Ladies Bag Business Idea – ऐसे शुरू करें लेडीज बैग का व्यवसाय, कम लागत में होगी अच्छा कमाई !

  • Comments Off on Ladies Bag Business Idea – ऐसे शुरू करें लेडीज बैग का व्यवसाय, कम लागत में होगी अच्छा कमाई !

बैग की जरूरत हर आदमी को पड़ता है ताकि, वो जरुरत के मुताबिक अपना सामग्री सुरक्षित कहीं भी ले जा सकें । बाजार में हर वक्त बैग्स की मांग बनी रहती है, चाहें वो किसी भी प्रकार का बैग क्यों ना हो, अगर इस स्थिति को देखते हुए बैग का व्यवसाय चालू करते है तो आपके लिए यह अच्छा बिजनेस प्लान है । ऐसा इसलिए क्योंकि मौसम चाहें जैसा भी हो बैग की बिक्री हमेशा होती है । 

यहाँ भी पढ़े :– इस प्रोडक्ट को बनाने का व्यवसाय चालू करें और तगड़ी कमाई करें

Ladies Bag Business Idea

Small Business Idea, Small Budget Business, Small Business, Business, Business Idea, Ladies Bag Business Idea, How To Start Ladies Bag Business
Ladies Bag Business Idea

ऐसे में अगर आप भी बैग का व्यवसाय चालू करना चाहते है या फिर योजना बना रहे है तो आपको सबसे पहले यह तय करना होगा की आप लेडीज बैग्स का व्यवसाय चालू करना चाहते है या इसके साथ अन्य बैग का भी व्यवसाय, क्योंकि आज हम इस लेख के माध्यम से लेडीज बैग्स के व्यवसाय के बारे में डिटेल देने वाले है तो इस लेख को लास्ट तक पढ़े ।

सही लोकेशन का चुनाव करें और इंटीरियर का ख्याल अवश्य रखें ?

अगर आप लेडीज बैग बिक्री करने का व्यवसाय स्थापित करना चाहते है और आप इस कार्य को करने में इच्छुक है तो आपको पहला कार्य करना होगा जगह का प्रबंध करने का, क्योंकि सही जगह के बिना इस व्यवसाय से प्रॉफिट कमाना मुश्किल है । आप बैग का व्यवसाय स्थापित करने के लिए ऐसे लोकेशन का प्रबंध करें जहां महिला काफी संख्या में आती जाती है । इसके साथ ही शॉप का इंटीरियर साफ एवं स्वच्छ रखें, ताकि ग्राहक आपके शॉप के प्रति आकर्षित हो ।

यहाँ भी पढ़े : खर्च करें 5000 हजार रुपए और शुरू करें यह व्यवसाय

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

व्यवसाय शुरू करने में कितने खर्च करने होंगे ?

यदि आप ऐसी जगह अपनी शॉप खोलते है जो मार्केट के समीप हो तो जाहिर सी बात है कि शॉप का रेंट हाई होगा । इसके बाद आपको अभी के चल रहे फैशन के मुताबिक बैग के कलेक्शन रखने होंगे, तो कुल मिलाकर देखा जाए तो आपको 2 लाख रुपए से लेकर 3 लाख रुपए तक खर्च करना होगा ।

कहां से खरीदें बैग्स ?

ज्यादातर व्यापारी बैग की खरीदारी दिल्ली, मुंबई, कानपुर इत्यादि जैसे city से करते है । इसके अतिरिक्त आप अपने नजदीकी मार्केट के होलसेलर दुकान से बैग की खरीदारी कर सकते है । लेकिन बैग खरीदने से समय यह अवश्य देखें कि उसकी गुणवत्ता काफी अच्छी होनी चाहिए और लेटेस्ट डिज़ाइन का होना चाहिए ।

यहाँ भी पढ़े :–  खाली जगह में एटीएम लगवाएं और कमाएं लाखों रुपए

लेडीज बैग व्यवसाय से कितना प्रॉफिट कमा सकते है ?

इस व्यवसाय को चलाने के लिए ज्यादा आदमी की जरूरत नहीं होती है । आप चाहें तो एक स्टाफ की नियुक्ति करके व्यवसाय सही तरह से चला सकते है । इसके अलावा प्रॉफिट की बात करें तो आप बैग के व्यवसाय से 40 प्रतिशत का प्रॉफिट कमा सकते है ।

पंजीकरण जरूरी है या नहीं ?

बैग का व्यवसाय चालू करने में पंजीयन करवाने की जरूरत नहीं पड़ती है । लेकिन ये आपके ऊपर है कि आप चाहें तो पंजीयन करवा सकते है और पंजीयन करवाने के काफी प्रॉफिट होते है ।

ऋण भी ले सकते है ?

इस व्यवसाय को चालू करने के लिए आप ऋण भी ले सकते है और ऋण लेने के लिए आपको बैंक से संबंधित प्रक्रिया करनी होगी । इसके लिए आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर लोन की प्रक्रिया कर सकते है ।

यहाँ भी पढ़े :– नहीं लगाने होंगे ज्यादा पैसे, कम पैसे में शुरू करें यह व्यवसाय

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !