात करनी होती है जहां पर आप अपने फ़ूल की बिज़नेस की शुरुआत करने वाले हो ।

यहाँ भी पढ़े :– 50000 हजार रुपए लागत लगाए और कमाएं लाखों रुपए,

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

फूलों की दुकान के लिए लोकेशन का चुनाव ! 

फूलों का बिज़नेस करने के लिए जरूरी जगह का चुनाव करना आवश्यक है । आप फूलों का बिज़नेस वैसे तो घर से भी शुरुआत कर सकते हैं, परंतु अगर कम वक्त में ज्यादा प्रोफ़िट प्राप्त करना हो, तो आपको घर के बाहर अपने फूलों की बिज़नेस को ले जाना होगा । धार्मिक स्थलों यानि कि किसी मंदिर के बाहर फूलों का बिज़नेस सबसे ज्यादा होता है । यदि आप,चाहें तो यह बिज़नेस शहर के किसी भी जगह से शुरू कर सकते हैं ।

यहाँ भी पढ़े :– आर्ट गैलरी का व्यवसाय चालू करके कमा सकते है, अच्छा खासा मुनाफा,

फूलों की दुकान के बिज़नेस की कुल निवेश ! 

यदि आप फ़ूल की दुकान का बिज़नेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो आपको कम से कम 15 हजार से 20 हजार रुपये की जरूरत होती है । यदि आप चाहें तो अपने फ़ूलो का बिज़नेस बड़े स्तर पर भी शुरू कर सकते हैं अच्छा खासा मुनाफ़ा प्राप्त कर सकते हैं । 

आप अगर फ्लावर सेलिंग के लिए शोरूम खोलने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो आपको इस बिज़नेस की शुरुआत करने के लिए कम से कम 2 से 3 लाख रूपए तक की आवश्यकता हो सकती हैं । जिसके तहत आप इंटीरियर, फर्नीचर इत्यादि के हल्के फुल्के कार्य करा सकते हैं । हालाँकि यदि आप इस बिज़नेस को छोटे पैमाने पर शुरू करना चाहते तो आप कम से कम 20 हजार रूपए के साथ ही इस बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं ।

फूलों की दुकान के बिज़नेस में मुनाफ़ा ! 

फूलों की दुकान के बिज़नेस में प्रोफ़िट बहुत ही जल्दी प्राप्त होता है । यदि आपको ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त करना है तो आप फूल मंडी से जाकर थोक के कीमत में फूल खरीद कर उससे बुके, माला इत्यादि निर्माण कर बिक्री करते हैं तो आप इस व्यापार में दुगना- तिगुना मुनाफ़ा प्राप्त कर सकते है ।

यहाँ भी पढ़े :– अगर आप भी मजदूर है तो काफी कम खर्च में शुरू कर सकते है यह व्यवसाय !

अगर आप खुदरे फूल पर 1 हजार रूपए की लागत लगाते हैं, तो आपको उन फूलों से माला इत्यादि निर्माण कर बिक्री करने पर 2500 से 3 हजार रुपए तक का प्रोफ़िट प्राप्त होता है । अतः आपका फ़ूल की दुकान का बिज़नेस जितना ज्यादा चलेगा उतना ज्यादा प्रोफ़िट आपको प्राप्त होगा ।

फूलों के बिज़नेस में ध्यान रखने पात्र बातें ! 

आप फ़ूल के बिज़नेस की शुरुआत करने से पहले यह चेक जरुर कर ले कि आपको किसी प्रकार के फ़ूल की सुगंध से प्रोबलम तो नहीं है, क्योंकि हमने बहुत ऐसे व्यक्ति को देखा है कि उन्हें फ़ूल के सुगंध से एलर्जी होता है । अतः आपको इस बिज़नेस से किसी प्रकार की परेशानी नहीं हैं तो आप आसानी से इस फ़ूल के बिज़नेस की शुरुआत कर अच्छा खासा लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।

यहाँ भी पढ़े :– कम पैसा निवेश करके शुरू करें यह व्यवसाय, नहीं होगी पैसों की कमी,

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !