अभी के समय में पूरी दुनिया के साथ ही साथ हमारे देश इंडिया में भी कोरोना वायरस जैसे महामारी से पीड़ित होने के वजह से सभी लोगों के रोज़गार-कारोबार व जीवन गुज़ारने के लिए काम-काज पर ज्यादातर बुरा व गहरा प्रभाव पड़ा है, ये हम सब बखूबी जानते हैं । परंतु Monsoon के दिन आने से और हमारे देश के राज्य सरकार व केंद्र सरकार की तालाबंदी में दी गई ढिलाई को देखा जाए तो मानसून के सीजन ने एक नए व बेहतर मौके के जैसे हमारे देश में दस्तक दी है ।
यहाँ भी पढ़े :– अब छोटी लागत में चालू कर सकते है डीजे साउंड का व्यवसाय, होगी अच्छी कमाई !
Upcoming Monsoon Business Idea 2021
मानसून के सीजन में यदि आप किसी व्यवसाय की शुरुआत करना चाहते हैं तो इस मौसम में आपके पास कई व्यापार करने के विकल्प प्राप्त हो जाता है । जैसे कि :- छाते व रेनकोट का बिज़नेस, आम का बिज़नेस, वाटर प्रूफ़ बैग आदि जैसे बिज़नेस की शुरुआत कर अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं । बिज़नेस को शुरू करने वाले लोगों को बिज़नेस के बारे में हर डिटेल्स के बारे में मालूम अवश्य होना चाहिए ।
यहाँ भी पढ़े :– इस सीजन शुरू करें यह मुनाफे वाले व्यवसाय ! सीजन भर में बन जाएंगे लखपति !
आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से मानसून के सीजन में शुरू किए जाने वाले बिज़नेस के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, यदि आप भी मानसून के सीजन में इन बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं और इसके बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो हमारे लेख को अंतिम तक ज़रूर पढ़े ।
आम का बिजनेस :-
अगर आपने आम के बिज़नेस की शुरुआत करने के बारे में सोचा है तो सबसे पहले आपको आम की सभी वैराइटियो के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है । आम के कई सारे वैराईटी होते हैं और उनके गुणवत्ता व टेस्ट भी बिल्कुल अलग अलग होते हैं और अलग अलग राज्य के लोगों को अलग अलग वैराईटी के आम पसंद होते हैं ।
उदाहरण के तौर जैसे उत्तर प्रदेश का दशहरी आम, गुजरात का केसर आम, महाराष्ट्र का हापुस आम, तमिलनाडु व आंध्र प्रदेश का नीलम आम आदि वैराइटी के आम पाए जाते हैं । इसके साथ ही आपको यह भी जानकारी होना आवश्यक है कि जहां आप आम की बिक्री कर रहे हो, वहां किस किस क्षेत्रों के निवासी रहते है और वहाँ के निवासी किस वैराइटी के आम को अधिक पसंद करता है ।
यहाँ भी पढ़े :– कम लागत में चालू करें यह टॉप व्यवसाय, होगी अच्छी कमाई !
आपको इन सभी छोटे मोटे बातो का खास ध्यान देने की आवश्यकता होती है । इस मानसून के दिनों में यदि आप आम के बिज़नेस को पूरी तरह समझ कर शुरू करते है तो इस बिज़नेस से आपको काफी मुनाफ़ा प्राप्त हो सकता है ।
रेनकोट व छाते का बिजनेस :-
हर वर्ग के लोग चाहें तो मानसून सीजन में रेनकोट व छाते का बिज़नेस कर सकता है । यदि आप चाहें तो थोक में रेनकोट व छाते खरीद कर उसे बिक्री करने का भी बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं ।
चूँकि मानसून के दिनों में बारिश के दौर में भी व्यक्ति को काम पर या कही बाहर निकलना ही होता है ऐसे में उन्हें रेनकोट व छाते जैसे चीजों की जरूरत होती है । इसलिए इन सब चीजों की डिमांड भी काफ़ी अधिक होती है । आप आसानी से रेनकोट व छाते आदि के बिज़नेस को शुरू कर अच्छा खासा प्रोफ़िट कमा सकते है ।
यहाँ भी पढ़े :– शुरू करें गर्मियों के दिन में यह व्यवसाय, होते रहेगी अच्छी इनकम !
वाटर प्रूफ़ बैग का व्यापार :-
इन सीजन में सबसे अधिक मांग में रहने वाला वाटर प्रूफ़ बैग का बिज़नेस भी आता है । बारिश के दिनों में हर पैरेन्ट्स अपने बच्चों के लिए वाटर प्रूफ़ बैग खरीदते ही है क्योंकि बच्चे थोड़े सरारती होते हैं । इस बिज़नेस को भी यदि आप शुरू करते है तो खूब पैसा कमा सकते हैं ।
यहाँ भी पढ़े :– अगर शुरू करना चाहते है खुद का व्यवसाय तो अपनाएं यह ख़ास 8 नियम !
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |