IDBI Bank ने भी शुरू की WhatsApp Banking | करे अकाउंट सम्बंधित जानकारी के लिए इस नंबर पर मैसेज !

  • Comments Off on IDBI Bank ने भी शुरू की WhatsApp Banking | करे अकाउंट सम्बंधित जानकारी के लिए इस नंबर पर मैसेज !

अभी हॉल ही में बैंक ऑफ़ बरोड़ा ने WhatsApp Banking शुरू करी है, और इसी की देखादेखी IDBI Bank ने भी अपना व्हाट्सप्प बैंकिंग नंबर जारी कर दिया है। IDBI बैंक के ग्राहक अब दिन के पुरे घंटे बैंक के व्हाट्सप्प नंबर के जरिये अपने व्हाट्सप्प पर बैंकिंग सेवाए प्राप्त कर सकते है।

IDBI Bank (WhatsApp Banking)

whatsapp banking, idbi bank, idbi whatsapp number, IDBI Bank whatsapp number, Bank WhatsApp Number,  IDBI Bank whatsapp service, IDBI Bank Launched WhatsApp Banking, WhatsApp,

यह सभी सुविधा मिलेंगी WhatsApp पर –

IDBI बैंक व्हाट्सप्प नंबर की सहायता से IDBI बैंक ग्राहक अपने व्हाट्सप्प पर ये सभी सुविधाए जैसे बैंक बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट की जानकारी, सभी प्रकार के अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज की जानकारी, अपने क्षेत्र के नजदीकी ब्रांच और ATM की जानकारी, आदि सुविधाएँ प्राप्त कर सकते है।

यह भी पड़े – यूजर्स को मिलेगा एक्स्ट्रा 5GB फ्री डाटा! फ्री डाटा लेने के लिए करें यह प्लान !

ऐसे करे इस WhatsApp Banking का उपयोग –

व्हाट्सप्प बैंकिंग का यूज करने के लिए आपको मोबाइल में IDBI बैंक का WhatsApp Number (8860045678) सेव करना होगा। और इस 8860045678 नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से Hi लिखकर भेज देना होगा। जैसे ही आप Hi लिखकर मैसेज सेंड करेंगे आपके व्हाट्सप्प पर बेकिंग सुविधाए के कई ऑप्शन आ जाएंगे।

आप जिस भी सुविधा का लाभ लेना चाहते है, उसे सेलेक्ट कर ले। और फिर से मैसेज सेंड कर दे। जैसे ही आप मैसेज सेंड करेंगे, कुछ सेकंड बाद आपको WhatsApp मैसेज के जरिये, उस ऑप्शन की जानकारी मिल जाएँगी। तो इस तरह आप IDBI Bank की इस फैसिलिटी का लाभ ले सकते है।

IDBI (WhatsApp Banking) Official Notification –

whatsapp banking, idbi bank, idbi whatsapp number, IDBI Bank whatsapp number, Bank WhatsApp Number,  IDBI Bank whatsapp service, IDBI Bank Launched WhatsApp Banking, WhatsApp,

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !