अगर देखा जाए तो पहले के जमाने में फुटवियर का इस्तेमाल लोग पैरों की Security के लिए करते थे, लेकिन आज के टाइम में लोग पैरों की Security के साथ – साथ अपने आप को स्टाइलिश दिखाने के लिए भी करते है । ज्यादातर महिला कार्यालय जाती है या फिर कहीं घूमने जाती है तो वो तरह तरह के फुटवियर का इस्तेमाल करती है और यही ही नहीं महिला अपने कपड़े के मुताबिक भी फुटवियर का चयन करती है ।
यहाँ भी पढ़े :– ढाबा खोलकर कमा सकते है हजारों रुपए महीने, यह है ढाबा खोलने की प्रक्रिया !
Ladies Footwear Business Idea
Table of Contents
ऐसी स्थिति में अगर आप फुटवियर का व्यापार चालू करते है तो आप इससे अधिक प्रॉफिट कमाने में सफल हो सकते है और प्रॉफिट हो जायज है, क्योंकि लेडीज फुटवियर का Demand मार्केट में अच्छा है । अगर फुटवियर व्यापार चालू करना चाहते है तो आप मेरे इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें और मित्रों के साथ साझा करें, क्योंकि आज हम इस लेख में लेडीज फुटवियर व्यापार के बारे में डिटेल देंगे ।
यहाँ भी पढ़े :– इस बेहतरीन तरीके को अपनाकर कमा सकते है ढेर सारा पैसा, जानिए कौन से है वो 4 तरीके !
फुटवियर व्यापार के लिए स्थान :-
लेडीज फुटवियर का व्यापार चालू करने में आपको शॉप का प्रबंध करना होगा, व्यापारिक नजरिए से यह शॉप ऐसे स्थान पर होना चाहिए, जहां लोगों का आना – जाना सुबह से शाम तक लगा हो । अगर आप ऐसे जगह पर अपना शॉप रेंट पर लेते है तो आपको करीब 10000 हजार से लेकर 15000 हजार रुपए तक बीच में Rent देना होगा ।
यहाँ भी पढ़े :– कम लागत के साथ घर बैठे शुरू करें यह व्यापार, होगी अच्छी कमाई !
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
रखने की तरकीब :-
इसके बाद आपको फुटवियर को सुरक्षित रखने के लिए एक लकड़ी का बॉक्स बनवाना होगा, ताकि उसमें फुटवियर अच्छे रखा जा सके । इस तरह से आपको बॉक्स बनवाने में तकरीबन 20 हजार रुपए का खर्च पड़ेगा ।
लेटेस्ट फुटवियर अवश्य रखें :-
जब आपका शॉप पूरी तरह Ready हो जाएगा तो उसके बाद सबसे आवश्यक है लेटेस्ट फुटवियर और अच्छी Quality के फुटवियर रखना । अगर आप होलसेल के दाम पर फुटवियर की खरीदारी करना चाहते है तो इसके लिए आपको दिल्ली, कानपुर, आगरा इत्यादि जैसे city में होलसेलर से संपर्क करके खरीदारी करना होगा और आप कम से कम 1 लाख रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक का अवश्य स्टॉक रखें।
यहाँ भी पढ़े :– शुरू करें यह डिमांडिंग बिजनेस आइडिया, होगी लाखों की कमाई !
कितने स्टाफ की पड़ेगी जरूरत :-
फुटवियर शॉप में कई बार ऐसा होता है कि एक साथ 7 – 8 कस्टमर आ जाते है । ऐसे में हर कस्टमर को हैंडल करना थोड़ा कठिन हो जाता है, यही कारण है कि आपको 1 से 2 स्टाफ की नियुक्ति करना होगा ।
प्रॉफिट कितना होगा :-
हर आदमी व्यापार चालू करने से पहले ही लाभ का अनुमान लगाने लगता है, और अनुमान लगाना भी सही है । अगर देखा जाए तो फुटवियर का उपयोग महिला के जरिए काफी किया जाता है, यही कारण है कि इसे प्रॉफिटेबल बिजनेस कहा जाता है। आप इस व्यवसाय से तकरीबन 40 प्रतिशत का लाभ कमा सकते है ।
ऋण भी प्राप्त कर सकते है :-
फुटवियर व्यापार शुरू करने के लिए आपके पास पैसे नहीं है तो आपको हिम्मत हारने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आज के समय में भारत सरकार कई ऐसी स्कीम चला रही है, जिससे आप व्यापार चालू करने के लिए ऋण प्राप्त कर सकते है।
यहाँ भी पढ़े :– ऐसे शुरू करें लेडीज बैग का व्यवसाय, कम लागत में होगी अच्छा कमाई !
निष्कर्ष
अगर आप फुटवियर का शॉप खोलते है तो आपको अच्छा खासा लाभ प्राप्त हो सकता है और आप अपने आप को आत्मनिर्भर बना सकते है । इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए सरकार भी आपकी आर्थिक मदद कर सकती है । इसीलिए आप इस व्यवसाय को चालू कर सकते है और प्रॉफिट कमा सकते है ।
यहाँ भी पढ़े :– नहीं लगाने होंगे ज्यादा पैसे, कम पैसे में शुरू करें यह व्यवसाय, होगी अच्छी कमाई !
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |