मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेन्स (रक्षा मंत्रालय) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली है, इन पदों के लिए 22 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते है।
Sarkari Result 2021, Sarkari Naukri Job Live Updates
Table of Contents
Job – 10वी/12वी पास अभ्यर्थियों के लिये Ministry of Defence (रक्षा मंत्रालय), Army War College की तरफ से बहुत अच्छी अपडेट आयी है। अभी हॉल ही में इस विभाग ने कई पदों पर वेकन्सी के लिए आवेदन मांगे है। जिसे अप्लाई करने की अंतिम तिथि 22 February 2021 निर्धारित की है।
पद नाम एवं वेतन –
सिनेमा प्रोजेक्शनिस्ट, वीडियो ऑपरेटर, फोटोग्राफर, स्टेनोग्राफर ग्रेड-ll, लोअर डिवीज़न क्लर्क, सिविल मोटर ड्राइवर (आर्डिनरी ग्रेड), इलेक्ट्रीशियन, कुक, पोस्टर मेकर, MTS (वॉचमन), MTS (सफाईवाला), MTS (गार्डनर), बार्बर, आदि पद ! प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग वेतन निर्धारित किया गया है ! जिसकी जानकारी आपको नोटिफिकेशन में मिल जाएँगी।
यह भर्ती भी देखे – बैंक ने 5000 से ज्यादा पदों पर निकाली भर्ती ! यहाँ से करे आवेदन & नोटिफिकेशन भी देखे !
Sarkari Naukri Job Live Updates –
जरुरी योग्यता –
आवेदनकर्ता मान्यता प्राप्त संसथान से 10वी या 12वी उत्तीर्ण होना चाहिये, और साथ ही उसकी उम्र 18 से लेकर 27 वर्ष के बिच होना चाहिये !
आवेदन/चयन प्रक्रिया एवं आवेदन शुल्क –
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन ! |
चयन प्रक्रिया | लिखित टेस्ट, स्किल टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, प्रैक्टिकल टेस्ट एवं टाइपिंग टेस्ट ! |
आवेदन शुल्क | General/OBC: 50 रू, SC/ST/PWD/Ex-Servicemen: निःशुल्क ! |
Sarkari Result 2021 –
महत्वपूर्ण तिथि एवं लिंक –
आवेदन करने की अंतिम तिथि : | 22 फरवरी 2021 |
ऑफिसियल वेबसाइट : | https://www.mod.gov.in/ |
Notification एवं Apptication PDF : | Download |
यह भर्ती भी देखे – बैंक ने 5000 से ज्यादा पदों पर निकाली भर्ती ! यहाँ से करे आवेदन & नोटिफिकेशन भी देखे !