Soya Paneer Business Idea – कम लागत से शुरू करें सोया पनीर का व्यवसाय, होगी अच्छी कमाई !

यदि आप भी बहुत कम पूँजी के साथ किसी व्यवसाय की शुरुआत करने के बारे में सोच रहे हैं तो ये आर्टिकल सिर्फ आपके लिए ही है । यदि आप व्यापार शुरू करना चाहते हैं और कम लागत के साथ शुरू करना चाहते तो आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से इस पोस्ट में कम पुंजी के साथ लाखों के प्रोफ़िट कैसे कमा सकते है इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं । एक खास बात यह है कि इससे आपको डेली का लाभ प्राप्त होगा ।

यहाँ भी पढ़े :  महिलाएं शुरू करें यह होम बेस्ड बिजनेस होगी अच्छी कमाई !

Soya Paneer Business Idea

Small Business Idea, Small Budget Business, Small Business, Business, Business Idea, Soya Paneer Business Idea, How To Start Soya Paneer Business
Soya Paneer Business Idea

लाखों रुपए हर माह कमाने का अवसर ! 

प्रतिदिन कमाई के लिए हम जानकारी दे रहे हैं टोफ़ू मतलब कि सोया पनीर का प्लांट का व्यापार, जो कि आपके प्रतिदिन कमाई के लिए बेहतर माध्यम बन सकता है । सोया पनीर के इस व्यापार में थोड़ा सा परिश्रम और समझदारी से आप स्वेम को एक ब्रांड के तौर पर भी शुरू कर सकते हैं । विशेष रुप से इस व्यापार में कम से कम 3 से 4 लाख रुपये के निवेश से कुछ माह में ही आप केवल हजारों रुपए का नहीं बल्कि लाखों रुपए हर महीने की कमाई कर सकते हैं ।

यहाँ भी पढ़े :  Jio, Airtel को Vodafone-Idea ने दिया करारा जवाब। लगा दी फ्री डाटा की भरमार !

छोटे इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू करे व्यापार ! 

वर्तमान समय में आप भी चाहे तो शहर में कम पूँजी के साथ खुद का डेली प्लांट शुरू कर सकते हैं । सोया पनीर के बिज़नेस की शुरुआत करने में आपको 3 से 4 लाख रुपए तक का लागत लगेगा । स्टार्टिंग इनवेस्टमेंट में जार, छोटा फ़्रीजर, बाॅयलर, सेपरेटर इत्यादि सामग्री 2 लाख रुपए तक में प्राप्त हो जाएगा । इसके अलावा 1 लाख रुपए में आपको सोयाबीन की खरीदारी करना होता है । वही सोया पनीर बनाने वाले कुछ जानकार की भी आवश्यकता आपको होगी ।

मार्केट में काफ़ी डिमांड और होगी महीने में 1 लाख की कमाई ! 

आज के समय में सोया मिल्क और सोया पनीर की मार्केट में काफ़ी अधिक डिमांड रहती है । सोया मिल्क और पनीर सोयाबीन से रेडी किया जाता है । टेफ़ू की कीमत की चर्चा करे तो ये आपको मार्केट में 200 रुपए से 250 रुपए में प्राप्त हो जाएगा । आपको 1 किलोग्राम सोयाबीन से पूरी प्रोसेस के बाद करीबन 2.5 किलोग्राम पनीर प्राप्त होता है । जो कि कम से कम 500 रुपए का पड़ता है ।

यहाँ भी पढ़े :  किसानों के लिए यह है जबरदस्त बिजनेस, कर सकते है अच्छी कमाई ! जानिए क्या है व्यवसाय !

इस प्रकार से आप यदि हर दिन 10 किलोग्राम पनीर का निर्माण करते हैं तो इसका मार्केट में कीमत 2 हजार रुपए होता है । ऐसे में अगर बिजली, लेबर इत्यादि के खर्च को यदि हम 50 प्रतिशत भी मान के चले तो आपको इस मुताबिक 30 हजार रुपए तक की सेविंग आसानी से हो जाएगी । 

हर दिन यदि आप 30 से 35 किलोग्राम सोया पनीर निर्माण करके मार्केट में बिक्री करने में सफ़ल हो जाते हैं तो आप आसानी से 1 लाख रुपए हर माह की कमाई कर सकते हैं । सोया पनीर के बिजनेस को यदि आप बेहतर तरीके से शुरू करते है तो ये आपके लिए काफ़ी फ़ायदेमंद सिद्ध हो सकता है ।

यहाँ भी पढ़े :  शुरू करें यह व्यापार होगी हाई इनकम, जानिए कौन सा है वो व्यापार !

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !