Dhani App se Loan kaise Le : धनी एप से ले सकते हैं मात्र 5 मिनट में 15 लाख रुपए तक का लोन, ऐसे ले धनी एप से लोन !

  • Comments Off on Dhani App se Loan kaise Le : धनी एप से ले सकते हैं मात्र 5 मिनट में 15 लाख रुपए तक का लोन, ऐसे ले धनी एप से लोन !
  • Dhani App

Dhani App se Loan kaise Le अगर आप किसी काम के लिए लोन लेने की सोच रहे हैं तो घर बैठे आप धनी ऐप के जरिए कुछ ही मिनटों में 50 हजार से 15 लाख रुपए तक के पर्सनल लोन के लिए एप्लाई कर सकते हैं |

धनी ऐप पर लोन के लिए अप्लाई करने के बाद आपको अप्रूवल बहुत जल्दी मिल जाता है साथ हि आप कितना भी लोन लोगे उस पर सालाना ब्याज दर न्यूनतम 12% से लेकर 24% तक हो सकती है ओर लोन 5 साल के टाइम पीरियड तक के लिए ले सकते हैं |

IndiaBulls Dhani ऐप के जरिए ग्राहक कई तरह के लोन ले सकते हैं जैसे कि पर्सनल लोन , टू व्हीलर लोन, कार लोन, वेडिंग लोन,ट्रैवल लोन, इलाज कराने के लिए मेडिकल लोन, पढ़ने के लिए एजुकेशन लोन, और होम लोन |

Dhani App se Loan kaise Le

Dhani App se Loan kaise Le,Dhani App,धनी एप,धनी ऐप से लोन कैसे ले ,What is Dhani app,Dhani App Kya Hai,Dhani Loan in Hindi,Personal Loan kaise milega,
Dhani App se Loan kaise Le

धनी ऐप एक मोबाइल इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन है इसका यूज करके ग्राहक कुछ ही मिनटों में लोन लाखों रुपए तक का लोन ले सकते हैं ऑडियो एप्लीकेशन लोन अप्रूव होने के बाद मात्र 4 -5 मिनट में आपके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर देता है ऑनलाइन जितने भी लोन एप्लीकेशन ऐप है उनमें से सबसे ज्यादा पॉपुलर और भरोसेमंद है |

Dhani ऐप पर आपको कितना लोन मिलेगा ये आपकि लोन चुकाने कि क्षमता के हिसाब से देखा जाता है सबसे पहले आपकी इनकम देखी जाती है जिससे की लोन चुकाने की क्षमता का पता लगा लिया जाता है अगर आपकि इनकम अच्छी है तो 15 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है |

धनी ऐप से लिया हुआ लोन कैसे चुकाएं

धनी ऐप से आप जब लोन लेगो तो उसे चुकाने के लिए धनी ऐप EMI का विकलप देता है ओर जो भी ईएमआई का ऑप्शन आप सेलेक्ट करते हो उतना पैसा हर महिने आपके बताए गए अकाउंट से तय समय पर कट जाता है

Dhani App से जब आप लोन लेते हैं तो आपसे बैंकिंग डीटेल भी मांगी जायेगी उसी बैंक डीटेल के जरिये आपके Loan का Repayment होगा हर महिने लेकिन आपको ध्यान रखना होगा कि उस जिस समय आपकी अकाउंट में उतना बैलेन्स हो |

Dhani App से लोन लेने के लिये जरूरी डॉक्यूमेंट्स

आधार कार्ड, PAN, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, सैलरी स्लिप, बैंक अकाउंट नंबर, बैंक IFSC कोड, छह महीने की बैंक स्टेटमेंट ये सभी डॉक्यूमेंट्स JPEG या PDF फॉर्मेट में होने चाहिए |

नोट : पर्सनल लोन के लिए मात्र दो डॉक्यूमेंट कि जरूरत होती है आधार कार्ड और पैन कार्ड इन दोनों को अपलोड करते ही आपका लोन अप्रूव हो जाता है लेकिन आधार और पैन एक-दूसरे से लिंक्ड होने चाहिए साथ ही मोबाइल नंबर भी आधार से लिंक हो।

धनी ऐप से लोन कैसे ले

  • Dhani ऐप से लोन लेने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इस ऐप को डाउनलोड कर ले |
  • ऐप को डाउनलोड करने के बाद उसको ओपन करें सबसे पहले उसे ऐप पर अपना अकाउंट बनाएं
  • एप अकाउंट बनाने के लिए अपना मोबाइल नंबर डालें उसके बाद ओटीपी से वेरीफाई करें और अपना पासवर्ड दर्ज करें |
  • इसके बाद आपका धनी ऐप अकाउंट बन जाएगा होम पेज पर आपको 3-4 तरह के लोन के विकल्प दिखाई देंगे |
  • पर्सनल लोन, होम लोन, बिज़नेस लोन में से आपको कौन सा लोन चाहिए उस पर क्लिक कर दे |
  • फिर आपको दो ऑप्शन दिखाई देगें पहला सैलरी और दूसरा सेल्फ एम्प्लॉयर आप क्या हैं उसे सेलेक्ट कर दे |
  • इसके बाद आप से मांगी गई पर्सनल डिटेल को दर्ज करें जैसे कि नाम, ईमेल आईडी,इनकम,पैन कार्ड ओर आधार कार्ड नंबर यह सब दर्ज कर दो |
  • पर्सनल इंफॉर्मेशन को भरने के बाद आपको जितना लोन चाहिए वह अमाउंट भर दे |
  • आपने कम से कम 50000 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 1500000 रुपए तक डाल सकते हैं |
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा फिर समिसन सक्सेजफुल का मैसेज दिख जाएगा

नोट :- आपके द्वारा दी गई सभी इंफॉर्मेशन को धनी एप के द्वारा चेक की जाएगी इसके बाद अगर आप लोन लेने के लिए एलिजिबल होंगे तो आपको लोन के लिए पैसे ट्रांसफर कर दी जाएगी और अगर किसी कारण से आपको लोन लेने के लिए एलिजिबल नहीं होंगे तो आपको इसकी भी नोटिफिकेशन दे दी जाएगी |

यहाँ भी पढ़े :-

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !