Groundnut Oil Making Business – मूंगफली के तेल बनाने का व्यवसाय चालू करें और कमाएं अच्छा प्रॉफिट, ऐसे शुरू कर सकते है यह व्यवसाय !

  • Comments Off on Groundnut Oil Making Business – मूंगफली के तेल बनाने का व्यवसाय चालू करें और कमाएं अच्छा प्रॉफिट, ऐसे शुरू कर सकते है यह व्यवसाय !

ग्राउंडनट ऑयल को ही सामान्य तौर पर मूंगफली के तेल के नाम से जाना जाता हैं, इसे अन्य शब्दों में लोग पीनट तेल के नाम से भी जानते हैं । यदि हम इंडिया में इसके उपजाने से जुड़े अवसरों की चर्चा करे तो चूँकि इंडिया एक किसान प्रधान देश है इसी वजह से भारत में मूंगफली का उत्पादन बड़े पैमाने पर किया जाता हैं । इसलिए इस प्रकार का बिज़नेस की शुरुआत करने वाले व्यापारियों को कच्चे माल की उपलब्धता सरलता से होने की संभावना है ।

यहाँ भी पढ़े :  इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का व्यवसाय शुरू करें और कमाएं लाखों रुपए महीने में,

Groundnut Oil Making Business

Small Business Idea, Small Budget Business, Small Business, Business, Business Idea, Groundnut Oil Making Business, How To Start Groundnut Oil Making Business
Groundnut Oil Making Business

इंडिया में ग्राउंडनट ऑयल का उत्पादन करना आर्थिक नज़रिए से इसलिए भी फ़ायदेमंद माना गया है, क्योंकि इस प्रोडक्ट की एक्सपोर्ट विशेषता काफ़ी बड़ा है । इसलिए शहरी क्षेत्रों में इसकी डिमांड काफ़ी अधिक है । आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से मूंगफली का तेल निर्माण करने और इस व्यापार से ज्यादा से ज्यादा लाभ कैसे प्राप्त करे इसके के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं ।

यहाँ भी पढ़े :  कमाना चाहते है हर वर्ष 5 लाख रुपए तो शुरू करें कूरियर सर्विस का व्यवसाय !

ग्राउंडनट ऑयल क्या है ? 

groundnut ऑयल यानी की मूँगफली का तेल जिसे आम शब्दों में पीनट का तेल भी कहते है Groundnut से प्राप्त किया गया एक वनस्पति का ऑयल है । इस ऑयल में मजबूत पीनट का टेस्ट और खुशबू उपलब्ध होती हैं । इस ऑयल का उपयोग चीनी, दक्षिण पूर्व एशियाई, अमेरिकी और दक्षिण एशियाई प्रोडक्ट को भूनने और अधिक टेस्ट प्राप्त करने के लक्ष्य से इन्हें निर्माण किया जाता है । Groundnut ऑयल का उपयोग पीनट बटर निर्माण कार्य में भी किया जाता है यही वजह है कि इसकी डिमांड घरेलु एवं इंटरनेशनल मार्केट में उपलब्ध रहती हैं।

यहाँ भी पढ़े :  कार धोने का व्यवसाय चालू करें और कमाएं हजारों रुपए महीने में, नहीं लगाने होंगे ज्यादा पैसे !

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

मूंगफली का ऑयल निर्माण करने का व्यापार कैसे शुरू करें ?

बाकी व्यापार के जैसे मूँगफली का तेल निर्माण करने का बिज़नेस की करने के लिए भी भूमी और कर्मचारी, बिल्डिंग, वित्त का प्रबंध, जरूरी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन आदि प्रबंध करने की जरूरत तो होती ही हैं । इस व्यापार में व्यापारी को यह जानकारी हासिल करना होता है कि जहां पर वह यह बिज़नेस की शुरुआत करने का विचार कर रहे हैं क्या उस जगह पर कच्चे माल की उपलब्धता सरलता से सही रेट में हो सकेगा या फ़िर नहीं ।

यहाँ भी पढ़े :  15 हजार निवेश करके शुरू करें यह व्यापार, कमा सकते है अच्छा प्रॉफिट !

  • भूमी और बिल्डिंग का इंतज़ाम ! 

मैने आपको अपने लेख में पहले भी यह जानकारी दी है कि कच्चे माल की उपलब्धता के तौर पर एक उचित जगह का चयन करना कितना आवश्यक हो जाता है । इस बिज़नेस की शुरुआत करने के लिए व्यापारी को किसी ऐसे जगह का चयन करना होगा, जहाँ पर पानी, बिजली, सड़क आदि की उपलब्धता हो ।

  • वित्त का इंतज़ाम ! 

किसी भी Manufacturing व्यापार शुरुआत करने के समान ही मूंगफली का तेल बनाने के व्यवसाय की शुरुआत करने के लिए भी दो तरह की इन्वेस्टमेंट लगती है । स्थिर लागत और कार्यशील लागत मुख्य है । इस प्रकार का यह बिज़नेस की शुरुआत करने के लिए नाबार्ड में पुनर्वित स्कीम का साधन भी मौजूद है ।

यहाँ भी पढ़े :   10 हजार रुपए निवेश करके शुरू करें कैंडल बनाने का व्यवसाय, होगी हजारों

  • जरूरी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन ! 

मूंगफली का तेल निर्माण करने के बिज़नेस की शुरुआत करने के लिए व्यापारी को निम्नलिखित लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत हो सकता है ।

  • व्यापारी को अपने बिज़नेस को विधान संबंधित स्वभाव प्रदान करने हेतु इसे वन पर्सन या प्रोप्राइटरशिप कंपनी के आधार पर पंजीकृत करने की जरूरत हो सकती है ।
  • इसके साथ ही बिल्डिंग इनवाॅइस के लिए टैक्स पंजीकरण की भी जरूरत पड़ती है ।
  • नगर पालिका या फिर नगर निगम की तरह स्थानीय प्राधिकरण से व्यापारी को ट्रेड लाइसेंस की भी जरूरत होती है ।
  • क्योंकि मूंगफली का तेल एक खाद्य ऑयल है इसलिए इसकी शुरुआत करने के लिए FSSAI लाइसेंस की भी जरूरत पड़ती है ।
  • व्यापारी को फ़ैक्ट्री लाइसेंस के अलावा उद्योग आधार पंजीकरण की भी जरूरत पड़ सकती हैं ।

यहाँ भी पढ़े :  गली मोहल्ले में शुरू करें यह 5 व्यवसाय होगी महीने में हजारों की कमाई,

कच्चे माल मशीनरी उपकरणों की खरीदारी ! 

मूंगफली का तेल बनाने के बिज़नेस में उपयोग में लाए जाने वाली उपकरण की सूची कुछ इस प्रकार है :-

  • तेल सीड को साफ़ करने हेतु आपको प्री क्लीनर उपकरण की आवश्यकता होती है ।
  • कैन्स और ट्रेज की आवश्यकता होती है आयल सीड हैंडल करने हेतु ।
  • आपको बैच टाइप सोलर ड्रायर की आवश्यकता होती है ।
  • आपको फ़िल्टर प्रेस की आवश्यकता होती है।
  • और आपको भार मापक यंत्र की आवश्यकता होती है ।

यहाँ भी पढ़े :  मात्र 20 हजार रुपए निवेश करके शुरू करें लुब्रिकेंट का व्यवसाय और कमाएं 2 लाख

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !