आज के जमाने में ऐसी स्थिति है कि लोग अपने Fixed सैलरी से घर तो चला लेते है । लेकिन वो अपने जरुरत या फिर शौक को पूरा नहीं कर पाते है, यही कारण है कि लगभग आदमी पार्ट टाइम बिजनेस चालू करने की सोचते है । हालांकि, काफी संख्या में छात्र भी है जो अपने पर्सनल खर्च के लिए पार्ट टाइम कार्य करना चाहते हैं । आज मैं इस लेख के माध्यम से स्टूडेंट के लिए कुछ पार्ट टाइम बिजनेस प्लान की जानकारी प्रदान करने वाला हूं, जिससे वो अच्छा इनकम जेनरेट कर सकते है । तो इस लेख को पूरा पढ़ें ।
यहाँ भी पढ़े :– रियल एस्टेट का व्यवसाय चालू करें और कमाएं अच्छा प्रॉफिट, ये है पूरी विधि !
Best Student Business Idea 2021
कंप्यूटर क्लासेज का व्यवसाय :-
यदि आपको कंप्यूटर से संबंधित ज्ञान एवं इंटरेस्ट है तो आप पार्ट टाइम व्यवसाय के रूप में कंप्यूटर क्लासेज ओपन कर सकते है । आपको इस व्यवसाय को ओपन करने में कुछ राशि इन्वेस्ट करनी होगी, क्योंकि आप छात्रों को केवल theory नहीं पढ़ा सकते है, आपको साथ में प्रेक्टिकल भी करवाना पड़ेगा । इसके लिए आपको कुछ कंप्यूटर Purchase करने पड़ेंगे, जिसमें आपको थोड़ा बहुत पैसा खर्च करना पड़ेगा । अगर आपका क्लास अच्छा चलने लगा तो आप इस व्यापार से अच्छा इनकम प्राप्त कर सकते है ।
यहाँ भी पढ़े :– अगर जिओ यूज करते है तो हो जाएं सतर्क, ना करें यह भूल, जिओ की भारी चेतावनी !
ऑनलाइन रिसर्चर का कार्य :-
वर्तमान समय में डिजिटल वर्क के कारण कई सारे ऐसे कार्य मौजूद है जिससे इनकम प्राप्त करने में किसी तरह की कठिनाई नहीं होगी । अगर देखा जाए तो कई ऐसे स्टूडेंट है जिनको रिसर्च करने में काफी इंटरेस्ट होता है, अगर आप भी ऐसे कार्यों में इंटरेस्ट रखते है तो आप ऑनलाइन रिसर्चर का कार्य कर सकते है ।
डांस क्लासेज का कार्य :-
पार्ट टाइम व्यवसाय में डांस क्लासेज का व्यवसाय भी अच्छा ऑप्शन है । क्योंकि, आज के जमाने हर माता पिता चाहते की उनके बेटे या फिर बेटी को सभी तरह का कार्य है जिससे वो आगे चलकर किसी एक कार्य को करके सफलता प्राप्त कर सकें । इसीलिए काफी सारे ऐसे माता पिता है जो अपने बच्चों को डांस क्लासेज भेजते है, ताकि वो डांस अच्छे से सीख सकें और अपना कैरियर डांस के जरिए बना सकें । अगर आप चाहें तो डांस क्लासेज का व्यवसाय चालू कर सकते है और प्रॉफिट कमाना चालू कर सकते है ।
यहाँ भी पढ़े :– घर पर रहकर पैसे कमाना चाहते हैं , तो इन तरीके से कर सकते हैं कमाई !
Logo Design का व्यवसाय :-
अगर आपको ये जानकारी नहीं है कि आप Logo Design करके भी अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है तो आप सही जगह पर आएं है । क्योंकि, मैं आपको डिटेल्स दूंगा कि आप कैसे Logo Design करके इनकम कर सकते है । अगर देखा जाए तो काफी सारी ऐसी ऑनलाइन कंपनी है, जिनको Logo Design की आवश्यकता पड़ती है । अगर आपके पास Logo Design करने का हुनर है तो आप इस कार्य को काफी आसानी से कर सकते है, कंपनी Logo के बदले आपको अच्छा खासा पैसा प्रदान कर सकती है ।
यहाँ भी पढ़े :– चालू करें इंटीरियर डिजाइनर का व्यवसाय और कमाएं महीने का हजारों रुपए,
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |