DTC Bus Pass Online Apply दिल्ली में रहने वाले लोगों को अब बस पास बनवाने के लिए अब लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं होगी आप चाहे तो घर बैठे डीटीसी और क्लस्टर बसों डीटीसी बस पास बनवा सकते हैं |
दिल्ली सरकार ने डीटीसी बसों के लिए ऑनलाइन पास बनवाने की सुविधा 24× 7 के लिए शुरू कर दी है और डीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी प्रकार के बस पास बनवा सकते हैं |
डीटीसी की वेबसाइट पर आप बीपीएल, एपीएल वर्ग केअंतर्गत पास, दिव्यांग नागरिक, वरिष्ठ नागरिक, छात्र पास के अलावा विशेष श्रेणियों में शामिल स्वतंत्रता सेनानी, युद्ध विधवा, खिलाड़ी, प्रेस आदि पास बनवा सकते हैं |
DTC Bus Pass Online Apply
डीटीसी बस पास बनवाकर आप बेहद कम रुपए में पूरे महीने दिल्ली में कहीं भी बस से ड्राइवर कर सकते हैं फिर चाहे वो ऐसी बस होया नन ऐसी ऑनलाइन डीटीसी बस पास की डिजिटल डिलीवरी सुविधा 24 घंटे मिलेगी और ऑनलाइन सभी माध्यमों के जरिए बस पास का भुगतान कर सकते हैं |
बस पास के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद बस पास की 5 दिन के अंदर डिलीवरी आपके घर पर कर दी जाएगी अगर एड्रेस दिल्ली का है तो 18 रुपए लगेंगे और दिल्ली के बाहर का पता है तो 41 रुपये चार्ज आवेदन के समय लगेगा |
- डीटीसी मंथली बस पास बनवाने के लिए मूल्य जनरल मासिक पास 800 रुपए, जनरल एसी 1000 रुपए तो दिल्ली-गाजियाबाद 1640 रुपए और दिल्ली-फरीदाबाद का 1800 रुपए मासिक खर्च पर बनता है | स्टूडेंट्स के लिए अतिरिक्त छूट भी मिलती है अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाकर प्राइस कैलकुलेटर पर चेक कर सकते हैं |
डीटीसी बस पास के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज़
- आवेदक को अपना सांफ फोटो अपलोड करना होगा जिसकी साइज 20Kb-50Kb होना चाहिये।
- और आपको अपना करंट मोबाइल नंबर डालना होगा जिस पर वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी और पास के संबंधित जानकारी मिलेगी
- पास के लिए आप ऑनलाइन माध्यम के जरिए पेमेंट कर सकते हैं
डीटीसी बस पास के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले आपको डीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
- वेबसाइट पर जाने के बाद APPLY FOR NEW BUS PASS” के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा |
- एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ठीक-ठीक भर दे सभी जानकारी भरने के बाद “SUBMIT” के बटन पर क्लिक करें
- इस प्रकार आपकी DTC Bus Pass Online Apply प्रक्रिया पूरी हो जाएगी |
नोट : अगर ऑनलाइन आवेदन करने के बाद बस पास 5 से 6 दिन के अंदर अगर आपके पते पर नहीं मिलता तो रिटर्न पास धारक के मोबाइल पर एसएमएस या ईमेल जाएगा उसे दिखाकर डीटीस हाउस काउंटर से सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक पास ले सकते हैं |
- Digital Voter ID Cards download : घर बैठे डाउनलोड कर पाएंगे डिजिटल वोटर आईडी, जानिए पूरा प्रोसेस !
- Voter id Card correction Online : वोटर आईडी कार्ड में किसी भी तरह के करेक्शन के लिए ऐसे ऑनलाइन अप्लाई करें !
- IRCTC Train Ticket Booking : मिनटों में ऐसे ऑनलाइन बुक करें ट्रेन की टिकट बुक, लंबी लाइन के झंझट से मिलेगा छुटकारा
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |