आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से ऐसे बिजनेस प्लान की जानकारी देने वाले हैं जो गर्मियों के सीजन में आपकी परेशानी को दूर करके आपके माइंड और पौकेट को ठंडक पहुंचाएंगे । हमारे कहने का तात्पर्य यह है की आप इन व्यापार की शुरुआत कर के गर्मियों में लाभ ही लाभ प्राप्त कर सकते हैं । ये है गर्मियों के सीजन में शुरुआत किए जाने वाले कूल कूल व्यापार की योजना ।
यहाँ भी पढ़े :– ऐसे चालू करें अनाज का व्यवसाय, कमा सकते है अच्छा पैसा !
Summer Business Idea
कूलर का व्यापार :-
इस मौसम में आप ऐसे व्यवसाय करने की योजना बना रहे हैं जो आपको जल्द ही रिटर्न प्रदान करने लगे । तो आप यदि कूलर का व्यापार की शुरुआत करते हैं तो ये आपके लिए काफ़ी फ़ायदेमंद साबित हो सकते हैं । आप चाहें तो रूम कूलर निर्माण करने की यूनिट लगाकर व्यापार को शुरू कर सकते हैं । जो आज भी लाभदायक है और आने वाले वक्त में भी होगा । इस व्यापार में संभावनाओं को मद्दे नजर रखते हुए सरकार की योजना में भी आपको ऋण प्राप्त हो जाएगा वो 90 फ़ीसदी तक ।
यहाँ भी पढ़े :– अगर शुरू करना चाहते है खुद का व्यवसाय तो अपनाएं यह ख़ास 8 नियम !
पहला स्टेप :-
बिजनेस की शुरुआत करने के लिए सर्वप्रथम एक पेपर काम कर ले । कि आपकी कितनी पूंजी लगेगा, आपको इस व्यापार में कितना खर्च करना पड़ेगा, सरकार की ओर से प्राप्त होने वाला ऋण के लिए कैसे आवेदन करे और कितने व्यक्तियों की आवश्यकता होती हैं । फ़िर आप यूनिक डालने के लिए लोकेशन का चयन कर ले ।
दूसरा स्टेप :-
उसके बाद आप एक ढाँचा रेडी कर ले कि आप कितने कूलर का निर्माण करेंगे, उसमें कितना लागत आ सकता है, कितने व्यक्तियों की आवश्यकता होगी । उसके बाद आप मुद्रा योजना, या पीएम रोजगार स्कीम के अंतर्गत ऋण के लिए आवेदन करे । मान लिए कि आप कैपिटल पर 1.5 लाख रुपए और Working Capital पर 3 लाख रुपए के पूंजी का अंदाजा लगाते हैं ।
तब आपके व्यवसाय की Cost 4 लाख 50 हजार रुपए होगा । इसमे आप लोगों को 90 प्रतिशत ऋण मुद्रा योजना या पीएम रोजगार स्कीम के अंतर्गत सरकार द्वारा प्राप्त हो जाएगी । फ़िर आप बाजार से कूलर निर्माण करने के कच्चे सामग्री की खरीददारी स्टार्ट कर सकते हैं ।
यहाँ भी पढ़े :– छोटे गांव में चालू करें यह व्यवसाय, नहीं होगी ज्यादा खर्च, मिलेगा अधिक लाभ !
अनुमानित इनकम :-
इस व्यापार में आप जितना जल्दी कूलर निर्माण करेंगे उतना ही जल्दी उन्हें बाजार में लाया जा सकता है । जिससे आपको जल्दी प्रोफ़िट होगा और आगे के कच्चे माल का प्रबंध भी हो जाएगा । इस व्यापार मे आपको स्टार्टिंग के दौरान महीने की 50 हजार रुपए से 150,000 के इनकम प्राप्त हो सकता है ।
कैप और चश्मे का व्यापार :-
गर्मियों के दिनों में हम अक्सर लोगो को कैप लगाए देखते हैं । गर्मियों के सीजन में चश्मो और कैप की डिमांड बहुत अधिक बढ़ जाता है । यदि आप भी गर्मियो के दिनों में चश्मे और कैप के व्यवसाय की शुरुआत करते हैं तो आपके लिए काफ़ी मुनाफ़े वाला व्यापार साबित हो सकता है।
पहला स्टेप :-
आप मार्केट से थोक में तरह तरह टाइप के चश्मे थोक मार्केट से खरीदारी कर ले और रही बात कैप की तो कैप के लिए या तो आप raw material लेकर कारीगर की मदद से बनवा सकते हैं । या फिर मार्केट से डिजाइनर टोपी थोक मे प्राप्त कर सकते हैं ।
यहाँ भी पढ़े :– Zomato के साथ चालू करें अपना व्यवसाय, होगी महीने में 60 हजार रुपए की कमाई
लागत और अनुमानित इनकम :-
यदि आप टोपी और चश्मे के व्यवसाय की शुरुआत करते हैं तो आपको Starting में 15 से 20 हजार रुपए तक की पूँजी लगानी होती है । इनकम की बात करें तो आप हर माह कम से कम 10 से 18 हजार रुपए तक का इनकम प्राप्त कर सकते हैं ।
यहाँ भी पढ़े :– बिना किसी प्रशिक्षण के शुरू करें यह व्यापार, होगी जबरदस्त कमाई !
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |