Best Annual Prepaid plan : Airtel, BSNL, Jio और Vi मे कौनसा सालाना प्लान बेहतर, रोज मिलेगा फ्री डेटा, कॉलिंग और SMS !

  • Comments Off on Best Annual Prepaid plan : Airtel, BSNL, Jio और Vi मे कौनसा सालाना प्लान बेहतर, रोज मिलेगा फ्री डेटा, कॉलिंग और SMS !

Best Annual Prepaid plan अगर आप एक साल की वैलिडिटी वाला सबसे शानदार रिचार्ज प्लान खोज रहे हैं तो हम आपको बीएसएनएल, एयरटेल, जियो और वोडाफोन-आईडिया के 1 साल की वैलिडिटी वाले सबसे बेहतरीन प्लान के बारे में बताएंगे इनमें से कौन सा बेहतर होगा आपके लिए |

बेस्ट एनुअल प्रीपेड प्लान के बारे में बता दें कि Airtel, BSNL Jio और Vi केइन सभी कंपनी के सालाना रिचार्ज प्लान में आपको अनलिमिटेड डाटा फ्री वॉइस कॉलिंग और SMS के अलावा कई सारे बेनिफिट्स मिलते हैं |

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनल) मैं कुछ दिन पहले ही अपना सबसे सस्ता 1 साल की वैलिडिटी वाला 365 रुपये वाला रिचार्ज प्लान लॉन्च किया था लेकिन इस प्लान में डेली डाटा अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS का फायदा सिर्फ 60 दिनों के लिए ही रहता है लेकिन प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की होती है |

यह भी पढ़े : BSNL 365 Recharge Plan : बीएसएनएल ने लांच किया 365 रुपए में 1 साल कि वैधता वाला प्लान, डेली डेटा समेत मिलेंगे ये फायदे…

Best Annual Prepaid plan

Best Annual Prepaid plan, Airtel Annual Prepaid recharge plan, vodafone idea Annual recharge plan, Bsnl Prepaid recharge plan, Jio Annual recharge plan,BSNL 1999 prepaid annual plan, Jio 2399 annual plan , Airtel Truly Unlimited yearly prepaid plan , Vi 2595 Annual recharge plan,
Best Annual Prepaid plan

एनुअल रिचार्ज प्लान काफी बढ़िया विकल्प रहता है क्योंकि आपको बार-बार रिचार्ज करवाने की जरूरत नहीं होती है और एनुअल प्लान लेने से पैसे भी बच जाते हैं इसलिए हम आपको Airtel, BSNL, Reliance Jio और Vi (Vodafone Idea) के बेस्ट सालाना रिचार्ज प्लान के बारे में बताएंगे |

Jio का बेस्ट एनुअल प्लान

अगर आप जिओ के कस्टमर है तो 2,399 रुपये का एनुअल प्लान का रिचार्ज करवा सकते हैं जिसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी और इसके अलावा रोज 2 जीबी डाटा के साथ रोज 100 SMS भी मिलेंगे |

और जियो एनुअल प्रीपेड रिचार्ज प्लान में आपको एक और विकल्प भी मिलता है जो 2,599 रुपये का आता है जिसमें पहले वाले प्लान के मुकाबले अतिरिक्त सुविधा के तौर पर 10 जीबी डाटा रोल ओवर और एक साल के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Airtel Annual Prepaid plan

अगर आप एयरटेल के कस्टमर है तो ‘Truly Unlimited’ एक साल वाले प्लांट का रिचार्ज करवा सकते हैं जिसकी कीमत 2,498 रुपये है और इस प्लेन में रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा और इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग रोज 100 SMS भेजने की भी सुविधा मिलेंगे और अतिरिक्त बेनिफिट्स के तौर पर ग्राहकों Airtel Xstream Premium, Wynk Music और Shaw एकेडमी के साथ ऑनलाइन कोर्स करने का मौका मिलेगा |

एयरटेल के पास और एक बेस्ट एनुअल रिचार्ज प्लान है जिसकी कीमत 2,698 रुपये है जिसमें 2 जीबी डाटा मिलेगा और अनलिमिटेड कॉलिंग 100 sms के अलावा एक साल के लिए Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

यह भी पढ़े : Airtel यूजर्स के लिए एक और तोहफा ! मिलेगा ₹499 का फायदा, ऐसे उठाया लाभ !

Vi (Vodafone Idea) का बेस्ट एनुअल रिचार्ज प्लान


वोडाफोन आइडिया के कस्टमर 2,595 रुपये का एक साल की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान ले सकते हैं जिसमें रोज 2 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 SMS भेजने का लाभ मिलेगा और इस प्लान के साथ ZEE5 प्रीमियम का एक्सेस और Vi मूवी एप का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा |

वोडाफोन आइडिया के पास एक ऑल बेस्ट एनुअल प्लान है जिसकी कीमत प्लान 2,399 रुपये जिसमें एक साल तक हर रोज 1.5GB डाटा मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 SMS भेजने का लाभ मिलेगा साथ हि एक साल के लिए ZEE5 प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

यह भी पढ़े :- Vodafone Idea (Vi) – यूजर्स को मिलेगा एक्स्ट्रा 5GB फ्री डाटा! फ्री डाटा लेने के लिए करें यह प्लान !

BSNL का बेस्ट एनुअल रिचार्ज प्लान

BSNL के सालाना रिचार्ज प्लेट की कीमत 1,999 रुपये है जिसमें 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आपको रोज 250 मिनट की कॉलिंग मिलती है और इसके हर रोज 3GB हाई-स्पीड डाटा मिलेगा साथ में रोज 100 SMS भेजने की भी सुविधा मिलेगी और इस प्लान में 60 दिनों के लिए लोकधुन (Lokdhun) का सब्सक्रिप्शन और 365 दिनों के लिए Eros Now का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !