PNB Update देश की दूसरी सबसे बड़ी सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक पीएनबी ने तीन नियमों में बदलाव करने का फैसला किया है बैंक की ओर से आधिकारिक जानकारी के मुताबिक 31 मार्च 2021 के बाद बैंक के पुराने IFSC ,MICR कोड काम नहीं करेंगे |
अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है तो आपके लिए पूरी खबर जानना बेहद जरूरी है पीएनबी ने अपने ग्राहकों से ट्विटर के जरिए कहा है कि पुराने आईएफएससी और एमआईसीआर कोड को 1 अप्रैल से बदल दिया जाएगा |
पंजाब नेशनल बैंक के पुराने आईएफएससी और एमआईसी आर 31 मार्च 2021 के बाद से ये कोड काम नहीं करेंगे और अगर आपको पैसे ट्रांसफर करने हैं तो उसके लिए आपको अपने ब्रांच में जाकर नया कोड पता लगाना होगा।
PNB Update
पिछले वर्ष 1 अप्रैल 2020 को भारत सरकार ने ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का मर्जर पंजाब नेशनल बैंक में किया था और अब पीएनबी में मर्जर के बाद यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की सभी शाखाएं अब पीएनबी की शाखाओं के रूप में काम कर रही हैं।
ओरिएंटल बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया चेकबुक,IFSC,MICR code अब काम नहीं करेगी
पीएनबी में ओरिएंटल बैंक ऑफ इंडिया यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की मर्जर के बाद पंजाब नेशनल बैंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बताया कि 31 मार्च 2021 के बाद पुरानी यह दोनों बैंक की चेक बुक काम नहीं करेगी ग्राहकों को ब्रांच जाकर नया चेक बुक यीशु करवाना होगा |
इसके साथ ही ग्राहकों को अब ब्रांच जाकर नया आईएफएससी कोड और एमआईसीआर कोड लेना होगा क्योंकि पुरानी सभी कोड 31 मार्च 2021 से काम करना बंद कर देगी | अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18001802222/18001032222 पर फोन कर सकते हैं।
IFSC code or MICR code का पता सिर्फ उन ग्राहकों को पता लगाना होगा जिनका खाता पीएनबी में मर्ज किया गया है
पीएनबी के ग्राहक नान इएमवी एटीएम से पैसा नहीं निकाल पाएंगे
पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह ट्वीट करके बताएं गया था कि अपने ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए PNB नॉन-ईएमवी एटीएम मशीनों से 01.02.2021 से लेनदेन (वित्तीय और गैर-वित्तीय) को प्रतिबंधित करेगा.
जिनके पास भी पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कार्ड है वो 1 फरवरी 2021 के बाद सिर्फ इएमवी एटीएम से ही पैसा निकालें क्योंकि नान इएमवी एटीएम
नान इएमवी एटीएम का मतलब यह है कि अगर एटीएम स्वैप करके पैसे की निकासी होती है तो मशीन नान इएमवी एटीएम है और एटीएम से पैसे निकालने के दौरान अगर मशीन कार्ड को अपने अंदर रखता है तो मशीन इएमवी एटीएम है।
- SBI Doorstep Banking : एसबीआई ने शुरू की डोर स्टेप बैंकिंग सुविधा पैसे जमा करने या निकालने नहीं जाना होगा ब्रांच !
- ICICI Bank Update – आईसीआईसीआई बैंक ने मजदूरों के लिए जारी किया ख़ास कार्ड, जानिए कार्ड के लाभ !
- SBI ATM Card Activation Online : घर बैठे ऐसे करें नए एसबीआई ATM/ डेबिट कार्ड को एक्टिवेट, जाने पूरा प्रोसेस !
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |