आज हम देखेंगे absbvp.in Vacancy (Ayushman Swasthya Bal Vikas Pariyojana) यह भर्ती सही है, या लोगो को बेवकूफ बनाया जा रहा है।
absbvp in Vacancy | absbvp.in
absbvp – इसे हम आयुष्मान स्वास्थ्य बाल विकास परियोजना के नाम से भी जानते है। अभी हॉल ही में इन्होने न्यूज़पेपर में एक वेकन्सी का नोटिफिकेशन दिया था। जिसमे 8वी से लेकर ग्रेजुएट तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते थे। और वेतन भी अच्छा खासा मिल रहा था। इनका न्यूज़पेपर में प्रकाशित किया गया नोटिफिकेशन आप निचे देख सकते है।
Ayushman Swasthya Bal Vikas Pariyojana (absbvp.in) यह भर्ती फर्जी है –
यह भर्ती फर्जी है, क्यूंकि गवर्नमेंट की ऐसी कोई संस्था या योजना नहीं है, जिसके अंतर्गत ऐसी भर्ती निकली है। कभी कभी absbvp.in वेबसाइट काम करती है, और कभी कभी यह वेबसाइट खुलती ही नहीं है। आप इस भर्ती के झांसे में न आये और किसी प्रकार की जानकारी आप इनके पोर्टल (absbvp.in) पर न दे।
बाद में कॉल करके पैसे मांगते है –
हमने जब यूट्यूब और इंटरनेट पर absbvp.in Vacancy के बारे में जानकारी ली तो हमने पाया की यह वेकन्सी गलत है। यह भर्ती वाले नए कैंडिडेट्स का अपनी वेबसाइट के माध्यम से मोबाइल नंबर और पर्सनल जानकारी ले लेते है। और बाद में काल कर के जॉब के लिए पैसे मांगते है। और पैसे देने के बाद मोबाइल नंबर बंद कर देते है, और जॉब भी नहीं देते है।
absbvp.in वेबसाइट कई बार बंद हो चुकी है –
यह वेबसाइट कई बार बंद हो चुकी है। हमने 2 दिन पहले इस वेबसाइट पर विजिट किया था। तब यह चल रही थी। पर जब कल विजिट किया तो देखा यह वेबसाइट काम ही नहीं कर रही है। अगर आप चाहे तो इनकी वेबसाइट पर विजिट कर के देख सकते है, कई बार खुलेंगी, कई बार नहीं खुलेंगी।
बिना लॉगिन अप्लाई हो जाता है –
absbvp.in वेबसाइट पर बिना लॉगिन या साइन उप किये ही अप्लाई हो जाता है। और अप्लाई करते वक्त किसी प्रकार की otp भी नहीं आती है।
आप ऐसी लुभावनी और फर्जी भर्ती से सावधान रहे और कही पर भी बिना सोचे समझे अपनी पर्सनल जानकारी न दे। ये फर्जी भर्ती वाले लोगो से उनकी पर्सनल जानकारी ले कर कई प्रकार के फ्रॉड करती है। धन्यवाद
यह भर्ती भी देखे –
- बंधन बैंक ने निकाली 12वी पास के लिए भर्ती ! इस तरीके से कर सकते है, आवेदन !
- पोस्ट ऑफिस ने 10वी पास कैंडिडेट्स के लिए निकाली भर्ती, यहाँ से करे आवेदन !
- 10वी, 12वी पास कैंडिडेट्स के लिये निकली वेकन्सी, यहाँ से करे अप्लाई !