भारत में कई सारे ऐसे लोग है जो गाय के गोबर को कचरा समझते है या फिर उसका उपयोग केवल खेतों में करते है । लेकिन कई लोग उसी गोबर का इस्तेमाल करके लाभ ही लाभ कमा रहे है, क्योंकि गोबर का इस्तेमाल करके कई सारे सामग्री का निर्माण किया जा सकता है । इसीलिए गोबर की डिमांड बढ़ती जा रही है। आज हम इस लेख में गोबर से संबंधित व्यापार की चर्चा करेंगे, जिसे गांव में रहकर लाखों रुपए कमाया जा सकता है तो इस लेख को लास्ट तक पढ़े ।
यहाँ भी पढ़े :– फूल का शॉप खोलकर कर सकते अच्छा इनकम, ऐसे खोलें फूलों की दुकान !
Cow Dung Business Idea
गोबर से बने गमले का व्यापार :-
आज तक आपने मिट्टी से बने गमले या फिर सीमेंट से बने गमले के बारे में सुना होगा या फिर देखा होगा । क्योंकि अधिकतर लोग ऐसे गमले का उपयोग फूल लगाने के लिए करते है । लेकिन ऐसे गमले आप गोबर का उपयोग करके भी बना सकते है और गोबर से बने गमले कि मांग मार्केट में काफी ज्यादा है । ऐसा इसलिए क्योंकि, अगर कोई व्यक्ति गमले में फूल लगते है तो फूल को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता है, बल्कि फूल और तेजी से बढ़ता है । अगर आप गोबर से गमले बनाने का व्यवसाय शुरू करते है तो आप अच्छा कमाई कर सकते है ।
यहाँ भी पढ़े :– महिला पढ़ी लिखी नहीं है फिर भी कमा सकती है लाखों रुपए, यह है तरीका !
गोबर से बनी मच्छर अगरबत्ती का व्यापार :-
इंडिया में मच्छर काफी संख्या में होते है और मच्छर ज्यादातर गंदगी पानी इत्यादि में होते है । यही वजह है कि कई बार व्यक्ति बीमार हो जाते है, लेकिन मच्छर को भगाने के लिए व्यक्ति कई सारे तरीके को अपनाते है । जिसमे से एक गोबर से बनी अगरबत्ती भी शामिल है । ऐसा इसलिए क्योंकि गोबर से अगरबत्ती बनाने के लिए ऐसे सामग्री का उपयोग किया जाता जिससे मच्छर को काफी हानी होती है । इसीलिए इस अगरबत्ती का इस्तेमाल काफी किया जाता है और इसकी मांग भी काफी ज्यादा है ।
गोबर से बनी लकड़ी का व्यापार :-
गोबर के लकड़ी का यूज पूजा पाठ में हवन करने समय किया जाता है । इसके अतिरिक्त श्मशान घाट में लाश जलाने के लिए भी गोबर के लकड़ी का यूज किया जाता है । ऐसा इसलिए क्योंकि गोबर के लकड़ी का आग काफी वक्त तक चलता है । इसीलिए इस लकड़ी का डिमांड काफी है । अगर आप गोबर के लकड़ी का व्यवसाय शुरू करते है तो ये आपके लिए अच्छा निर्णय एवं फायदेमंद साबित हो सकता है ।
यहाँ भी पढ़े :– अगर आप भी मजदूर है तो काफी कम खर्च में शुरू कर सकते है यह व्यवसाय ! होगी पहले से भी ज्यादा कमाई !
निष्कर्ष :-
यदि आप भी गोबर का सही तरह से उपयोग नहीं करते है और आपको गोबर से संबंधित व्यवसाय के बारे में जानकारी नहीं है तो यह लेख आपके लिए काफी प्रॉफिटेबल हो सकता है । क्योंकि आज हम इस लेख में गोबर से संबंधित व्यवसाय के बारे जानकारी दिए है जिसे आप शुरू करके लाखों की कमाई कर सकते है। अगर इस लेख से संबंधित कुछ प्रश्न पूछना हो तो कमेंट करके पूछ सकते है ।
यहाँ भी पढ़े :– कम पैसा निवेश करके शुरू करें यह व्यवसाय, नहीं होगी पैसों की कमी, भविष्य में भी छाप सकते है पैसा !
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |