Jio कंपनी ने अपने यूजर्स को एक बेहतर सर्विस उपलब्ध कराई है, जिसके माध्यम से ग्राहक घर बैठे ही पैसा कमा सकता हैं। आइये जानते है, इस सर्विस के बारे में !
Jio POS Lite
Table of Contents
Jio POS Lite – ऐसे बहोत से Apps है, जिनके जरिये घर बैठे पैसे कमाये जा सकते है। घर बैठे आप कई तरह से पैसे कमा सकते है। उसमे से एक तरीका Jio POS Lite है। इस एप्प की मदद से भी आप मोबाइल से काम कर के पैसे कमा सकते है। आइये डिटेल्स में इस मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में जानते है।
Jio POS Lite क्या है –
इस ऐप्प को हम पैसा कमाने का माध्यम कह सकते है। इस App को Reliance Jio कंपनी ने पिछले वर्ष लॉन्च किया था। इस ऐप्प को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। आपको बता दें, कि Jio POS Lite एक रिचार्ज ऐप है, जिसके माध्यम से आप अपना और दूसरों का रिचार्ज कर सकते हैं। दूसरे का रिचार्ज करने पर आपको 4 फीसदी कमीशन मिलता है। अगर आपने किसी दूसरे का 200 रुपये का रिचार्ज किया है, तो आपको 8 रूपये का कमीशन मिल जाएगा। और इस में आप को Festival पर कई प्रकार के कैशबैक भी मिलते है।
Jio POS Lite से घर बैठे पैसे कैसे कमाये –
सबसे पहले आप Jio POS Lite ऐप को डाउनलोड कर ले। और डाउनलोड करने के बाद यह आपसे कुछ परमिशन मांगेंगा, आप उन परमिशन को दे दे और ऐप में Sign Up या Login कर ले। Sign Up या Login करने के बाद आप इस App के वाइलट में पैसे Add कर ले और उस पैसे से ऐप के जरिये दूसरे का रिचार्ज करे।
रिचार्ज करने पर आपको हर रिचार्ज पर 4% कमीशन दिया जाता है। अगर आप किसी का 200 रुपये का रिचार्ज करते है, तो आपको 8 रू का कमीशन मिल जाएगा। तो इस तरह आप ज्यादा से ज्यादा रिचार्ज कर के इस एप्प के जरिये अधिक मात्रा में पैसे कमा सकते है।
Join Our Community –
यह भी देखे –