यदि आप Interior Designer के व्यापार की शुरुआत कैसे करें इस बारे में डिटेल्स प्राप्त करना चाहते हैं, तो ये पोस्ट आपके लिए ही मैने बनाई है । क्योंकि आज आपको हम अपने लेख के माध्यम से इस पोस्ट में बिलकुल आसान शब्दों में यह जानकारी देने वाले हैं कि आप किस प्रकार से अपने इंटीरियर डिज़ाइनिंग का व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं । तो आइए जानते हैं इसके बारे में ।
यहाँ भी पढ़े :– लॉक डाउन के बाद शुरू करें यह व्यवसाय
Interior Designer Business Idea
इंटीरियर डिजाइन :-
आज के समय में सभी लोग अपनी Property को बहुत बेहतरीन के साथ डिज़ाइन करना चाहते हैं । जिसकी वजह से अब Interior Design का डिमान्ड काफ़ी बढ़ गया है । यदि आप में यह टैलेंट है कि आप किसी व्यक्ति के होम को बहुत बेहतरीन के साथ डिज़ाइन कर सकते हैं तो यह व्यापार आपके लिए काफी लाभदायक होने वाला है ।
यहाँ भी पढ़े :– आने वाले मानसून सीजन में चालू करें यह व्यवसाय, होगी तगड़ी कमाई !
अनुभव और शिक्षा :-
आप में Interior Design करने का हुनर है यह तो बहुत अच्छी बात है परंतु इसके साथ ही साथ Interior Designing में एक बेहतर स्तर की अनुभव और शिक्षा भी काफ़ी जरूरी है तभी आप इस व्यापार में कामयाब हो सकेंगे ।
इस व्यापार की शुरुआत करने से पहले आपको Interior Design का कोर्स करना पड़ेगा इस कोर्स में आपको-
- कलर्स स्कीम का कोर्स करना पड़ेगा ।
- क्लाइंट्स को कैसे डील करना है इसका कोर्स करना ।
- कलर थ्योरी ।
- फ़र्नीचर्स को कैसे सेट करना है ये भी सिखना है ।
- डिजाइन स्टाइल ।
- इसके साथ ही और बहुत सी डिटेल्स आपको Interior Design कोर्स करते वक्त प्रदान की जाएगी । इसलिए बहुत आवश्यक है कि आप इस कोर्स को अवश्य कर ले । ऐसा इसलिए क्योंकि आपके स्टाफ़ को पता होने पर उन्हें अच्छा लगेगा कि आपके पास इस कार्य को करने की डिग्री भी उपलब्ध है ।
लाइसेंस भी जरूरी :-
आपको ये मालूम होना चाहिए कि आपको Interior Design का लीगल व्यापार की शुरुआत करने के लिए लाइसेंस की जरूरत होगी । बगैर लाइसेंस के बिज़नेस की शुरुआत करने से आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है । इसके अलावा हो सकता है कि आपको व्यापार बंद करने के ऑर्डर मिल जाए । इसलिए यदि आप Interior Design के बिज़नेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो उससे पहले आपको लाइसेंस ज़रूर लेना होगा ।
यहाँ भी पढ़े :– अब छोटी लागत में चालू कर सकते है डीजे साउंड का व्यवसाय,
टैक्स पंजीकरण और बैंक अकाउंट !
जब आप अपने व्यवसाय की शुरुआत करने से पहले लाइसेंस प्राप्त कर लेते हैं तो उसके बाद आपको टैक्स पंजीकरण और बैंक अकाउंट की जरूरत होती है । उसके लिए आपको कई क्षेत्रों एवं संघीय टेक्सेस के लिए पंजीकरण करवाने होते हैं । आपको अपने व्यवसाय के लिए एल अलग से व्यापार अकाउंट भी खोलवाने की जरूरत पड़ती है ।
ताकि आपको व्यापार से जुड़ी सभी लेन देन को समझना सरल हो । व्यापार का अलग अकाउंट रखने से आपको एक लाभ यह भी प्राप्त होगा कि जब आप साल के लास्ट में टैक्स फ़ाइल करने होंगे तो आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी ।
निवेश :-
किसी भी व्यवसाय की शुरुआत करने के लिए निवेश करना ही होता है । इसी प्रकार Interior Design के व्यापार की शुरुआत करने के लिए भी आपको स्टार्टिंग में निवेश तो करने ही होते है । इसका निवेश इस बात पर डिपेंड करता है कि आप घर पर विभाग खोल रहे हो या आप कही स्टोर भाड़ा पर ले रहे है ।
यहाँ भी पढ़े :– इस सीजन शुरू करें यह मुनाफे वाले व्यवसाय ! सीजन भर में बन जाएंगे लखपति !
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |