यदि आपने डीजे व्यापार को शुरू करने से पहले उसके बारे में कागजी आधार पर प्लानिंग-प्लॉटिंग नहीं किया है या फिर आपको उसका तजुर्बा नहीं है तो ये सब कमी के वजह से आपको इस बिजनेस में हानि का भी सामना करना पड़ सकता है ।
यहाँ भी पढ़े :– इस सीजन शुरू करें यह मुनाफे वाले व्यवसाय ! सीजन भर में बन जाएंगे लखपति !
Dj Sound Business Idea 2021
इसलिए आप इस बात का विशेष ध्यान रखें कि यदि आप किसी बिजनेस को शुरू कर रहे हैं तो उसके बारे में प्लानिंग-प्लॉटिंग जरूर कर ले और एक स्टेप के साथ ही बिजनेस में आपको आगे बढ़ना चाहिए । तभी आप किसी भी बिजनेस में सक्सेस पा सकते हैं । परंतु जो सबसे पहले चीज डीजे व्यापार शुरू करने के लिए जरूरी है, वो है आपका इस बिजनेस में एक्सपिरिएंस तो आइए सबसे पहले हम यहीं से शुरू करें ।
यहाँ भी पढ़े :– कम लागत में चालू करें यह टॉप व्यवसाय, होगी अच्छी कमाई !
एक्सपीरिएंस ले :-
Experience किसी भी चीज में महत्वपूर्ण इसलिए होता है क्योंकि वह इस लाइन में आगे बढ़ने और भविष्य बनाने के लिए आपका माइंड सेट रेडी करता है । डीजे व्यापार शुरू करने के लिए सर्वप्रथम आपको एक्सपीरिएंस लेना पड़ेगा ।
इसके लिए किसी जानकार डीजे के साथ आपको उसके असिस्टेंट या फिर उसके सहायक के आधार पर काम करना होगा या फिर आप चाहें तो किसी छोटे मोटे Party में DJ का काम कर सकते हैं । इससे आपको इस व्यापार को बारीकियो का जानकारी होगी और इसके अलावा होने वाली मिस्टेक से सबक लेकर उसको सही कर सकते हैं ।
जरूरी मशीनों की खरीदारी!
डीजे व्यापार शुरू करने के लिए प्रमुख रूप से आपको Laptop, DJ मिक्सर, CD प्लेयर, चैनल मिस्कर, माइक्रोफ़ोन, चैनल मिस्कर, DJ लाइट, music tune, एम्लीफ़ायर, DJ dance floor, DJ turtable, sound सिस्टम इत्यादि की आवश्यकता होती है । इन सभी सामानो को आप किसी बेहतर local बाजार से तीन चार डीजे equipment supplier से इनके कीमत लेने चाहिए और फ़िर उसके बाद अपने पूंजी व उनकी आवश्यकताओं को मद्दे नजर रखते हुए उनका चुनाव करना चाहिए ।
यहाँ भी पढ़े :– घर बैठे पता करे आपके आस-पास आधार सेण्टर कहाँ है, यह है Aadhar Center पता करने का तरीका !
आप स्टार्टिंग में चाहें तो आहूजा के सामान इस्तेमाल कर सकते हैं । इसकी कीमत भी काफ़ी कम होती हैं और इसकी sound क्वालिटी भी बेहतर होती है । आज के समय में online बाजार की दुनिया में भी आपको बड़े से बड़े प्रोडक्ट मिल जाते हैं । मगर इसके जगह आपको स्थानीय बाजार पर अधिक निर्भर रहना चाहिए । यदि आप इस व्यापार की शुरुआत करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आप 2 से 3 लाख के लागत के साथ सरलता से शुरू कर सकते हैं ।
डीजे व्यापार की डिमांड !
वर्तमान समय में किसी के घर में यदि विवाह समारोह हो या फिर किसी सेमिनार की party वार्टी में DJ का होना तो निश्चित होता है । डीजे अभी के समय में हर घर के छोटी मोटी पार्टियों से लेकर बड़े बड़े ऑफ़िशयल फंक्शन की डिमांड बन चूकी है । गुजरे कुछ वर्षों में कुछ Service ऐसे रहे हैं जिनकी डिमांड पहले के मुकाबले काफ़ी अधिक बढ़ी है । DJ service भी इन सब में एक है ।
यहाँ भी पढ़े :– शुरू करें गर्मियों के दिन में यह व्यवसाय, होते रहेगी अच्छी इनकम !
कुछ वर्षों पहले तक DJ service की डिमांड कुछ शहरी क्षेत्रों तह ही सीमित थी । परंतु वर्तमान समय में ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों तक व्यक्ति DJ को बुलाना सबसे जरूरी कार्य समझते हैं । उम्मीद है कि मैंने इस पोस्ट में आपके लिए सारी डिटेल्स उपलब्ध करवा दी है ।
यहाँ भी पढ़े :– ऐसे चालू करें अनाज का व्यवसाय, कमा सकते है अच्छा पैसा !
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |