हर इंसान के जीवन में पानी का सबसे ज्यादा महत्व होता है । हमारे देश के कई राज्यों में पानी की काफ़ी प्रोब्लम होती हैं, तो कई क्षेत्रों में लोगों को साफ़ पानी नही प्राप्त होता है । यदि इंसान को साफ़ सुथरा पानी नही प्राप्त हो रहा है और गंदे पानी पीकर जीवन गुजार रहे हैं तो आगे चल कर उन्हें कई बीमारियों से झुझना पड़ता है ।
यहाँ भी पढ़े :– फूल का शॉप खोलकर कर सकते अच्छा इनकम, ऐसे खोलें फूलों की दुकान !
Water Purifier Plant Business Idea
इस कारण से सभी व्यक्तियों को साफ़ पानी की जरूरत होती है । वर्तमान समय में कई कंपनियां purified जल बेच कर अच्छा खासा मुनाफ़ा प्राप्त कर रही हैं । आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से शुद्ध पीने के पानी का बिज़नेस कैसे शुरू करें इसकी जानकारी देने वाले हैं ।
यहाँ भी पढ़े :– महिला पढ़ी लिखी नहीं है फिर भी कमा सकती है लाखों रुपए, यह है तरीका !
वाटर प्लांट लगाकर शुरू करें ये बिज़नेस !
यदि आपको पानी का व्यापार शुरू करना हैं तो सबसे पहले आपको कोई भी जगह पर साफ पानी का बिज़नेस की शुरुआत करने के लिए वाटर प्लांट लगाने की जरूरत होती है । वैसे जिस लोगों के नल में साधारण सप्लाई वाला पानी आता है वो साफ नहीं होता है । नतीजा शहर में ज्यादातर व्यक्ति RO ट्रीटमेंट का पानी पीने के लिए उपयोग करते हैं । आप चाहें तो किसी भी क्षेत्र में साफ़ पानी का व्यापार शुरू कर अच्छा खासा इनकम प्राप्त कर सकते हैं ।
यहाँ भी पढ़े :– इस यूनिक व्यवसाय को शुरू करके कमा सकते है हजारों रुपए महीने में, नहीं होगी पैसों
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
प्लांट बिज़नेस की शुरुआत कैसे करें ?
- प्लांट के जगह का चुनाव – आपको प्लांट को लगाने के लिए कम टीडीएस परत के जगह का चुनाव करना होता है ।
- वाटर प्लांट के लिए जरूरी लाइसेंस – पानी के बिज़नेस की शुरुआत करने से पहले आपको सबसे पहले लाइसेंस के लिए अप्लाई करने की आवश्यकता पड़ती है । इस बिज़नेस के लिए सरकार की ओर से लाइसेंस के साथ आईएसआई संख्या लेने की भी आवश्यकता होती है ।
- जार – स्टार्टिंग बिज़नेस के लिए आपको 100 ज़ार खरीदने की जरूरत पड़ती है । जार की चर्चा करे तो ये 20 लीटर होती हैं । पानी वितरित करने के लिए जार का उपयोग किया जाता है ।
यहाँ भी पढ़े :– 50000 हजार रुपए लागत लगाए और कमाएं लाखों रुपए, जानिए कौन सा है
- पानी को साफ़ करने वाली उपकरण की रेट – मार्केट में बिज़नेस के मुताबिक छोटी-बड़ी सभी प्रकार की पानी को शुद्ध करने वाली उपकरण मौजूद है । आपको मार्केट में 30 हजार रुपए से लेकर 5 लाख तक में प्राप्त हो जाएगा ।
- प्लांट लगाने के लिए निवेश – इस वाटर प्लांट को लगाने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा 2 लाख रुपये की आवश्यकता होती है । इसके फ़ाजिल अन्य ज़रूरतों को पूरा करने में आपको लगभग 2 लाख रुपए तक का निवेश करना होता है । अतः इस प्रकार से इस बिज़नेस की शुरुआत करने के लिए आपको कुल 4 लाख रुपए की आवश्यकता होती है ।
- वाटर प्लांट बिज़नेस मे प्रोफ़िट – अगर आपका वाटर प्लांट प्रति घंटे कम से कम 1 हजार लीटर तक पानी प्यूरीफाई करता है, तो आपको इस बिज़नेस में प्रति माह 40 से 50 हजार रुपए तक का मुनाफ़ा प्राप्त हो सकता है ।
वाटर चिलिंग प्लांट की मदद से बिज़नेस !
आपको पानी का बिज़नेस की शुरुआत करने में चिलिंग प्लांट का भी उपयोग करना होता है । इस चिलिन्ग प्लांट की मदद से रेडी किया शुद्ध पानी शहरों में 10 से 15 लीटर वाले ज़ार में बिक्री किया जाता है । इस प्लांट की शुरुआत करने के लिए कोई भी बेहतर ग्राउंड वाटर वाले जगह पर करने में सही रहता है ।
चिलिन्ग प्लांट कैसे शुरू करें : चिलिंग प्लांट लगाने की विधि भी वाटर प्लांट लगाने की विधि के जैसे ही है । इस प्लांट के लिए भी आपको लाइसेंस प्राप्त करने की जरूरत होती है । हालांकि आपको इस चिलिन्ग प्लांट में उपकरण बदलनी होती हैं ।
यहाँ भी पढ़े :– अगर आप भी मजदूर है तो काफी कम खर्च में शुरू कर सकते है यह व्यवसाय !
- प्लांट की कीमत : इस बिज़नेस की शुरुआती दौर में आपको 3 से 4 लाख रुपए की निवेश करनी होती है । इस रकम में आपका प्लांट भी लग जाएगा और साथ में अन्य खर्च भी इसमें लग जाएंगे ।
- चिलिन्ग प्लांट बिज़नेस से प्रोफ़िट : इस बिज़नेस की शुरुआत करके आपको आसानी से 30 हजार रुपए से 40 हजार रुपए तक की कमाई हो सकती है ।
यहाँ भी पढ़े :– कम पैसा निवेश करके शुरू करें यह व्यवसाय, नहीं होगी पैसों की कमी,
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |