Best Side Business Idea 2021 – साल 2021 में खाली बैठे है तो शुरू करें यह व्यवसाय, प्रॉफिट इतना की वर्तमान के साथ भविष्य भी बेहतर !

व्यापार करने वाले या जाॅब करने वाले लोग जब ऑफ़िस से शाम में घर पर आते हैं, तो उनके पास काफी वक्त खाली बचता है । ऐसे में वे खाली समय में कोई काम की शुरुआत करने की विचार करते हैं । आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से कुछ साइड बिज़नेस के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसे आप जाॅब के साथ ही साथ अपने खाली समय में शुरुआत कर अच्छा खासा लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।

यहाँ भी पढ़े :–  फूल का शॉप खोलकर कर सकते अच्छा इनकम, ऐसे खोलें फूलों की दुकान !

Best Side Business Idea 2021

Small Business Idea, Small Budget Business, Small Business, Business, Business Idea, Best Side Business Idea 2021, Profitable Side Business Idea, Bakery Business Idea
Best Side Business Idea 2021

कौन – कौन से है यह साइड व्यापार ! 

साइड व्यापार के लिए कुछ बेहतर आइडियाज कुछ इस प्रकार है और इस व्यापार को शुरू कर आप लाखों की कमाई कर सकते हैं ।

यहाँ भी पढ़े :– महिला पढ़ी लिखी नहीं है फिर भी कमा सकती है लाखों रुपए, यह है तरीका !

  • ट्युटोरियल क्लासेज :- 

आप हाथ से निर्माण सामग्री या प्रोडक्ट्स को बना कर बिक्री करने के साथ ही साथ उसकी क्लासेज भी लगाकर अच्छा खासा लाभ प्राप्त कर सकते हैं । जैसे कि वर्तमान समय में व्यक्तियों को क्राफ्ट एवं आर्ट, पेंटिंग और इसी प्रकार की कई प्रोडक्ट बहुत पसंद आती हैं और वे इसे सीखने में भी इंटरेस्ट रखते हैं । इस बात को मद्दे नजर रखते हुए आप आपने खाली टाइम में ट्युटोरियल क्लासेज की शुरुआत कर पैसे कमा सकते हैं ।

यहाँ भी पढ़े :– इस यूनिक व्यवसाय को शुरू करके कमा सकते है हजारों रुपए महीने में,

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

आप जब ऑफ़िस से घर आते हैं तो आपके पास जो टाइम बचता है उसमे आप चाहें तो कोचिंग सेंटर की शुरुआत कर सकते हैं । अगर आप किसी सब्जेक्ट में मास्टर हैं तो आप उस सब्जेक्ट के स्टूडेंट्स को पढ़ाकर अपना कोचिंग सेंटर की शुरुआत कर मुनाफ़ा प्राप्त कर सकते हैं । कोचिंग सेंटर खोलने में आपको स्टार्टिंग में 5 से 10 हजार रूपये तक का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है । परंतु जैसे – जैसे आपके कोचिंग सेंटर में अधिक बच्चे आयेंगे तो आपको ज्यादा लाभ होता जाएगा ।

  • बेकरी का बिजनेस : 

बेकरी का प्रोडक्ट करीबन सभी व्यक्तियों को बेहद पसंद होता हैं, खासकर ब्रेड, बर्गर, केक, पिज्ज़ा, टोस्ट, कुकीज एवं बिस्कुट इत्यादि । अगर आपको ये सभी प्रोडक्ट बनाने आते हैं और आपको बनाना पसंद हैं और आपके पास अगर खाली वक्त हैं तो आप चाहें तो अपने घर से होम मेड बेकरी की प्रोडक्ट निर्माण करने के बिज़नेस की शुरुआत कर अच्छा खासा आमदनी कर सकते हैं ।

यहाँ भी पढ़े :– 50000 हजार रुपए लागत लगाए और कमाएं लाखों रुपए, जानिए कौन सा

आप यदि चाहें तो अपने घर से सिर्फ़ कुकीज या डिज़ाइनर केक या फिर बिस्कुट मेकिंग का बिज़नेस खुद अकेले भी कर सकते हैं । आप ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों से आर्डर लेकर उनसे अपने अतिरिक्त राशि कमाने के लक्ष्य की पूर्ती कर सकते हैं, और अपने खाली समय का इस्तेमाल कर इस व्यापार की शुरुआत कर अच्छा खासा मुनाफ़ा प्राप्त कर सकते हैं ।

  • रियल स्टेट एजेंट का व्यापार : 

वर्तमान समय में हर आदमी चाहता है कि उसके पास स्वयं का मकान हो । ऐसे में वे मकान खरीदते है या मकान बनवाने के लिए प्लॉट खरीदते है । परंतु उनके दिमाग में मकान या प्लॉट खरीदने से पहले एक प्रश्न उठता है कि वे किस तरह के इलाके का चुनाव करे जहां वे अपना मकान खरीद सके और कहाँ पर मकान बनाना सही होगा । अगर आप रियल स्टेट बाजार का अच्छा जानकारी रखते है तो आप रियल स्टेट एजेंट बनकर अच्छा खासा प्रोफ़िट प्राप्त कर सकते हैं । इस कार्य को भी आप अपने फ़ाजिल वक्त में पूरा कर कमाई कर सकते हैं ।

यहाँ भी पढ़े :– कम पैसा निवेश करके शुरू करें यह व्यवसाय, नहीं होगी पैसों की कमी,

  • डांस क्लास : 

यदि आपको बहुत अच्छा डांस आता है तो आप अपने खाली समय में डांस क्लास की शुरुआत कर अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं । इसके लिए आवश्यक नहीं कि आप कही बाहर जाकर अपने डांस क्लास शुरू करें बल्कि आप अपने घर पे ही लोगों को डांस सिखाकर पैसे कमा सकते हैं ।

यहाँ भी पढ़े :– छुट्टी के दिन में कर सकते हैं, ये बिजनेस शुरु ! छुट्टियां में भी कमा सकते हैं, हजार रुपए

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !