आए दिन हमारे बैंक से पैसे कटते रहते हैं, जिसके ऊपर हम ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। पर कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जो बैंक के ऐसे बर्ताव पर कठोर कदम उठाते है।
Yes Bank News
Yes Bank की है घटना –
यह घटना यस बैंक की है, Yes Bank देश की जानी-मानी बैंक में से एक है, जिसके करोड़ों में ग्राहक है! यस बैंक ने ग्राहक के कुछ कारण वंश पैसे काट लिए थे। जिससे उसके ग्राहक नाराज हो गए और तकिए गद्दे लेकर धरने पर बैठ गए।
यह भी पड़े – अब नंबर पर कॉल करने से मिलेगा नया गैस कनेक्शन | इस नंबर पर कॉल करे !
24 घंटे में बैंक को करने पड़े पैसे वापस –
नाराज ग्राहक द्वारा ऐसे बर्ताव को देखकर यस बैंक ने उसके पैसे 24 घंटे के अंदर वापस कर दिए हैं। ग्राहक द्वारा किए जाने वाला धरने का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं!