जब भी street व्यापार के बारे में चर्चा की जाती हैं व्यक्तियों का ध्यान लघु बिज़नेस की ओर चला जाता है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि गली मोहल्ले में शुरू किए जाने वाले बिज़नेस आम तौर पर छोटे पैमाने पर कम लागत के साथ शुरू किए जाने वाले बिज़नेस होते हैं । गली मोहल्ले में शुरू किए जाने वाला बिज़नेस में ज्यादातर आधार पर कई तरह तरह के दुकानें शामिल होती है । इंडिया में नौजवानों की आबादी के बारे में तो आप सभी को मालूम है । एक आंकड़े के अनुसार यहाँ 50 प्रतिशत से ज्यादा आबादी ऐसी है जिनकी आयु 35 साल से कम है ।
यहाँ भी पढ़े :– थोक का व्यापार शुरू करें और कमाएं अच्छा प्रॉफिट, जानिए क्या है प्रक्रिया !
5 Best Street Business Idea
यही वजह है नौजवानों आंकड़े ज्यादा होने के वजह से गतिशील व्यक्तियों की आंकड़े भी यहाँ ज्यादा हैं, जो स्वेम का बिज़नेस की शुरुआत करके लाभ प्राप्त करना चाहते हैं । इसलिए तो ऐसे व्यक्ति इंटरनेट पर हमेशा कम लागत के साथ शुरुआत किए जाने वाले बिज़नेस की खोज करते रहते है । ऐसे व्यक्तियों को मद्दे नजर रखते हुए आज हम आपको अपने इस पोस्ट में ऐसे street बिज़नेस आइडिया के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिनकी जरूरत गली मोहल्ले में होती ही होती है ।
यहाँ भी पढ़े :– मात्र 20 हजार रुपए निवेश करके शुरू करें लुब्रिकेंट का व्यवसाय और कमाएं 2 लाख रुपए !
- ड्राई क्लीनिंग बिज़नेस !
मौजूदा समय में ड्राई क्लीनिंग की जरूरत सभी घरों के परिवार में कभी न कभी होती ही रहती है । इसलिए ऐसे व्यक्ति जो कि street बिज़नेस आइडिया से लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो वे खुद के गली मोहल्ले में ड्राई क्लीनिंग का बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं । क्योंकि इस तरह का यह बिज़नेस कपड़ों के स्वच्छता एवं रख रखाव से संबंधित बिज़नेस है और वस्त्र तो हर घर परिवार में उपयोग में लाए ही जाते हैं । इसलिए लोग कोई भी क्षेत्र मे कोई भी गली मोहल्ले में यह बिज़नेस की शुरुआत कर सकता है ।
यहाँ भी पढ़े :– ऐसे शुरू करें लेडीज फुटवियर का व्यापार, होगी अच्छी आमदनी !
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
- टी स्टॉल का व्यवसाय !
चाय के स्टॉल का बिज़नेस भी एक ऐसा बिज़नेस है जो street बिज़नेस की सूची में शामिल है । चाय के दुकान एक पारंपरिक व्यापार माना जाता है । परंतु जैसा की हम सबको मालूम है कि चाय देश में सर्वाधिक पी जाने वाली पेय वस्तु है । इसलिए तो गली मोहल्ले में इस प्रकार का व्यापार की शुरुआत करना एक फ़ायदेमंद सिद्ध हो सकता है । इस व्यापार की ख़ासियत है कि इसे काफ़ी कम लागत लागत के साथ सरलता से शुरुआत किया जा सकता है ।
यहाँ भी पढ़े :– ढाबा खोलकर कमा सकते है हजारों रुपए महीने, यह है ढाबा खोलने की प्रक्रिया !
- फ़ोटो स्टूडियो का बिजनेस !
हालांकि आज के जमाने में स्मार्ट फ़ोन इत्यादि में कैमरे होने के वजह से व्यक्ति स्वयं भी अपनी पिक्चर क्लिक कर लेते हैं । परंतु फ़ोटोग्राफ़र की जरूरत उन्हें तब होती है जब उन्हें क्लिक हुई पिक्चर का प्रिंट चाहिए होता है । इसके अलावा फ़ोन से खींची गई पिक्चर से किसी प्रोफेशनल फ़ोटोग्राफ़र के माध्यम से क्लिक की गई पिक्चर काफ़ी बेहतर होती है ।
यहाँ भी पढ़े :– इस बेहतरीन तरीके को अपनाकर कमा सकते है ढेर सारा पैसा, जानिए कौन से है वो 4 तरीके !
यही वजह है कि व्यक्ति कई तरह के आयोजन जैसे सालगिरह, बर्थ डे, शादी आदि में फ़ोटो स्टूडियो से फ़ोटोग्राफ़र को ही बुलाते है । हमेशा व्यक्ति अपनी गली मोहल्ले में मौजूद फ़ोटो स्टूडियो में ही पिक्चर क्लिक करवाने जाते हैं । इसलिए आप लोग के लिए यह street बिज़नेस आइडिया भी इनकम प्राप्त करने के लिए एक बेहतर ऑप्शन सिद्ध हो सकता है ।
- स्टेशनरी की दुकान का बिजनेस !
आज के समय में दुनिया भर में ऐसा शायद ही कोई व्यक्ति होगा जिसके बच्चे विद्यालय नहीं जाते होंगे, शहरी क्षेत्रों में तो ऐसा होना ना के बराबर है । विद्यालय में पढ़ाई लिखाई करने के लिए इस्तेमाल में लाए जाने वाली कई अलग अलग तरह के पेंसिल, पेन, किताब, कॉपी आदि जिस दुकान में प्राप्त होते हैं उसे ही आम तौर पर स्टेशनरी की दुकान कहते हैं । street बिज़नेस आइडिया में यह इसीलिए पाॅपूलर है क्योंकि इस प्रकार का यह बिज़नेस कोई भी गली मोहल्ले से शुरुआत किया जा सकता है ।
यहाँ भी पढ़े :– कम लागत के साथ घर बैठे शुरू करें यह व्यापार, होगी अच्छी कमाई !
- इलेक्ट्रॉनिक मशीनों की दुकान !
आप अपने दिनचर्या जीवन में कई इलेक्ट्रॉनिक मशीनों का उपयोग करते रहते है और जब भी आपको ऐसा लगता है कि आपको इनकी जरूरत है तो आप इन्हें खरीदने के लिए इलेक्ट्रॉनिक मशीनों की दुकान में चले जाते हैं । जी हाँ street बिजनेस आइडिया की सुची में भी यह व्यवसाय शामिल है।
यहाँ भी पढ़े :– नहीं लगाने होंगे ज्यादा पैसे, कम पैसे में शुरू करें यह व्यवसाय, होगी अच्छी कमाई !
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |