IDFC First Bank में खाता खुलवाने के इच्छुक लोग, नीचे बताए तरीके से अपने मोबाइल के जरिए खुलवा सकते हैं।
IDFC First Bank Account Open Online
मिलता है, Saving Account पर 7% ब्याज –
सेविंग अकाउंट पर ज्यादा ब्याज पाने के लिए, सबसे अच्छी बैंक में IDFC First Bank का नाम आपने जरूर सुना होगा! Saving Account पर ज्यादा ब्याज पाने के लिए यह बैंक में अकाउंट खुलवाना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इस बैंक में Saving Account पर 7% वार्षिक ब्याज मिलता है, जो कि बाकी बैंकों की तुलना में बहुत ज्यादा है!
यह भी पड़े – बैंक ने पैसे काटे, तो बैंक ग्राहक तकिए-गद्दा लेकर बैठ गए धरने पर! देखें वीडियो।
खाता खुलवाने पर मिलेगा 3,000रु का वाउचर –
IDFC First Bank में खाता खुलवाने पर नए ग्राहकों को बैंक की और से 3000रू का गिफ्ट वाउचर दिया जा रहा है। जिसका उपयोग बैंक ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट (जैसे Amazon, Flipkart या Grocers आदि) पर कर सकते हैं।
दो तरह के खाता खुलवा सकते हैं –
IDFC First बैंक में आप दो तरह के खाता खुलवा सकते हैं।
- Saving Account with Signature Card Benefits – यह खाता खुलवाने के लिए ग्राहक को मिनिमम ₹25000 रुपए अपने अकाउंट में रखना होगा।
- Savings Account with Classic Card Benefits – यह खाता खुलवाने के लिए ग्राहक को ₹10000 का मिनिमम बैलेंस अपने अकाउंट में रखना होगा।
यह भी पड़े – अब नंबर पर कॉल करने से मिलेगा नया गैस कनेक्शन | इस नंबर पर कॉल करे !
अधिक जानकारी एवं अकाउंट ओपन करने की प्रक्रिया –
आप इंटरेस्टेड है, IDFC बैंक में अकाउंट ओपन करवाने के लिए, और इससे जुड़ी और अधिक जानकारी पाना चाहते हैं। तो आप नीचे दिया गया वीडियो देखें, वीडियो में आपको IDFC Bank Saving Account से जुड़ी अधिक जानकारी मिल जाएँगी और साथ में ही आपको बता दिया जाएगा। इस बैंक में अकाउंट कैसे ओपन करना है।