आज के युग में हर व्यक्ति पैसे कमाना चाहते है । यह एक अहम आवश्यकता है व्यक्ति की जो की कभी भी जरूरते खत्म नहीं होती है । आप लोग ये तो बखूबी जानते होंगे कि बिज़नेस ही वो क्षेत्र है जिस कि सहायता से लोग कम वक्त में ज्यादा पैसा कमा लेते हैं । जो व्यक्ति बिज़नेस में लक आज़माना चाहते हैं उन लोगों में से अधिकतर लोगों के पास बिज़नेस की शुरुआत करने के लिए पर्याप्त पूंजी नहीं होती है । हालांकि बैंक से लोन तो प्राप्त हो जाती है परंतु उसकी भी कई सारी शर्त होती है ।
यहाँ भी पढ़े :– हेयर जेल बनाने का व्यवसाय चालू करें और कमाएं अच्छा प्रॉफिट ! यह है व्यवसाय चालू करने की प्रक्रिया
Without Investment Business Idea
यही वो घड़ी होती है जब व्यक्ति बिज़नेस करने से पीछे हट जाते हैं । क्या ऐसा कोई व्यापार हो सकता है जो कि बगैर पूंजी लगाए शुरू किया जाता हो ? क्या कोई ऐसा ऑप्शन नहीं है जहां व्यक्ति को पूंजी न लगाना पड़े पर फ़िर भी व्यापार शुरू किया जाए ? ये तो मानना होगा कि बिज़नेस में पूंजी की काफ़ी आवश्यकता रहती है परंतु ऐसा बिल्कुल नहीं हैं कि बगैर पूंजी लगाए बिज़नेस नहीं हो सकता है ।
यहाँ भी पढ़े :– Zomato के साथ चालू करें अपना व्यवसाय, होगी महीने में 60 हजार रुपए की कमाई
जी हाँ, कहने का तात्पर्य यह है की बगैर पूंजी लगाए आप बिज़नेस की शुरू आसानी से कर सकते हैं । तो आइए आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से इस आर्टिकल में बगैर पूंजी लगाए शुरू किए जाने वाले बिज़नेस की जानकारी देने वाले हैं ।
ट्रांसलेटर :-
भाषांतर मतलब कि ट्रान्सलेशन भी उन व्यापारो में से एक है जिसकी शुरुआत कर अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं । इस व्यापार की शुरुआत करने के लिए आपको कुछ लैंग्वेज का अच्छा खासा नाॅलेज होना बेहद आवश्यक होता है । काफ़ी सारे इलाके ऐसे भी है जहां एक बेहतर Translator का होना महत्वपूर्ण होता है ।
ये बिज़नेस आप अपने घर बैठे बहुत आसानी से computer के माध्यम से शुरू कर सकते हैं । इस बिज़नेस के स्टार्टिंग में आप कम कार्य हाथ में ले और आगे कुछ दिनों के बाद यदि आपका प्रभुत्व में वृद्धि होता है तो आप अपने कार्य को बढ़ा ले और अच्छा खासा पैसा कमाए ।
यहाँ भी पढ़े :– बिना किसी प्रशिक्षण के शुरू करें यह व्यापार, होगी जबरदस्त कमाई !
वर्चुअल एसिस्टेंट !
आज के समय में बहुत व्यक्ति ऐसे होते हैं जिनको अपने कार्य से छुट्टी नहीं मिलती और कुछ और कार्य करने के लिए उन्हें एक Assistant की जरूरत होती है । आप यहाँ एक Assistant के आधार पर उनकी कुछ कार्य में मदद करते हैं जिसके बदले में वो आप को एक तय की गई इनकम प्रदान करते हैं ।
इन कार्यो में व्यक्तियों के सवालों के जवाब देना, फ़्लाइट बुक करना, ई-मेल का जवाब देना, किसी से अपोय्ट्मेन्ट फ़िक्स करना आदि शामिल होते हैं । इस काम की शुरुआत करने के लिए भी आपको किसी प्रकार का निवेश करने की आवश्यकता नहीं होती हैं ।
SEO कंसल्टिंग !
एसईओ Consulting एक ऐसा कार्य है जिस में आपको गूगल सर्च engine के बारे में मालूम होना चाहिए । इस कार्य में किसी प्रकार का कोई इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं होती परंतु इस कार्य में नाॅलेज का होना बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि जो भी ग्राहक होगा वो इस के बारे में अवश्य जानता होगा और वो आपसे कोई भी प्रश्न पूछे तो आपको उसका जवाब सही सही देना होता है ।
यहाँ भी पढ़े :– अब किसानों को मिलने वाले है अटके हुए पैसे, इतने करोड़ किसान को मिलेगा अटका हुआ पैसा, ये है सूची
वैसे तो और भी विभिन्न प्रकार के व्यापार ऐसे है जो बगैर पूँजी लगाए शुरू किए जाते हैं । पर आज हमने आपको जिन जिन बिज़नेस आइडिया के बारे मे जानकारी दिया वो मुख्य है जो कि आज के समय में व्यक्ति देखते हैं । इन में से आप किसी भी बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं आशा करता हूँ कि आप सफ़ल ही हो ।
यहाँ भी पढ़े :– चायपत्ती बैग बनाने का व्यापार शुरू करें, कम लागत में होगा ढेर सारा मुनाफा !
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |