शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक बहुत सारे ऐसे भी बिजनेस है जो अशिक्षित या कम पढ़ा लिखा व्यक्ति भी कर सकते हैं । उन्हीं सब बिजनेस में से एक है बास्केट निर्माण करने का बिजनेस । टोकरी निर्माण करने का काम काफ़ी प्राचीन है । इसका उपयोग खास कर ग्रामीण इलाकों में अधिक होता है जो कि अन्न और पशुओं को खिलाए जाने वाला भूसा चारा घास पराली ढोने के कार्य आता है । गाव देहात में टोकरी को या खांची भी लोग कहते हैं ।
यहाँ भी पढ़े :– DTDC का फ्रेंचाइजी शुरू करें और कमाएं 1.50 लाख रुपए महीना, यह है पूरी प्रक्रिया !
Village Business Idea
Table of Contents
टोकरी निर्माण करने के लिए स्थान और मटेरीयल !
- कोई भी बिजनेस का सफलता पूर्वक शुरुआत करने के लिए जरूरत के मुताबिक जगह का होना बहुत जरूरी है । यदि आपको जानकारी दे दे कि टोकरी निर्माण करने के लिए आपको बहुत ज्यादा स्थान की आवश्यकता नहीं होती हैं ।
- इस व्यापार को आप खुद के घर से शुरुआत कर सकते हैं । इस बिजनेस का आप एक छोटे कमरे से भी सफ़लता पूर्वक शुरुआत कर सकते हैं ।
- टोकरी निर्माण करने का काम लचीला मटेरीयल से किया जाता है, जिसके लिए बास का इस्तेमाल किया जाता है । एक लंबे बास को छोटे-छोटे पाट में काटकर उसके बाद उसे पतले साइज में ढाला जाता है, जिससे बहुत सरलता से सिलाई बुनाई किया जा सके । इसके साथ ही पाइन पाइप, घास, जानवर के बाल, और धागे का भी इस्तेमाल किया जाता है । ग्रामीण क्षेत्रों के व्यक्ति अपनी तकनीक के वजह से टोकरी निर्माण करने के लिए खास रूप से लोकप्रिय है ।
यहाँ भी पढ़े :– शुरू करें लेखन सामग्री का व्यापार और कमाएं अच्छा लाभ, अपनाएं यह प्रक्रिया !
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
टोकरी निर्माण करने के लिए जरूरी मटेरीयल !
- बॉक्स या गिफ़्ट टोकरी
- रिबन
- स्टीकर
- बोवस
- ज्वेलरी पिस
- गिफ़्ट कार्ड, फ़ैब्रिक पिस
- रैपिंग पेपर
- पतला तार
- लिनन
- स्टीकर
- श्रिंक रैप्स
- रिबन
- वायर कटर
- पैकिंग सामग्री
- लोकल आर्ट एंड फ़्राफ़्ट
- कैंची
- मार्कर
- होल पंचर
- गोंद
- कार्टन स्टेपलर
- वायर कटर
- पेपर श्रेडर
- टेप
टोकरी निर्माण करने के लिए निवेश और लाभ !
टोकरी निर्माण करने के लिए खास रूप से बांस की जरूरत होती है । बास की दर मार्केट में कम से कम 2,500 रुपए से लेकर 3 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक है । जिसे आप डायरेक्ट किसान से प्राप्त कर सकते हैं । इसके अलावा केंद्र सरकार के माध्यम से डिजिटल भारत को भी खुब बढ़ावा दिया जा रहा है ।
जिसके द्वारा आप घर बैठे ऑनलाइन के जरिए भी बांस खरीद सकते हैं । टोकरी निर्माण करने का कार्य एक अकेला आदमी कर सकते हैं । अगर दो से तीन व्यक्ति इसे एक साथ मिलकर करते हैं तो कार्य जल्दी होगा और बिजनेस में ज्यादा लाभ भी होगा ।
यहाँ भी पढ़े :– अब मात्र 2 रुपए में प्राप्त करें 1 जीबी डाटा प्रतिदिन
टोकरी का बिजनेस के लिए लाइसेंस
यह व्यापार कोई भी रूप में प्रकृति को नुकसान नहीं पहुंचाता है । इसलिए इस व्यापार के लिए व्यक्ति को किसी भी परमिशन या लाइसेंस की कोई जरूरत नहीं होती है ।
यहाँ भी पढ़े :– 50 हजार रुपए निवेश करके कमा सकते है महीने का 40 हजार रुपए,
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –