Non Educated Women Business Idea – महिला पढ़ी लिखी नहीं है फिर भी कमा सकती है लाखों रुपए, यह है तरीका !

दोस्तों, कई सारे ऐसे आदमी है जो लड़कियों को पढ़ने नहीं देते है और उनकी विवाह करा देते है । ऐसा इसलिए क्योंकि वो ये समझते है कि लड़कियों को पढ़ाना फिजूल खर्च है और इससे अच्छा है कि उन्हें घर से संबंधित कार्य सिखाया जाए । यही कारण है कि ये नॉन educated रह जाती है, अगर ये महिला भी चाहें तो शिक्षित महिला के मुकाबले अच्छा पैसा कमा सकती है । आज हम आपको इस लेख के माध्यम से ऐसे बिजनेस प्लान से अवगत करवाएंगे, जिसको चालू करके आप अच्छा पैसा छाप सकती है ।

यहाँ भी पढ़े :– इस यूनिक व्यवसाय को शुरू करके कमा सकते है हजारों रुपए महीने में, नहीं होगी पैसों की कमी !

Non Educated Women Business Idea

Small Business Idea, Small Budget Business, Small Business, Business, Business Idea, Non Educated Women Business Idea, Women Business Idea, Business Idea In Hindi
Non Educated Women Business Idea

साबुन बनाने का कार्य :-

अगर आपके घर में खाली जगह है तो आपको कहीं ओर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि आप साबुन बनाने का व्यवसाय घर से ही चालू कर सकती है । इसके अलावा आपको 60 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक व्यवसाय में इन्वेस्टमेंट करना होगा, तभी आप प्रॉपर तरीके से साबुन बनाने का व्यवसाय चालू कर सकते है । अब आपको व्यवसाय से संबंधित सभी आवश्यक लाइसेंस प्राप्त करनी होगी, ताकि व्यवसाय में कानूनी अर्चन ना आए ।

यहाँ भी पढ़े :– 50000 हजार रुपए लागत लगाए और कमाएं लाखों रुपए, जानिए कौन सा है यह व्यवसाय !

पापड़ का व्यवसाय :- 

पापड़ की डिमांड मार्केट में अभी भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है, जिसके कारण पापड़ की सप्लाई काफी तेजी देखने को मिल रही है । अगर देखा जाए तो पापड़ का व्यवसाय महिला के लिए काफी सरल एवं लाभदायक भी साबित हो सकता है । इस व्यवसाय को 100 वर्ग फीट के जगह पर चालू किया जा सकता है और व्यवसाय चालू करने के लिए 1 लाख रुपए की राशि निवेश करनी होगी । हालांकि, पापड़ बनाने की विधि काफी सरल है और इसे बनाने के लिए पढ़ाई से किसी तरह का संबंध नहीं है ।

यहाँ भी पढ़े :– आर्ट गैलरी का व्यवसाय चालू करके कमा सकते है, अच्छा खासा मुनाफा, जानिए कैसे शुरू करें यह व्यवसाय !

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

अंडे की रेडी लगाने का व्यवसाय :- 

जो महिला अधिक पढ़ी लिखी नहीं है वो अंडे की रेडी लगाने का व्यवसाय कर सकती है । क्योंकि, इस व्यवसाय को भी करके महिला खुद को आत्मनिर्भर भारत से जोड़ सकती है । हालांकि, ये बात सच है कि अंडे की रेडी लगाने का कार्य करके महिला अन्य पढ़ी लिखी महिला से अच्छा प्रॉफिट कमा सकती है । 

यहाँ भी पढ़े :– अगर आप भी मजदूर है तो काफी कम खर्च में शुरू कर सकते है यह व्यवसाय ! होगी पहले से भी ज्यादा कमाई !

खुद की पसंद का कार्य करें :-

हर महिला को अलग – अलग चीजें करना पसंद है, लेकिन कुछ महिला टाइम पास करने के लिए करती है तो कुछ महिला ऐसी है जो अपने पसंद को व्यापारिक रूप में बदल कर पैसा कमाने की सोचती है और व्यवसाय करके अच्छा पैसा भी कमाती है । अगर आप भी इन महिलाओं की तरह व्यवसाय करने में रुचि रखती है तो आप अपने पसंद का व्यवसाय शुरू कर सकती है । 

अगर आपको मेहंदी लगाने का कार्य करना पसंद है तो आप मेहंदी लगाने का कार्य शुरू कर सकती है और अच्छा प्रॉफिट प्राप्त कर सकती है । यही ही नहीं कुछ महिला को सिलाई करने का शौक होता है तो वो सिलाई का कार्य शुरू कर सकती है और प्रॉफिट कमा सकती है ।

ब्यूटी पार्लर का कार्य :- 

आप ब्यूटी पार्लर का कोर्स करके ब्यूटी पार्लर का व्यापार शुरू कर सकती है । लेकिन आपको व्यापार शुरू करने से पहले अच्छा खासा पैसों का प्रबंध करना होगा । हालांकि, एक बार ब्यूटी पार्लर का व्यापार शुरू हो जाता है तो आप उससे काफी लाभ कमा सकती है । क्योंकि, महिलाओं का काफी संख्या में ब्यूटी पार्लर आना जाना रहता है और ब्यूटी पार्लर का डिमांड भी अच्छा खासा है तो इसमें आपको नुकसान नहीं लाभ ही प्राप्त होगा ।

यहाँ भी पढ़े :– कम पैसा निवेश करके शुरू करें यह व्यवसाय, नहीं होगी पैसों की कमी,

निष्कर्ष :- 

दोस्तों, तो ये था ऐसा बिजनेस प्लान जो बिना पढ़ी लिखी महिलाओं को कमाने का अवसर प्रदान करता है, अगर आप मेरे इस लेख में बताए गए बिजनेस की शुरुआत करती है तो आप लाखों रुपए का प्रॉफिट कमा सकती है । अगर आपको इस लेख से जुड़े कुछ प्रश्न पूछना हो तो आप कमेंट करके पूछ सकती है ।

यहाँ भी पढ़े :– महिलाएं खुद को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है तो शुरू कर सकती यह 4 व्यापार,

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !