Pan Card Apply Online With Photo & Signature – ऐसे बनाएं ऑनलाइन फोटो और सिग्नेचर वाला पैन कार्ड। यह है तरीका

  • Comments Off on Pan Card Apply Online With Photo & Signature – ऐसे बनाएं ऑनलाइन फोटो और सिग्नेचर वाला पैन कार्ड। यह है तरीका
  • NSDL pan card

पिछली पोस्ट में आपको बताया था कैसे आप 5 मिनट के अंदर अपने आधार कार्ड के जरिए नया पैन कार्ड बना सकते हैं। पर उस पैन कार्ड में सिग्नेचर और नई फोटो नहीं आती है। जिसके कारन कई लोगो को परेशानी हो रही थी। इसी परेशानी को देखते हुए, आज हम आपको बताएंगे। कैसे आप नयी फोटो और सिग्नेचर वाला पेन कार्ड बना सकते हैं, तो चलिए जानते हैं।

Pan Card Apply Online With Photo & Signature

How to apply PAN card, NSDL, pan card, Pan Card Apply Online, Pan Card Apply Online With Photo & Signature, Pan Card Photo & Signature,

आधार कार्ड से बना पैन कार्ड में सिग्नेचर नहीं आती है –

Incometaxfiling पोर्टल की मदद से आप अपने आधार कार्ड के जरिए मात्र 5 मिनट के अंदर फ्री में नया पैन कार्ड बना सकते हैं। पर इस पैन कार्ड की एक समस्या है, की इसमें कैंडिडेट के सिग्नेचर नहीं आते हैं। और फोटो भी पैन कार्ड में वही लगी आती है, जो की आधार कार्ड में लगी होती है।

यह भी पड़े – 8वी पास के लिए भर्ती ! यहाँ से करे अप्लाई !

कई आधार में पुरानी फोटो होती है –

कई लोगों के आधार कार्ड में बचपन की फोटो लगी होती है, और वह नहीं चाहते कि बचपन की फोटो पेन कार्ड में भी लगी आए। क्योंकि इससे कई जगह डॉक्यूमेंट को रिजेक्ट कर देते हैं, क्योंकि उसमें फोटो बहुत पुरानी लगी होती है। जिसके कारण पहचानने में काफी दिक्कत होती है।

तो पैन कार्ड की इसी समस्या को देखते हुए, आज हम आपको बताएंगे, कैसे आप घर से फोटो और सिग्नेचर वाला पेन कार्ड बना सकते हैं।

फोटो और सिग्नेचर वाला पेन कार्ड कैसे बनाते हैं, इसे जानने के लिए नीचे दिया गया वीडियो दिखे ! वीडियो में आपको तरीका बताया है, कैसे आप सिग्नेचर और फोटो वाला पेन कार्ड घर बैठे बना सकते हैं।

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !