आज के समय में सड़क पर लाखों करोड़ों वाहन चलती हैं जिनमें दो चक्के वाला वाहन से लेकर चार चक्के वाले वाहन भी होते हैं । ये सभी गाड़ियों में कई तरह तरह के फ्यूल्स एवं इंजन तेल की जरूरत पड़ती है, जिसकी वजह से ही सड़क पर गाड़ियाँ चलती हैं । हमारे बाजार में ऐसी बहुत सी कंपनी उपलब्ध हैं जो ये निर्माण करने का कार्य करती हैं, और इसके बदले में लाखों से भी अधिक की कमाई कर लेती है ।
यहाँ भी पढ़े :– ऐसे शुरू करें लेडीज फुटवियर का व्यापार, होगी अच्छी आमदनी !
Lubricant Business Idea
Table of Contents
इस व्यापार को शुरू करने के बारे में आप भी विचार कर रहे हैं तो आज हम आपको अपने इस पोस्ट में लुब्रिकेंट निर्माण करने एवं उसकी पैकेजिंग करने वाले व्यापार के बारे में बताने जा रहे हैं । आशा करता हूँ कि इस पोस्ट से आपकी काफ़ी सहायता हो सके ।
यहाँ भी पढ़े :– ढाबा खोलकर कमा सकते है हजारों रुपए महीने, यह है ढाबा खोलने की प्रक्रिया !
क्या है लुब्रिकेंट का व्यापार ?
वाहनों में डलने वाले फ्यूल या ऑयल का निर्माण एवं पैकेजिंग व्यापार को ही लुब्रिकेंट व्यापार कहा जाता है । गाड़ियाँ डीजल और पेट्रोल से सड़क पर दौड़ती हैं यह तो हर व्यक्ति को मालूम हैं परंतु क्या आपको मालूम हैं इसमें ऑयलिंग भी की जाती हैं जी हाँ इसमें ऑयलिंग भी करी जाती है जिससे वाहन सही ढंग से चल सकते हैं । यह कई अलग अलग गाड़ियों के लिए अलग अलग तरह के होते हैं । यह गाड़ियों में डालने के बाद ही गाड़ी सड़क पर दौड़ते नजर आते हैं ।
यहाँ भी पढ़े :– इस बेहतरीन तरीके को अपनाकर कमा सकते है ढेर सारा पैसा, जानिए कौन से है वो 4 तरीके !
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
लुब्रिकेंट व्यापार की बाजार में डिमांड !
वर्तमान समय में पूरी दुनिया में हर जगह कोरोना काल के महामारी को लोग झेल रहे हैं । लेकिन परिस्थिति को मद्दे नजर रखते हुए सभी क्षेत्र में सारी दुकानें खुल गई है । अभी कहीं पर तालाबंदी नहीं है । ऐसे में ज्यादातर व्यक्ति घर से बाहर अपने दफ़्तर जाने में बरत अलर्ट रह हैं । इस महामारी से बचने के लिए ज्यादातर व्यक्ति बस एवं ट्रेन में सफ़र करना नहीं चाह रहे हैं और अपनी स्वेम की वाहन में जाते हैं । ऐसे में वाहनों की संख्या हर दिन बढती जा रही हैं ।
यहाँ भी पढ़े :– छुट्टियों के दिन में शुरू करें गार्डनिंग का व्यवसाय, होगी अच्छी कमाई !
इससे ये मालूम होता है कि वाहनों की बिक्री खूब बढ़ रही है तो वाहन में इस्तेमाल होने वाले फ़्यूल एवं इंजन तेल इत्यादि की भी डिमांड बढ़ रही है । इसलिए यह व्यापार की शुरुआत करने वाले व्यक्तियों को खूब लाभ प्राप्त हो रहा है । अगर आप लोग इन दिनों कोई व्यापार की शुरुआत करने के बारे में विचार कर रहे है तो लुब्रिकेंट व्यापार उनके लिए फ़ायदेमंद साबित हो सकता है ।
लुब्रिकेंट व्यापार में निर्माण किए जाने वाले प्रोडक्ट्स
ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री में जिस भी प्रकार के उत्पादों का निर्माण किए जाते हैं वे सभी लुब्रिकेंट उत्पाद होते हैं । जिसका नाम कुछ इस प्रकार है । मल्टीग्रेड डीज़ल इंजन तेल, ब्रेक तेल क्लच फ्लूइड, ग्रीस, हाईड्रोलिक तेल, पंप सेट तेल, स्टीयरिंग तेल, बाइक इंजन तेल, कूलैंट, गियर तेल इत्यादि ।
यहाँ भी पढ़े :– कम लागत के साथ घर बैठे शुरू करें यह व्यापार, होगी अच्छी कमाई !
लुब्रिकेंट निर्माण करने की विधि !
लुब्रिकेंट के सारे उत्पाद निर्माण करने की विधि की चर्चा करें तो यह कई सलूशन के जरिए निर्माण किया जाता है, जिसकी डिटेल्स आपको इन उत्पाद को बनानी वाली कई तरह तरह के कंपनियों से Contact करके आसानी से प्राप्त हो जाएगा । आपको जानकारी दे दे कि आप जब अपने ब्रांड का उत्पाद का निर्माण करेंगे, तो उसे निर्माण करने से पहले उसके सैंपल लेबोरेट्री में चेक ज़रूर करवा ले, ऐसा इसलिए ताकि इसकी क्वालिटी चेक हो पाए कि यह उपयोग करने में बेहतर है ।
लुब्रिकेंट व्यापार में लगने वाली पूँजी !
इस व्यापार में आपको मशीन की खरीदारी करने के लिए लगभग 20 लाख रूपये तक की जरूरत पड़ती है । जब आपका मशीन एक बार स्थापित हो जाएगा उसके बाद आपको इस बिज़नेस में सिर्फ़ 20 हजार रूपये तक की पूँजी की आवश्यकता होती है ।
यहाँ भी पढ़े :– शुरू करें यह डिमांडिंग बिजनेस आइडिया, होगी लाखों की कमाई !
लुब्रिकेंट व्यापार से होने वाला प्रोफ़िट !
कम से कम 20 हजार रूपये के लागत के साथ शुरू किये जाने वाले लुब्रिकेन्ट व्यापार में जब आप एक पैकिंग करे हुए बॉक्स की बिक्री करते हैं तो इससे आपको 1 हजार रुपए से 1500 रुपये तक का प्रोफ़िट प्राप्त होता हैं । मतलब कि इस व्यापार से आपकी लगभग 2 लाख रूपये तक की प्रोफ़िट हर महीने प्राप्त हो सकती हैं ।
यहाँ भी पढ़े :– नहीं लगाने होंगे ज्यादा पैसे, कम पैसे में शुरू करें यह व्यवसाय, होगी अच्छी कमाई !
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |